Disabled Scholarship Scheme 2024

                 Disabled Scholarship Scheme 

Disabled Scholarship Scheme.विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है पर कई बार यह सपना आर्थिक बोझ की चिंता तले दब कर रह जाता है। ऐसी स्थिति में होनहार विद्यार्थियों को सहारा देने में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनो द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियाँ (स्कॉलरशिप) अत्यंत मददगार साबित होती हैं।

इस  तरह से पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप में दिव्यांग विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए चार दिन पहले विंडो ओपन हो चुकी है। इसके तहत उनके आवेदनों की वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर और दूसरे स्तर की वेरिफिकेशन के लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि घोषित की गई है।

इस सारे प्रकरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सहायक डायरेक्टर वजीफा की तरफ से राज्य भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी को अपने-अपने अधीने आने वाले सभी स्कूलों और संस्थाओं से निर्धारित किए गए शेड्यूल के तहत आवेदन अप्लाई करना सुनिश्चित करने को कहा है। ताकि किसी प्रकार से भी कोई स्कालरशिप का हकदार विद्यार्थी अपने हक से वंचित न रह जाए।

Disabled Scholarship Scheme

Disabled Scholarship Scheme के लिए नेशनल ओवरसीज़ स्कालरशिप स्कीम.

यह स्कीम उन विकलांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए है जिनका चुनाव विदेश में परास्नातक या डॉक्टरेट के लिए निम्नलिखित विषय या संकाय में हो चुका हो:

Eligibility of the Beneficiaries :-

1 राज्य  के निवासी

2 व्यक्ति की विकलांगता 40% या उससे अधिक होनी चाहिए

3 स्कूल/कॉलेज/तकनीकी पाठ्यक्रम का नियमित छात्र

4 माता-पिता/अभिभावक की आय 8000- प्रति माह से कम होनी चाहिए .

 

Disabled Scholarship Scheme

Disabled Scholarship Scheme  के तहत लाभ:

1 पहली से पांचवीं कक्षा तक 150 रुपये .
2 6वीं से 8वीं क्लास तक 170 रुपये .
3 9वीं से 12वीं क्लास तक 190 रुपये .

• दिव्यांग छात्र/छात्रों के लिए कक्षा 1 से 9 शिक्षा तक निम्न दरों एंव मानकों के अनुसार छात्रवृति प्रदान की जाती है !

• दिव्यांग छात्र/छात्रा कम से कम 40 प्रतिषत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया हो।

• छात्र/छात्रा किसी शैक्षणिक संस्था में नियमित अध्ययनरत हो।

• छात्र/छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रु.24000/- तक हो।

• छात्र/छात्रा द्वारा छात्रवृति हेतु निर्धारित प्रार्थना-पत्र मय प्रमाण-पत्रों के अपनी शिक्षण संस्था में प्रस्तुत करना होगा।

• संबंधित संस्था छात्रवृति प्रार्थना-पत्र का परीक्षण कर दिनांक 31. जुलाई तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, को प्रेषित करेंगे।

 

Disabled Scholarship Scheme

 

छात्रवृति के लिए न्यूनतम योग्यता .

  • 1 डॉक्टरेट के लिए सम्बंधित परास्नातक में 55% या समकक्ष की डिग्री। अनुभवी अभ्यर्थियों को  वरीयता दी जाती है।
  • 2 परास्नातक के लिए सम्बंधित स्नातक में 55% या समकक्ष की डिग्री। अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाती है।
  • 3 स्कीम के विज्ञापन निकलने के महीने की पहली तारीख़ को आवेदक की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।
  • 4 कार्यरत आवेदक या उनके माता-पिता/अभिभावक की कुल सालाना आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए (ऐसे भत्तों को हटा कर जिनकी गिनती आयकर में आय के रूप में नहीं .

हाउ तो अप्लाई ऑनलाइन Disabled Scholarship Scheme

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में https://depwd.gov.in/  इस पर क्लिक करके में इसके होम पेज पर क्लिक करो। बाद में यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। बाद में इसमें दिए हुए फॉर्म को फइलल करो जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले सकते हैं। इसके बाद फॉर्म को फइलल करो। बाद में इस स्कीम की मदद से इसका विकलांग लोग इसका लाभ ले सकते ह।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *