Bihar Ration Card || आवेदन फॉर्म अप्लाइ ऑनलाइन 2020-21

## Bihar Ration Card ## पत्र आवश्यक  दस्तावेज ## राशन कार्ड लिस्ट ## पात्रता मानदंड ## निम्न  सुधार ##उद्देश्यों ## के लाभ ## श्रेणियों ## आवेदन ##.

Table of Contents

Bihar Ration Card

जैसे की आप  लोग ज़ानते  हो की बिहार सरकार ने  Bihar Ration Card  योजना चलाई गई  है.
जिससे  लोगों को राशन दिया ज़ाएगा.  इस स्कीम  में सभी  वर्ग के लोगों को राशन मिलेगा.
यह  योजना गरीब वर्ग के परिवारों के  लिए जारी  की गयी  है.

 जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं,  वो  लोग इस  योजना  में  बिहार के सभी के नागरिक अप्लाइ  कर  सकते हैं . दोस्तों आप सब ज़ानते हैं ,की राशन कार्ड का होना जरुरी  है. इसके प्रयोग से हम  आपना राशन का सामान ले  सकते  हैं.

जिससे हम लोग अपने घर में खना बनाते  और खाते हैं ,  Bihar Ration Card  दवारा  लोग परिवार का पालन पोषण करते हैं . पहले लोगों को  राशन कार्ड  बनवाने के  लिए  पांचयत घर ज़ा कर बनबाना पड़ता था . लोगों  को  काफी  परेशानी का सामना करना पड़ता था  और  ज़ादा  समय लगता  था, अब  सरकार  ऑनलाइन  तरीके  से काम  करेगी  जिससे  लोगों  को  कम  परेशानी का सामना करना पडेगा.  अब  आसानी से राशन कार्ड बन ज़ायेगा . 

सरकार ने इस स्कीम  बी पी ल // ओ बी सी // Schdule cast  लोगों  के  राशन  बनाए ज़ायेगा, जिससे लोग भर पेट खाना खा पाएगें, और कोई  भी भूखा ना रहेगा .

जिन  लोगों ने  पर्जीवाद  काम से  दो  और  अधिक राशन कार्ड बनाये  हैं, उन लोगों पर सरकार  दवारा  कड़ी  कार्रबाई की ज़ाएगी .

Bihar Ration Card

 

Bihar Ration Card के लिए आवेदन पत्र आवश्यक  दस्तावेज

1  पहचान पत्र .

2  वोटर आइ डी कार्ड .

3  Driving Licence.

4  आधार कार्ड .

5  सरकार या सार्वजनिक का पहचान पत्र होना .

6  बिहार का निवासी का होना चाहिए .

7  बैंक खाता पास बुक .

8  आय प्रमाण पत्र .

9  L P G  कने कशन  का  नंबर .

10  पासपोर्ट साइज Photo .

11  मोबाइल नंबर .

12  परिवार के सभी  सदस्य की फोटो .

 

Click here    http://epds.bihar.gov.in/ 

अधिक ज़ानकारी के लिए :    https://www.yojanaschemes.in/punjab-anaj-kharid-portal/

 

.Bihar Ration Card

 

अनुच्छेद श्रेणी बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020

प्राधिकरण  बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति
निगम लिमिटेड  बिहार सरकार
विभाग   खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
साल  October   2020
आधिकारिक  वेबसाइट   हतत्प://एप्दस.बिहार.गॉव.इन/

 

Bihar Ration Card आवेदन पात्रता मानदंड .

न्यू राशन कार्ड के लिए नीचे दिए गये हैं

  1. नागरिक बिहार का होना चाहिए.
  2.  किसी और राज्य का  नहीं होना चाहिए .

3  अप्लिकेंट  के पास कोई भी राशन  नही होना चाहिए.

4  न्यू शादीशुदा लोग इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हैं

 

Bihar Ration Card

 

Bihar  Ration Card  में निम्न  सुधार .

1 आवेदक  का नाम दर्ज़  करना .

2  गलत पता डाला हो तो उसे बदल सकते हैं .

3  राशन कार्ड पर  भी घर का पता ओर जिला, तहसील का नाम ,

अप्लिकेंट का नाम, उसके  परिवार  का नाम.

4  घर के मुखिया के विवरण में संशोधन.

Bihar Ration Card

Bihar Ration Card के  उद्देश्यों 

  • इस योजना  के उपयोग पूरे देश में लोगों के घरों के लिए खाने की पूर्ति करना जिससे लोगों को भोजन प्राप्त कर सके .
  •  हमें दुकानों  में  राशन  जादा  दामों में  दिया  ज़ाता है ,सरकारी राशन उससे कम दाम में मिलता है .
  • जिससे लोगों को  बडिया  सुबिधा मिलती  है .
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों  नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के अनुसार बहुत ही सस्ते दर पर दिया ज़ाएगा .
  • बिहार सरकार ने इस योजना में बी पी ल हो या ए पी ल हो सभी को 1000 रूपये देने का एलान किया है .
  • करोना काल में लोगों को पुलिस और सरकार ने  गरीब लोगों की मदद की ज़ाएगी .
  • बिहार  की सरकार राज्य सरकार  स्थायी  राशन कार्ड  के साथ  अस्थायी राशन कार्ड भी जारी करते हैं .
  • बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को देखते हुए राज्य के 18.40 लाख राशन कार्ड धारको को 1,1 हज़ार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी. यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा पहुचायी जाएगी ।
  • टेलिफोन कनेक्षन के लिए राशन कार्ड का होना  चाहिए .

 

Bihar Ration Card

 

बिहार राशन कार्ड के लाभ

1 .इस योजना का लाभ  उठने के लिए परिवार प्रमाण पत्र होना जरुरी है .

2 .लोगों को सस्ता राशन खादय पदार्थ गेहूँ ,चावल, चीनी, दालें, आदि मिलेगा  |

3 .अप्लिकेंट को वोटर आइ डी कार्ड बनबाने के लिए राशन कार्ड का होना  जरुरी  है  |

4 .लाइसेन्स बनबाने के लिया भी राशन कार्ड चाहिए  |

5 .बिजली के  conection  के लिए  भी इसका होना जरुरी  है |

6. सरकारी स्कीम में अप्लाइ करने के लिए राशन कार्ड  का होना  जरुरी है |

7. बिहार राशन कार्ड का उपयोग लैंडलाइन कनेक्शन और सिम कार्ड पाने के लिए भी कर सकते         हैं.

8.  बैंक अकाउंट खोलने के लिए .

Bihar Ration Card की श्रेणियों .

1  आप, B P L आय श्रेणियों के राशन कार्ड बनाये ज़ाएगे |

2  बिहार राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है |

3  आप, B P L, आय श्रेणियों के राशन कार्ड बनाये ज़ाएगे |

4  जिन लोगों के पहले से  बिहार राशन कार्ड  हुए बने  हैं , उनके दुबारा से कार्ड नहीं बनेगें |

5  इस योजना में बिहार के लोग ही अप्लाइ कर सकते  हैं, और  किसी अन्य राज्य का नहीं कर

सकता .

Bihar Ration Card

 

APL राशन कार्ड : इस योजना में गरीबी रेखा से उपर आने वाले लोग हैं | इस योजना में एपील वाले लोग  ही अप्लाइ कर सकते हैं |  इन कार्ड वालों की कोई आये निर्धारित नहीं की गई है.

बीपील राशन कार्ड : इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे लोग आते हैं | इस लोगों की आय 10000 से नीचे होती है | इस धारकों का राशन कार्ड लाल कलर का होता है .

अंत्योदाया अन्ना योजना : यह राशन कार्ड बहुत ज़ादा गरीब लोगों के लिए बनाई गई है . जिन लोगों की आर्थिक स्थित बहुत कमज़ोर है , उन लोगों की कोई भी निशित कमाई  नही है वो लोग इस में अप्लाइ कर सकते हैं . इन धारकों का पीला कलर  का  राशन  कार्ड  है .

बिहार राशन कार्ड लिस्ट अप्लाइ ऑनलाइन

बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन .

बिहार राशन कार्ड  इंटेर्सेटेड  लाभार्थी लोग बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं .

वेबसाइट पर ज़ा कर अप्लाइ कर सकता है . हतत्प://एप्दस.बिहार.गॉव.इन/ वेब पेज को ओपन करें. सबसे पहले लो गिन करने के लिए यूज़र नाम ओर आइ डी बनाएँ उसके बाद हतत्प://एप्दस.बिहार.गॉव. इन पर ज़ाएं और उसे ओपन करें  |

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

इसके  बाद Drop menu Button  दिखाई देगा .  जिसमें जिले का च्यन करना होगा.

 

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

बाद में ग्रामीण ओर शहरी आंकडे का चयन करना होगा .

जिससे हर घर के आंकडे का पता लग सके .

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

इसके बाद में  वेब पेज  पेज लिस्ट में शहर / ब्लॉक का चुनाब किया ज़ायेगा .

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

आपके द्वारा ब्लॉक के चयन के बाद पंचायत की सूची दिखाई देगी |

इसके बाद अपने गांव का नाम लिस्ट पेज पर चयन करें .

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

अगले चरण में आपको एफ पी एस (फेयर प्राइस शॉप) के दुकानदार का नाम ढूंढ़कर क्लिक करना है.

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

  • अब आपको सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है और फॉर्म को Submit कर देना है Submit किया हुए फॉर्म का आप Print Out भी निकाल सकते है और इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा .

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *