उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस योजना|| Apply ऑनलाइन(2020-21)
#उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस# लाइसेंस के आवेदन का उद्देश्य#ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार#लाइसेंस आवेदन के दस्तावेज़# वाहन ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा#लाइसेंस बनवाने के लिए फीस#ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट#लाइसेंस रिन्यू करने की प्रक्रिया#डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्तर कने की प्रक्रिया#लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करें# फॉर्म डाउनलोड करने की प्रकरिया#
Table of Contents
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस.
भारत सरकार दवाराउत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस स्कीम चलाई गई है. उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा चलाई है. जिससे लोग ड्राइविंग लाइसेंस स्कीम आसान तरीके से बनवा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस, दोस्तों जैसे की आप लोग जानते है, की दो पॅहिया और चार पॅहिया चलाने के लिए लोगों को लाइसेंस की जरुरत होती है, कम उम्र के लोगों के लिए गाडी चलाना यह कानूनी अपराध है, लाइसेंस बनबाने के लिए पहले ट्राइयल ओर टेस्ट लिया ज़ाता है .
आवेदक ड्राइविंग के टेस्ट में पास हो ज़ाता है, तो लाइसेंस बनता है, नहीं तो खारिज कर दिया ज़ाता है. सरकार ने इस के लिए कानून बनाये हैं . ज़ो सभी प्रकार की जनता पर लागू हैं , इस योजना में विकलांग लोगों के लिए सरकार द्वरा स्कीम चलाई गई है, जिसमें उन लोगों के लिए ड्राइविंग की स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी .
इस ट्रेनिंग के बाद विकलांग लोगों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है, बाद में लाइसेंस बनाया जायेगा ,पहले लोगों को लाइसेंस वनवाने के लिए सरकरी दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे परन्तु अब ऑनलाइन वेबसाइट पर अप्लाइ कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताना चाहता हूँ, की हाउ तो अप्लाइ ओंनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस.
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का उद्देश्य .
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस लोगों को हर प्रकार की सुभिधा प्रदान करना है . यह गाइड्लाइन्स केन्द्र सरकार ने हर राज्य को दी हैं .
लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल से यह काम आसान हो ज़ायेगा ,जिससे लोगों को कम परेशानी होगी इससे लोगों का समय और पैसे की बचत होगी |
लर्नर लाइसेंस की अब़धी 6 महीने होती है , इस समय Applicant ड्राइविंग सीखता है |
इस समय Applicant ड्राइविंग सीख्ता है, बाद में उसका ड्राइविंग टेस्ट होता है ,टेस्ट में अगर आवेदक पास हो तो लाइसेन्स बनता है , नहीं तो लर्निंग लाइसेंस ही रहता है |
हमारे देश में सबसे पहले लर्नर लाइसेन्स बनाया जाता है ताकि लोग ड्राइविंग सीख सखे ओर अच्छी ड्राइविंग से लिए पक्का लाइसेन्स बनबा सके .
ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक को अनुमति देता है, कि वह वाहन चलाने के योग्य है . तभी ये मिलता है | आगर आप योग्य हैं, तो आप अप्लाइ कर सकते हो | इसका प्रयोग लोग Identity कार्ड के लिए भी करते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार .
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है नीचे दिए हुए है |
1 लर्निंग लाइसेंस |
2 स्थायी लाइसेंस |
3 International ड्राइविंग लाइसेंस |
4 डुप्लिकेट लाइसेंस |
5 हल्के मोटर वाहन |
6 भारी मोटर वाहन |
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के दस्तावेज़ .
1 आवेदक भारतीय होना चाहिए .
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो .
3 मोबाइल नंबर .
4 जन्म प्रमाण पत्र .
5 10 की मार्कशीट .
6 वोटर आई डी कार्.
7 राशन कार्ड .
8 बिजली का बिल .
9 आधार कार्ड .
9 पानी का बिल .
10 पेन कार्ड .
11 वोटर आइ डी कार्ड .
वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा.
1 दो पहिया वाहन (मोटर साइकिल/ स्कूटी/ स्कूटर इत्यादि).
2 फोर व्हीलर वाहन (कार/ बस/ ट्रक/ टेंपो इत्यादि).
3 ऑटो रिक्शा (थ्री व्हीलर वाहन).
4 रोड रोलर ड्राइविंग लाइसेंस.
5 गुड्स कैरियर वाहन.
6 इनवेलिड कैरिज वान.
7 ई रिक्शा लाइसेंस .
8 कंस्ट्रक्शन वाहन .
9 बोरिंग वाहन .
10 ट्रैक्टर .
11 मॉटर साइकल .
12 स्कूटर .
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फीस .
1. लर्नर लाइसेंस के लिए 30 रुपये प्रतेक वर्ग के लिए .
2. स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 200 रुपये .
3. इंटरनॅशनल ड्राइविंग परमिट के लिए 500 रुपये .
4. स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने के लिए 250 रुपये .
5. प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्ट के 50 रुपये .
6. रिन्यू ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए 200+50 रुपये पेनेलटी की भरपाई हर साल
करनी होगी.
7. ड्राइविंग लाइसेन्स खो ज़ाने पर ओर न्यू वनवाने पर 1000 रुपये जुर्माना होगा |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट .
1 उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस .
2 राशन कार्ड .
3 वोटर आई डी कार्ड .
4 आधार कार्ड .
5 Life Insurance पॉलिसी की कॉपी होनी चाहिए .
6 टेलिफोन बिल ओर गैस बिल की कॉपी होना जरुरी है .
7 पासपोर्ट भी चलेगा .
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने की प्रक्रिया .
1 फर्स्ट ऑफ ऑल गो टू र. टी. ओ. कार्यालय .
2 फिर आपको अप्लिकेशन number 9 लेना होगा .
3 इसके पशचात आप फॉर्म को फिल करें ओर महत्वपूर्ण ज़ानकारी भरें .
4 इसके बाद आपको 1 सेल्फ डिक्लेरेशन फिजिकल फिटनेस फॉर्म भरना होगा .
5 आपके पास नों ट्रांसपोर्ट वेहिकल है, तो फॉर्म नो 1 तो फॉर्म नंबर 1 आ
6 इसे फॉर्म नो 9 के साथ भरें Attach करें .
7 बाद में आबेदन का शुल्क का भुगतान करना .
8 अंत में इसे र. टी. ओ ऑफीस में सब्मिट कराएँ .
Click here uptransport.upsdc.gov.in/en-us/Online-Services/Driving-License-Related-Service
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanas
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया .
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले र टि ओ ऑफीस ज़ाना होगा | अब आपको एल एल डी फॉर्म लेना होगा After then फिल हत्वपूर्ण जानकारी इन फॉर्म . आगर आपके पास ओरिजिनल है, तो उसे Attach करें, और वेरिफाइड फोटो कॉपी डीएल की Attach करनी होगी , अत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा .बाद में फॉर्म और पैसे को R. T. O. के ऑफीस में सबमिट करवाएँ .
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करें .
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाइ करने के लिए नीचे दिए गए है .
सबसे पहले सडक परिवहन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट वाली अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ .
Web Browser पर ज़ा कर वेबसाइट ओपन करो . बाद में वेब पेज ओपन करें .
वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर के अप्लाइ करें. होम पेज पर ज़ा कर जिस देश के निवासी हैं,उस पेज पर ज़ा कर अपनी स्टेट और निवासी का चयन करें .राज्य का चयन के बाद ऑनलाइन अप्लाइ का ऑप्षन आयेगा .
इसके बाद न्यू पेज पर क्लिक करने के बाद नयू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें, फिर वो ओपन हो ज़ाएगा, उसमें दी हुए ज़ानकारी को पढ़े और बाद में Continue का बटन दबाएँ .
अगले पेज पर आपको लर्निंग नबर और जन्म तिथि भरनी पडेगी . फिर ok पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Next page पर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म आपके सामने आ ज़ायेगा , लाइसेन्स फॉर्म को सही तरीके से भरें.
इसके पशचात अपने जरुरी डॉक्युमेंट्स को उपलोआड करने से पहले Cross cheak कर लें .
बाद में उपलोआड कर लें . समय का च्यान के बाद आप सीधे R T O. में ज़ाने के लिए उपलब्ध होंगें, और अपने डल परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे .
आपको ड्राइविंग लाइसेन्स का आवेदन करने के लिए ड्राइविंग ऑनलाइन फीस का भुक्तांन करना होगा . निशुलिक आबेदन करने वालों का फॉर्म सीधे R T O. के Office चला ज़ाएगा |
अंत में फॉर्म को cross cheak कर के Submit कर दें .
सभी प्रकार के फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप सडक और राजमार्ग मंत्रालय वाली वेबसाइट पर ज़ाएं . होम पेज को ओपन करें, और होम पेज पर आपको सूचना सेवाओं पर ज़ाकर अपने यूस करने वाले ऑप्षन को चूज़ करे और उसे ओपन करें . इसके .पशचात आप वेब साइट पर सभी फॉर्म को ओपन करो |
जैसे ही आपके लिंक वाला फॉर्म इसे ओपन करेंगे, सभी ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म ओपन हो ज़ाएँगे. जिस लाइसेंस के लिए आपने फॉर्म भरना है उसे डाउनलोड कर सेव करके प्रिंट निकाल लें | बाद में अप्लाइ कर लें |
अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा बताई गई ज़ानकारी लाभदायक होगी.