Haryana Roadways Heavy License Online Driver Training Scheme.2023

  Haryana Roadways Heavy License

Haryana Roadways Heavy License. स्कीम नरेन्द्रा मोधी दवारा चलाई गई है. इस योजना में हेवी लाइसेन्स ऑनलाइन ड्राइवर ट्रैनिंग के बारे में बताया ज़ाएगा. दोस्तों अपने दैनिक जीवन में हम अपने यातायात के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ – साथ कभी न कभी अपने पर्सनल व्हीकल का उपयोग तो करते ही हैं. और जैसा की आपको पता ही है की किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

जैसे की लोग ज़ानते है, की ड्राइविंग के लिए लाइसेन्स की ज़रूरत होती है. हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे आप हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं।

Haryana Roadways Heavy License

Haryana Roadways Heavy Licenseहरयाणट्रैनिंग हाइलाइट्स .

   र्टिकल का विषय हरियाणा रोडवेज हैवी (HMV) लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
  संबंधित राज्य हरियाणा
  विभाग हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग
  हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस हेतु   आधिकारिक  वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in
 हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग संपर्क    Website click kro

 

Haryana Roadways Heavy License हेतु फीस .

1 सभी सामान्य जाति और पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस 3,000/- रूपये .

2  अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस 1,500/- रूपये

3 सामान्य जाति / पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स         540/- रूपये
4  अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स 270/-           रूपये

Haryana Roadways Heavy License

REGULAR Course :-

Course Duration Fee(service tax extra)
(Rs.)
  HMV/LMV- commercial 1 day 400/-
  Hazardous 1 day 400/-
 Hazardous 1 day 400/-
 HMV/LMV-commercial 1 day 400/-
 HMV/LMV 1 day 400/-
  Conductor Licence 1 day 300/-
  Badge-Training 1 day 300/-
  Skill Test Half day 350/-
  Competency test Half day 350/-

 

LEARNER COURSE

Course Duration Fee(service tax extra)
(Rs.)
 For Alto 21 days 3,000/-
 For Wagon R 21 days 3,500/-
 For Dzire 21 days 3,500/-
 LMV-Commercial 30 days 7,000/-
 HMV 30 days 7,500/-
 TSR 30 days 3,000/-
 Two-wheeler 30 days 1,000/-

 

Haryana Roadways Heavy License आवशयक दस्तावेज .

1  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
2  आवेदक का हस्ताक्षर।
3  आवेदक का शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
4  एफिडेविट – नोक के लिए
5  आवेदक का नोक प्रमाण पत्र
6  एफिडेविट – ट्रेनिंग के दौरान होने वाली दुर्घटना के लिए स्वयं की जिम्मेदारी लेने हेतु
7  आधार कार्ड
8  मेडिकल सर्टिफिकेट
9  आवेदक का ल्मव-न्ट/ल्त्व लाइसेंस
10  ट्रेनिंग फीस जमा होने की रसीद
11 र्टो के द्वारा जारी ट्रेनिंग पास होने का प्रमाण पत्र

हरियाणा रोडवेज हेवी लाइसेंस के लिए आवशयक पात्रताएं.

1 हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

2 यदि आवेदक के पास एक वर्ष से भी पुराना ल्मव-न्ट/

3  ल्त्व ड्राइविंग लाइसेंस है तो वह ह्म्व लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

4  हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष या इससे अधिक होनी       चाहिए।

Haryana Roadways Heavy License लाइसेंस हेतु महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश

1 इस योजना में हरियाणा राज्य से बाहर के व्यक्ति को लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा।

2 सभी अथॉरटी से आपने अपना ल्मव / न्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है। उस लाइसेंस  अथॉरिटी   की पुष्टि हेतु लाइसेंस का प्रमाण पत्र के साथ संलग्न होना आवश्यक है।

3 आवेदक को ट्रेनिंग का समय ड्राइविंग ट्रेनिंग के रेजिस्टर क्रमांक संख्या के आधार पर दिया        जाएगा।

4 सभी ड्राइविंग ट्रेनिंग की सुचना आवेदक को फ़ोन स्मस के माध्यम से बता दी जाएगी।

हरियाणा रोडवेज हेवी ड्राइविंग लाइसेंस ह्म्व के लिए आवेदन कैसे करें :-

इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ. बाद में इसकी
वेबसाइट पर ज़ाके इसमें दिए हाउ फॉर्म को फिल करो . ड्ट्स.हृतरंसपोर्ट.गॉव.इन

बाद में होम पेज ओपन हो ज़ाएगा . इस ऑप्षन ओपन करके इसका लाभ ले सकते है . इसमें आपको यूज़र नामे और पासवर्ड को बनाना होगा. जिसकी मदद से आप इसमने दिए हुया फॉर्म को फिल कर सकते है.

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।

Haryana Roadways Heavy License

 

ऑनलाइन हरियाणा ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग पंजीकरण।

 

2  रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने से पहले आप के सामने हरियाणा रोडवेज द्वारा दी गयी कुछ जरूरी जानकारी होगी जैसा की चित्र में दिखया गया है।

Haryana Roadways Heavy License

Apply Online For Driver Training पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चित्र में दिखाय अनुसार Haryana Roadways Driver Training Online Form खुल जाएगा।

अंत में आपको ब ताना चाहुगा की मेरे द वारा दी हाउ ज़नकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी .

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *