स्टैंड अप इंडिया योजना PM Scheme 2021-22 apply online

  # स्टैंड अप इंडिया योजना#स्टैंड अप इंडिया योजना के काम# स्टैंड अप इंडिया योजना रोज़गार के अवसर# स्टैंड-अप इंडिया लोन# P.M. इंडिया योजना के लाभ#स्टैंड अप योजना के लिए पात्रता#इंडिया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज#स्टैंड अप इंडिया योजना की ब्याज दर#योजना इंडिया योजना की भुगतान करने की सीमा#स्टैंड अप इंडिया लोन हाइलाइट्स# स्टैंड अप इंडिया योजना  लोन कैसे आवेदन कैसे करें#स्टॅंड उप इंडिया लोन रेजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2021#

    स्टैंड अप इंडिया योजना 2021

स्टैंड अप इंडिया योजना  सरकार दवारा लोगों के लिए चलाई गई है. महिलयों उद्यमियों और समाज के लोग इस योजना से लाभ उठा सकते हैं. लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए यह स्कीम चलाई गई है. मोदी सरकार ने हर समभब लोगों की पुरी मदद की ज़ाएगी.इस स्कीम में आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. लोगों को रोजगार के अवसर दिए ज़ाएगें.

भारत सरकार के दवारा लोगों को 1.25 लाख बैंक शाखाएँ बनाई ज़ाएगें. जिसकी मदद से लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकेगें. हर वर्ग के लोग रोजगार के लिए इस स्कीम में अप्लाइ करवा सकते हैं.   हर महिला उद्यमियों को छोटा या बड़ा सभी प्रकार के क्रेडिट गारंटी कार्ड दिए ज़ाएगें. और साथ में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगें.   इस योजना के तहत दी जाने वाली अतिरिक्त सेवाएं उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण, परामर्श, मार्गदर्शन और कौशल विकास कार्यक्रम हैं। इस योजना को सुचारू रूप से चलाने को ‘डिप’ (डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एण्ड प्रोमोशन) को दिया गया  है .

 

स्टार्टअप इंडिया

 

  स्टैंड अप इंडिया योजना के काम 

अफीशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना .

2  लोगों को अपना काम खुद व्यवस्था में लाना होगा.

3  इससे संबधित इस स्कीम में लोगों के लिए मोबाइल अप्लिकेशन भी तयार की ज़ाएगी

3  आसान निकास करने की व्यवस्था करना.

4  स्टार्ट-अप प्रारंभ करने वाली कंपनियो को पेटेंट दाखिल करने के शुल्क में 80%      की छूट दी ज़ाएगी

5  ग्रीन फील्ड इस संदर्भ में, निर्माण या सेवाओं या व्यापार क्षेत्र में लाभार्थी का            पहला उद्यम है।

Standup India Scheme : स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत 25 हजार करोड़ रु. मंजूर, जानिये क्‍या है योजना, नियम, पात्रता और कैसे लें लाभ

  स्टैंड अप इंडिया योजना रोज़गार के अवसर.

इस स्कीम में सभी प्रकार के रोज़गार लोगों को दिए ज़ाएगें. नैसकॉम स्टार्ट-अप, 2015 रिपोर्ट के अनुसार स्टार्ट-अप के जरिये 2014-20 तक 65,000 नई नौकरियाँ दी ज़ाएगीं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह आँकड़ा 25,000 किया ज़ाएगा . जिससे बेरोज़गारी कम होगी.अपना रोज़गार चलाने के लिए इस स्कीम में लोगों को धन राशि भी दी ज़ाएगी.  जिससे लोग अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं.

Click here :  https://standupmitra.in/

अधिक ज़ानकरी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/up-atmanirbhar-krishak-samanvit-vikas-yojana-2021-22/

स्टैंड-अप इंडिया लोन. 

1 ऋण की प्रकृति – 10 लाख से 100 लाख तक के बीच समग्र ऋण.

2 ऋण का आकार – सावधि ऋण और कार्यशील पूंजी में सम्मिलित परियोजना लागत का 75% समग्र ऋण। 

3 75% कवर करने की उम्मीद की जा रही ऋण की शर्त लागू नहीं होगी यदि किसी अन्य योजनाओं से अभिसरण सहायता के साथ
4 उधारकर्ता का योगदान परियोजना लागत का 25% से अधिक हो।

5 ब्याज दर – ब्याज की दर उस श्रेणी (रेटिंग श्रेणी) के लिए बैंक की सबसे कम लागू दर होगी (आधार दर (मकलर) + 3% + टेनर प्रीमियम)।

P M  इंडिया योजना के लाभ .

1 अप्लिकेंट भारत का होना चाहिए.

2  अपना  बिज़्नेस करने के लिए सरकार आपको कम से कम 10 लाख से लेकर ज्यादा से ज्यादा      एक करोड़ तक का लोन दे सकती है .

3  देश की सभी महिलाओं को एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए यह स्कीम            वरदान है .

4  जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अपने व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पा         रहा  हो, तो इस योजना के अनुसार आप लाभ ले सकते है.

5   इस योजना से देश का विकास भी किया ज़ाएगा .

6   इस योजना के तहत लोन लेने पर आपको पहले के 3 साल तक आयकर में छूट दी ज़ाएगी.

  स्टैंड अप योजना के लिए पात्रता .

1 इस योजाना के संबधित लोगों का बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, विनिर्माण, सर्विसेज       का काम करना  चाहिए.

2 अप्लिकेंट की आयु 18 साल तक तक होनी चाहिए.

3  अनुसूचित जनजाति से लेकर सभी ज़ाति के लोग इस स्कीम में और महिला वर्ग     भी इसमें  अप्लाइ कर सकते हैं.

4  लोग अपने पुराने बिजनेस के लिए भी लोन ले सकते हैं.

5  सरकार दवारा लोगों को को 51% का शयर दिया ज़ाएगा.

इंडिया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज .

1 अप्लिकेंट का पेन कार्ड.

2 अपना आधार कार्ड.

3 बैंक अकाउंट नंबर.

4 पासपोर्ट साइज़ फोटो .

5 व्यवसाय के प्रमाण पत्र.

6 जन्म सर्टिफिकेट .

7 घर का अड्रेस्स प्रूफ .

8 व्यवसाय का लाइसेन्स .

स्टैंड अप इंडिया योजना की ब्याज दर .

आगर आप इस योजना में अप्लाइ करना चाहते हो तो इसकी ब्याज दर इस प्रकार हैं . लोगों की श्रेणि के हिसाब से इस स्कीम में फिक्स की गई है. सरकार दवारा लोगों के किए ब्याज दर 3 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी.

योजना इंडिया योजना की भुगतान करने की सीमा.

लोग को लोन लेने पर वयाज दर सरकार दवारा आधी दी ज़ाएगी. जिससे लोग को अपना क़र्ज़ पूरा करने में आसानी होगी. आप 10 लाख से लेकर 10 करोड तक लोन लेते हैं, तो इसकी सीमा 7 वर्ष तक रखी गई है. इसके भीतर ही धन का भुक्तांन करना  होगा. आगर कोई इस स्कीम में पैसे नही दे पाया तो उसे इसकी पेलेंटी दी ज़ाएगी.

स्टैंड अप इंडिया लोन हाइलाइट्स.

  योजना का नाम     स्टैंड अप इंडिया योजना
    लॉंच की गई  15  August 2021
   द्वारा  चलाई  गई   भारत सरकार दवारा
    उद्देश्य   लोन देना
   आधिकारिक वेबसाईट     standupmitra.in
  योजना का साल   2021

 

  स्टैंड अप इंडिया योजना  लोन कैसे आवेदन कैसे करें.

1  सीधे शाखा में .

2  स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल (ववव.स्टनदुपमित्रा.इन)

3  लीड जिला प्रबंधक (लडम) के माध्यम.

स्टॅंड उप इंडिया लोन रेजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2021

जो भी लोग इस स्कीम में अप्लाइ करना चाहते हैं, इसके लिए आपलोगों को अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाएं. इसे वेबपेज पर स्टनदुपमित्रा. इसे लिखो और क्लिक करो. इसके बाद में न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा. बाद में न्यू रेजिस्ट्रेशन
पेज ओपन हो ज़ाएगा.

 

Stand Up India loan Registration

 

आप जिस भी श्रेणी को भरें,उसे सलेक्ट करें. इसके बाद लोग अब अपना नाम, ईमेल और व्यवसाय के प्रमाण पत्र के बारे में बताई गई, ज़ानकारी को सही तरीके से भरें. अब लॉगिन करें ओर अप्लिकेशन फॉर्म भरें आवेदन मानुल या ऑनलाइन वेबसाइट तरीके से भरें. इसके बाद आपके पास इसका प्रिंट आउट आ ज़ाएगा. इसे सब्मिट करने के बाद लोगों के मोबाइल नंबर पर आपको मेसेज आ ज़ाएगा.

अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा बताई हुई ज़ानकरी आप लोगों के लिए लाभदायक है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *