PM Krishi Sinchai Yojana { Online application form }

पीयेम कृषि सिंचाई योजना के मुख्य बिंदु # HIghlights of PMKSY # PM Krishi Sinchai Yojana के लिए पात्रता व दस्तावेज़ #  PM Krishi Sinchai Yojana 2021 के लाभ,उद्देश्य व विशेषताएँ # आवेदन की प्रक्रिया #

PM Krishi Sinchai Yojana

PM Krishi Sinchai Yojana का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था. इस योजना के ज़रिए किसानों को सिंचाई के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण दिए जाएगें. इन उपकरणों पर सबसिडी दी जाएगीPM Krishi Sinchai Yojana

किसान अपने खेतों की सिंचाई अच्छे तरीके से कर सकेगें. सिंचाई के नए नए साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस लेख में आपको हम इस योजना के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेगें. कृपया अंत तक लेख को पढ़ें.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के मुख्य बिंदु

1 PM Krishi Sinchai Yojana  का आरंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है,

2 कृषि के लिए सिंचाई बहुत बड़ा आधार है .

3 बड़े स्तर पर खेतों में सिंचाई करने के लिए बढ़िया उपकरण होना आती आवश्यक है .

4 PM कृषि  सिंचाई योजना के लिए केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है.

5 किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई के उपकरण भी प्रदान किए जाएगें .

6 खेतों की सिंचाई के लिए आधुनिक तरीक़ो को अपनाया जाएगा .

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana

Highlights of PMKY 2021

    योजना का नाम             PM Krishi Sinchai Yojana
    आरंभ की गई             देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
    उद्देश्य             कृषि के लिए सिंचाई के नए नए साधन दिलाना
    लाभार्थी             देश के किसान
    लॉंच की गई             वर्ष 2015
    आवेदन प्रक्रिया             ONLINE
    अफीशियल वेबसाइट             http://pmksy.gov.in/

 Krishi Sinchai Yojana 2021 के लिए दिए गए है 1705 करोड़ रुपए

PM Krishi Sinchai Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 1705 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.इसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक वर्चुयल केबिनेट की मीटिंग में 22 दिसंबर 2020 को की गई है.इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि के सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध करवाना है. मध्य प्रदेश राज्य का 682 करोड़ 40 लाख 40 हज़ार रुपये का शेयर है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों जैसे की मंडला,डीडोऱी,उमरिया,सींगोली इत्यादि को शामिल किया है .बोरवेल लगवाने के लिए सरकार ने 62135 हेक्टेयर की ज़मीन की अनुमति दे दी है.जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई की जाएगी.ताकि खेतों में बाध्या फसल की पैदावार हों. इसके द्वारा किसानों की आजीविका भी अच्छे से चल सके . किसान आत्मनिर्भर बन सके .

PM Krishi Sinchai Yojana  के लिए पात्रता

  • PM Krishi Sinchai Yojana के लिए देश के सभी वर्ग के किसान पात्र है .
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है
  • योजना के पात्रता के लिए किसान के पास किसी भी संस्थान या सहकारी समिति के लिए 7 वर्षों का Lease Agreement के तहत खेती की हो.
  • या फिर कांट्रॅक्ट फार्मिंग की पात्रता होनी चाहिए.
  • PM Krishi Sinchai Yojana के तहत सहकारी समिति ,सेल्फ़ हेल्प ग्रूप ,ट्रस्ट इत्यादि संस्थानों के सदस्य भी पात्रता के योग्य है.

UP Atmanirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana 2021-22

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के दस्तावेज़

1 किस्सानों के भूमि संबधित कागजात
2 आधार कार्ड
3 मोबाइल नंबर
4 पहचान पत्र
5 भूमि की जमाबंदी के कागजात
6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
7 बैंक पासबूक कॉपी

PM Krishi Sinchai Yojana  के उद्देश्य

1 इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को पानी उपलब्ध करवाना है
2 योजना के ज़रिए किसानों को सूखे की समस्या से निजात दिलवाना है
3 सरकार ने किसानों को उपकरणों पर 90 की सब्सिडी दिलवाने की घोषणा की है
4 इस सब्सिडी का बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार देगी
5 अर्थात 75 % की सब्सिडी केंद्र सरकार और 25% की सब्सिडी राज्य सरकार देगी.
6 किसानों को आत्मनिर्भर भी बनाना भी सरकार का ही द्देश्य है
7 किसानों को सिंचाई के लिए बोरवेल भी लगवाएगी.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की लाभ सूची

1 कृषि योग्य भूमि के लिए सिंचाई उपलब्ध करवाना है.

2 किसानों को सिंचाई के लिए नए नए उपकरण प्रदान करवाना है

3 उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करना है

4 अच्छी कृषि की पैदावार से देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छी होगीं.

5 किसानों को सिंचाई के उपकरणों पर 75% की सब्सिडी केंद्र सरकार और 25% की सब्सिडी राज्य सरकार मुहिया करवाएगी.

6 PM Krishi Sinchai Yojana का लाभ उन किसानो को दिया जाएगा जिनके पास अपनी कृषि योग्य भूमि है

7 इस योजना के द्वारा देश से पानी की कमी को पूरा किया जाएगा.

8 आधुनिक उपकरानो के प्रयोग से पानी की 45-50 % की बचत भी की जा सकेगी.

9 केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की है.

10 देश से किसानो की मृत्यु दर में भी कमी होगी.

11 किसान अपना करोवार भी खोल सकेगें

12 हमारे देश के किसान आत्मनिर्भर बनेगे और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से कर सकेगें.

13 देश से बेरोज़गारी की दर में भी कमी आएगी.

आवेदन कैसे करें ? प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

  • अधिकारिक पोर्टेल  पर आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
  • इसके अलावा पंजीकरण से संबधित जानकारी देश की राज्य सरकार के कृषि विभाग पर आवेदन ले सकती है
  • यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो .

UP Gehukharid kishan Yojana

PM Krishi Sinchai Yojana  योजना की विशेषताएँ

1 भारत का अधिकतर भाग कृषि पर निर्भर है अगर देश से भुखमरी को समाप्त करना है

2 किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा प्रदान करना है.

3 सिंचाई के लिए पानी के साधनों को विकसित करना है.

4 किसानों को सिंचाई के लिए जो भी नए उपकरण खरीद पर सब्सिडी दिलाना है .

5 अनेक सिंचाई साधन जैसे की ड्रिप सिंचाई,स्प्रिंकल सिंचाई के द्वारा खेतों को पानी देकर फसल की पैदावार को बढ़ाना है.

6 किसी भी वर्ग के किसान इस योजना का लाभ ले सकते है .

7 किसान के पास अपनी खेती योग्य भूमि होना आवश्यक है

8 जो लोग सहकारी समिति , कांट्रॅक्ट फॉर्मिंग करते है इत्यादि भी  योजना का लाभ ले सकते है .

9 किसानों को उपकरण खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी.

10  योजना के आवेदन हेतु राज्य के कृषि विभाग पर जाकर आवेदन कर सकते है .

आशा करते है कि हमारे लेख के द्वारा आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी .फिर भी यदि कोई आशंका है तो आप हेल्प लाइन नंबर पर / ई-मेल आइडी पर भी आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो .
अधिक जानकारी के लिए यन्हा क्लिक करें

अफीशियल वेबसाइट    http://pmksy.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *