विक्रम अदतया ग्रामीण पंचयात योजना 2021-2022
#विक्रम अदतया ग्रामीण 2021#प्रधानमंत्री अदतया ग्रामीण पंचयात योजना के लाभ#विक्रम अदतया ग्रामीण पंचयात के विकास के उद्देश्य#विक्रम अदतया ग्रामीण सभा की विशेष बैठकें# अदतया ग्रामीण योजना दस्तावेस #ग्राम सभा की बैठकें, विशेष बैठकें और इसेक काम करने का तरीका#ग्राम पंचायती योजना के मुख्य प्रावधान#अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये नंबर पर सम्पर्क करें#
Table of Contents
विक्रम अदतया ग्रामीण 2021
भारत सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों को लाभ प्राप्त करने के लिए विक्रम अदतया ग्रामीण चलाई है. जिसमें लोगों को पक्का मकान दिया ज़ाएगा. इस स्कीम में गरीब लोगों को राशन से लेकर पानी और बिजली और हॉस्पिटल की सुविधा दी ज़ाएगी. इस योजना में बडीया सडक बनाई ज़ाएगी.ग्राम पंचायतो की विकास योजना का उद्धेश्य ग्राम पंचायतो को सामाजिक, आर्थिक तरीके से सहायता की ज़ाएगी. जिसकी मदद से लोगों इस स्कीम में लाभ दिया ज़ाएगा. हर वर्ग के लोग इस योजना में अप्लाइ करके इस का लाभ उठा सकते हैं. यह योजना 2 अक्टूबर, 1959 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी दवारा चलाई गई है.
परंतु वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उक्त योजना में संशोधन की आवश्यकता को देखते हुए इस वर्ष में जीपीडीपी का निर्माण हेतु करवाई किया ज़ाएगा. लोगों को हर स्कीम में लोगों को साफ जल दिया ज़ाएगा. प्रधान दवारा मिलकर साफ सफाई के लिए लोगों को इसके लिए ज़ागरुक किया ज़ायेगा. जिससे लोग को साफ सफाई का ध्यान भी रखना होगा.
इस विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों तथा मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदि से संबंधित योजना को भी सम्मिलित किया जाएगा।
साथ ही बताया कि इस वर्ष में सहायता समूह किसान, बच्चे वृद्ध, की मदद की ज़ाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षकों, फैसिलेटर, फ्रंटलाइन वर्कर, जीपीएस, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, जीवीका के लिए यह स्कीम में बेरोज़गारो को प्रशिक्षण दिया ज़ाएगा. लोग इस स्कीम में लोग अपनी रोज़ी रोटी भी कमा सकते हैं.
प्रधानमंत्री अदतया ग्रामीण पंचयात योजना के लाभ .
विक्रम अदतया ग्रामीण में गरीब लोगों को घर बनाएँ ज़ाएगें. इसमें मैदानी क्षेत्रो में मकान निर्माण का निर्माण 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) और पहाड़ी क्षेत्रो में 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की आर्थिक सहायता से मकान बनाया ज़ाएगा. लोगों को पानी की सुविधा दी ज़ाएगीं. बडीया सडक हो और बसो की सुविधा दी ज़ाएगी. विजली की अच्छी सुविधा दी ज़ाएगी.
ग्राम पंचयात में लोगों को हर काम बराबर दर्ज़ा देना है. हर समुदाय के खातिर सही निरणे लेना. विकास के कामों में लाभ पहुचाना और डेवेल्पोमेंट करवाना .सभी को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करना. राशन की सारी सुविधा लोगों तक पछूचाना . जिससे लोग अपना जीवन यापन कर सके.
आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं (जीपीडीपी) तैयार की जाएँ।ग्राम, इस स्कीम में सरकार दवारा पंचयात के प्रधान को पैसे दिए ज़ाए हैं. जिसकी मदद से ग्राम की सूरत बदली ज़ा सकती है . सरकार दवारा 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कर्मचारियों एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों के लिए दो चरणों में प्रशिक्षणों का संचालन किया ज़ायेगा. ग्रामीण विकास के राज्य संस्थानों में लोगों की हिसेदारी दी ज़ाएगी. पहले चरण में 13 से 25 अगस्त, 2020 में प्रशिक्ष्ण में 11,687 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित दिया ज़ाएगा. जिससे देश के जीडीपी में भी बडीया Result मिलेगा.
विक्रम अदतया ग्रामीण पंचयात के विकास के उद्देश्य .
1 वातावरण का निर्माण. सही तरीके से करना
2 बडीया विजली, पानी और सडक का निर्माण करना
3 ग्राम और शहर में सभी प्रकार की सुविधा का प्रबँध करना.
4 गरीब की सही तरीके से राशन के साथ बाकी सुविधा देना .
5 बेरोज़गारों को तकनीकी शिक्षा का काम सीखाना.
6 जिससे लोग अपना रोज़गार से पैसे कमा सकें.
7 पशु को बडीया आहार देना.
8 बीमार लोगों को बडीया हॉस्पिटल तक पहूचाना.
विक्रम अदतया ग्रामीण सभा की विशेष बैठकें.
1 इस योजना में सरपच के दवारा सामान्य बैठकें बुलाई ज़ाति हैं.
2 लोगों की जमीन के मसले कोई भी परेशनी हो उसे सुलजाया ज़ाएगा.
3 ग्राम की बैठक में सभी पंचों, ग्राम सचिव, खण्ड विकास व पंचायत अधिकारी, शिक्षा अधिकारी का मौजूद होना जरुरी है.
4 जमीन का मामला हो या किसी भी प्रकार का क़र्ज़ हो उसको भी निपटाया ज़ाएगा .
5 ग्राम पंचायतें में प्रधान दवारा ग्राम की विभिन्न समितियों के माध्यम से गाँव में विकास कामों को किया ज़ाएगा.
6 जैसे की नियोजन एवं विकास समिति, निर्माण एवं कार्य समिति, शिक्षा समिति, जल प्रबंधन आदि विभाग में किया ज़ायेगा .जो ग्रामीण विकास भी होगा, लोग भी ज़ागरुक होगें.
7 इस समय एक पंचायत भवन की लागत रू0 17.46 लाख रुपये रखी गई है.
क्लिक हियर : http://rdprd.gov.in/
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/apna-khata-rajasthan-portal-apply-online-2020-2021/
अदतया ग्रामीण योजना दस्तावेस .
1. अप्लिकेंट का नाम.
2. आधर कार्ड.
3. पासपोर्ट साइज़ फोटो.
4. ग्रामीण योजना के दस्तावेस .
5. परिवार का नाम .
6 बैंक अकाउंट नंबर .
ग्राम सभा की बैठकें, विशेष बैठकें और इसेक काम करने का तरीका.
1 ग्राम सभा की सामान्य बैठक साल भर में चार में सरपंच दवारा बुलाई ज़ायेगी.
2 ग्रामसभा की बैठक में सभी पंचों, ग्राम सचिव, खण्ड विकास व पंचायत अधिकारी, शिक्षा अधिकारी की भाग लेना जरुरी है.
3 ग्राम सचिव ग्राम सभा की कार्यवाही की सही तरीके से समछ के उसे मुनीम दवारा लिखा ज़ाएगा.
4 बैठक की कार्यवाही लिखने के पश्चात बाद सरपंच, पंच के साइन भी लिए ज़ाएगें, या अंगूठे के निशान भी लगवाये ज़ाएगें.
ग्राम पंचायती योजना के मुख्य प्रावधान.
1 ग्राम पंचायती राज की तीन विभाग में बाटा गया है
2 सबसे नीचे ग्राम पंचायत, उसके ऊपर पंचायत समिति और सबसे ऊपर जिला परिषद् होता है.
3 20 लाख की जनसंख्या से अधिक के सभी राज्यों में ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर के हिसाब से लिए ज़ाएगा.
4 महिलाओं के लिये आरक्षण होगा और अनुसूचित जातियों के लिये आरक्षण जनसंख्या के अनुपात से किया ज़ाएगा .
5 ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाता को सामान दिया ज़ाएगा.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये नंबर पर सम्पर्क करें .
जिला स्तर
• जिला विकास व पंचायत अधिकारी (डी.डी.पी.ओ.) कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त (ए.डी.सी.) कार्यालय, उपायुक्त (डी.सी.) कार्यालय
राज्य स्तर
• डायरेक्टर (पंचायत विभाग) हरियाणा, पंचायत भवन, प्लाट नंबर-3, सेक्टर 28-सी, चंडीगढ़-160028. फोन नंबर 0172-2654725.
अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए इंपॉर्टेंट होगी. जो आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.