Yuva Aajeevika Yojana FOR HIMACHAL PRADESH 2021-2022

Yuva Aajeevika Yojana FOR HIMACHAL PRADESH 

भारत सरकार दवारा Yuva Aajeevika Yojana स्कीम हिमाचल सरकार के लिए चलाइ गई है । इस स्कीम में राज्य  के सभी युवायों को नौकरी देने का प्रसताव दिया गया है। जिसमें सभी लोग को नौकरी दी जाएगी। जय राम सरकार ने इस स्कीमें में लोगों को लोन देगी . जिसकी व् जह से लोग इसका लाभ ले पायेगें। हर वर्ग के लोग इस स्कीम में इसका लाभ ले सकते है। जिससे बेरोज़ग़ारी का समाधान होगा .

हिमाचल सरकार दवरा यह किसी आजीविका से कम नहीं है। देश में अधिक बेरोज़गारी को काम करने के लिए इस स्कीम को चलाया गया है। जो भी +2 या ग्रेजुएशन कर चुके है। उन लोगों के लिए यह स्कीम लाभदायक हो। प्रदेश सरकार अपने राज्य मे युवाओ को रोजगार देने और उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसे चलाया है . इस योजना की घोशना सरकार ने 9 जुलाई 2018 को की थी , लेकिन इस 2021 तक इसका लाभ दिया जाएगा

हिमाचल प्रदेश युवा आजीविका योजना के लाभ 2021

1 Yuva Aajeevika Yojana  में राज्य के सभी बेरोज़ग़ार लोगों और युवाओ को अपना खुद का बिजनेस कर सकते  है।

2 जो पेसो की कमी होने से वे बिजनेस कर नहीं कर पाये । इस योजना से बेरोजगार युवाओ को       स्वरोजगार मिल सकेगा

3 एप्लिकेंट को इस स्कीम में सरकार दवरा 30 लाख रुपए तक का लोन दिया जायेगा, जिससे     वोह अपना अपना बिजनेस स्टार्ट कर सक।

4 इस  योजना के तहत सरकार 30 लाख रुपए तक के लोन पर 5% ब्याज सब्सिडी भी देती है

5 एप्लिकेंट बैंक से भी लोन ले सकता है।

6 अगर कोई युवा  किसी  बिजनेस और वह सरकारी भूमि पर अपना बिजनेस करता है तो उसे

7 इस जमीन के लिए स्टांप ड्यूटी 6% ना देकर के 3% देनी होती है .

Yuva Aajeevika Yojana

Yuva Aajeevika Yojana हिमाचल प्रदेश  दस्तावेस।

1 एप्लिकेंट का नाम

2 आवस प्रमाण

3 आयु प्रमाण पत्र

4 आधार कार्ड

5 मोबाइल नंबर

6 पासपोर्ट सज़ा फोटो

7 बेरोज़ग़ारी का प्रमाण पत्र।

Click here: https://www.yojanaschemes.in/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%af/

हिमाचल प्रदेश युवा आजीविका हाइलाइट्स

   योजना का नाम       हिमाचल प्र देश युवा आ जीविका योजना
    स्कीम चलाइ गइ  Jai Ram Thakur
      राज्य       Himachal Pradesh
      उद्श्ये         बे रोज़ गा र युवा को नौकरी
      योजना की घोशणा     9 july 2018 –  12 december  2021
      ब ज ट की मंज़ूरी      750 करोड
  official Website     http://himachalpr.gov.in/

Yuva Aajeevika Yojana के उदेश्ये .

जो भी युवक अपना कोइ अपना कारोवार करना चाहते है , वोह इसका लाभ ले सकते हैं । इसमें लोग अपनी लकड़ी का , हार्डवेयर , रेस्टुरेंट , वालों की कटाइ ,करयाने की दुकान, डेरी प्रोडक्ट्स , गारमेंट्स की दुकान, खेती का काम ,आदि। किसी भी काम को चलाने के लिए सरकार 30 लाख रुपये दिए जाएगें। अगर आपको जमीन की दिकत हो तो इस स्कीम इसका लाभ भी आपको दिया जायेगा। सरकार lease se लोग इस स्कीम लाभ दिया zayege.

हिमाचल प्रदेश युवा आजीविका पत्रिका .

1  इस स्कीम में अप्लाई करने वाला हिमाचल का होना चाहिए ।

2  एप्लिकेंट की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

3  बेरोज़गारी का सर्टिफिकेट होना ज़रुरी है।

4  सभी वर्ग के लोग इस स्कीम में अप्लाई कर सकते है।

5 राज्य सरकार दवरा 3 साल तक 30 लाख रुपया दिया जाएगा और साथ में 5 % लीज पर दिया     जाएगा .

6  जो लोग बिना नौकरी कहै वोह ही इस स्कीम में लाभ ले सकते है .

7 सभी वर्ग इस स्कीम में अप्लाई कर सकते है .

8  इस योजना के तहत किसी भी जाती या धर्म का व्यक्ति आवेदन कर सकता है .

9  जो भी युवा वर्ग के लोग इस स्कीम में आवेदन कर सकते है .

10 अगर कोई एसा युवा जो इस योजना के तहत लोन लेकर अपना बिजनेस करते है

11 बेरोजगारी खत्म तो होती ही है साथ मे वो प्रदेश के अन्य लोगो को भी रोजगार देगा .

12 Yuva Aajeevika Yojana  के तहत कोई भी व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करने के लिए        किसी भी बैंक से लोन ले सकता है .

 हिमाचल प्रदेश युवा आजीविका योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन .

इसमें अप्लाई करने के लिए सरकार दवरा लोगों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी नोटिफिकेशन में दिए हुए लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। आपको ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा , इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक क रना हो गा इसमें आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड को बनाना होगा। इसे बनाने के बाद आप लोग नई पेज को ओपन करो। इसमें इनफार्मेशन को भरो जैसे की नाम , पता , अड्रेस , मोबाइल नंबर ,आदि भरो। इसे भरने के बाद इसे सेव करो। अगर कोई चेंजिंग क रना हो तो एडिट बटन पर क्लिक करो। बाद में आपको यह सभी जानकारी भरके लोग इसका फॉर्म डाउन लोड क र के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको मोबाइल पर इसका मैसेज भी आयेगा। जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ ले सकते है।

अंत में आपको यह बतना चाहता हुए की मेरे द व रा दी गई जान करि आपलोगों के लिए लाभ दा यक होगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *