Indira Grah Jyoti Yojana || ऑनलाइन अप्लाइ (2020-2021)

##इंदिरा गृह ज्योति योजना## KEY POINTS OF इंदिरा गृह## योजना से होने  वाले लाभ ## योजना का उद्देश्य क्या## YOJANA ELEGIBILITY##इंदिरा गृह  ज्योति योजना दस्तावेज##योजना के लिए पात्रता ##योजना के महत्वपूर्ण पायंट्स##YOJANA APPLY ONLINE##

Table of Contents

Indira Grah Jyoti Yojana 

भारत सरकार दवारा   मध्य प्रदेश के लिए चलाई गई है.  इस योजना में लोगों को बिजली  कम दाम  में देना होगा. सरकार ने Indira Grah Jyoti Yojana   हर वर्ग के लोगों  के लिए चलाई है .  मध्य प्रदेश सरकार  ने लोगों को बिजली बिल  में  राहत  देने के लिए चलाई है .  इस स्कीम में नागरिक  को  कम से  कम बिल जमा  करवाना  होगा . इस योजना  से  लोगों को  बड़ी राहत  मिलेगी,  अर्थात महीने में 100 रूपये बिजली  बिल देना होगा .

मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा  किए गये  वादलाब के कारण अब लोगो को  हर  महीने 100 रुपेय प्रति महीने बिजली का बिल देना 100 यूनिट  बिजली  का प्रयोग होने पर  लेकिन 150 यूनिट खर्च होने पर बिजली का बिल  384 रुपय  देना होगा. 

इसके अलावा 151 यूनिट खर्च होने पर इंदिरा गृह योजना का लाभ नही मिलेगा.  इस योजना का उद्देश्य सस्ती और कम दामों में बिजली उपलब्ध करवाना है .  जिससे लोगों को अतिरिक्त लाभ मिल सके और आर्थिक  संतुलन बना रहे.

 

INDIRA GRIH JYOTI YOJANA

 

KEY POINTS OF इंदिरा गृह ज्योति योजना .

योजना का  नाम               इंदिरा  ज्योतिगृह  योजना .

घोषणा                           8  feb.2020

विभाग                           जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण 

श्रेणी                              केंद्र सरकार.

लाभार्थी                          मध्य प्रदेश के लोग .

वेबसाइट                        मध्यप्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना पोर्टल.

 इसे भी पढ़े       YOJANAPM KISAN MAANDHAN YOJANA

 

Indira Grah Jyoti Yojana से होने वाले लाभ.

  1. इस स्कीम में लोगों को बिजली विभाग ने  नई दर चालू  कर दी  हैं , जिसमें आपको 100 यूनिट बिजली की छूट मिलेगी.
  2. यह खर्च घरेलु उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट खर्च करने पर 100 रूपये है | लोगों को 150 यूनिट बिजली यूज़ करने पर सब्सिडी मिलेगी .
  3. 100 यूनिट बिजली का प्रयोग करके आपको 534 रुपये की सब्सिडी मिलेगी इस scheme  को तीन शहरों में लागू किया गया है ,जिससे लोगों को फायदा हुया है|
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के घरेलू बिजली उपभोक्ताओ को 30 यूनिट बिजली का बिल मात्र 25 रु देना होगा।
  5. सब्सिडी का लाभ पाने से पहले 634 रूपये लोग बिजली का भुक्तांन करते थे| इस योजना से लोगों को बॅंक से पूरी सुविधा दी है |

INDIRA GRIH JYOTI YOJANA

 

इंदिरा गृह ज्योति योजना का उद्देश्य क्या है ?  

इस स्कीम में गरीब लोगों को कम दाम में बिजली दी ज़ायेगी . योजना में लोगों को 100 यूनिट खर्च करने पर 100 रुपये का बिल देना होगा, जो लोग O.B.C, SC, B.P.L  में आते हैं, वे इसका लाभ उठा पाएँगे .मध्यप्रदेश राज्य के सभी ज़ाति  और धर्म के लोगों को पूरी सुविधा दी ज़ायेगी

सरकार 534 रुपये की सब्सिडी  देगी . मध्य प्रदेश राज्य के  स टी ,SC वर्ग का पहले बिजली का यूनिट 30 रुपये आता है , अब उन्हे 25 रुपये का बिल देना होगा .बिजली का बिल 4 महीने में देना होगा. इस योजना के द्वारा लोगों को कम से कम बिल देने का प्राभधान होगा.

मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना में 150 यूनिट से ज़्यादा बिजली का बिल  आएगा तो उसका कोई लाभ नही मिलेगा . जिन लोगों के मीटर नहीं  हैं ,उनको मीटर  लगवाने चाहिए. घरेलू घरों के लिए  बिजली कनेक्षन  कम्पनियों द्वारा सुनिशित  किया ज़ायेगा. यह स्कीम सभी  प्रकार के जाति, धर्म, समुदाय और वर्ग के लोग इस योजना में शामिल है | इस स्कीम के  आंतेर्गत किसी के साथ भेद भाव नहीं किया ज़ायेगा. पुरानी बिजली की सभी योजना बंद की ज़ाएगी .

 

अधिक ज़ानकारी के लिए Click here  http://energy.mp.gov.in/en/node/478

INDIRA GRIH JYOTI YOJANA ELEGIBILITY

नागरिक मध्य प्रदेश राज्य का होना चाहिए . सरकार ने  बिजली बिल 100 यूनिट तक उपयोग कर सकता है . गरीब लोगों के लिए 25 रुपये तक देना होगा , इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े  गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को दूसरी सबसीडी मिलना बंद हो ज़ाएगी | 

खपत (यूनिट)      बिजली बिल (रूपए)

100         100

100-       150  385

151-        200  900

201-        250  1501

251-       300  2166

301-       350   2875

 इंदिरा गृह ज्योति योजना दस्तावेज.

  • मूल निवासी मध्यप्रदेश का होना चाहिए .
  • नागरिक का birth मध्यप्रदेश के शहर या गावों का होना चाहिए .
  • नागरिक के  पास बिजली  के बिल का कनेक्षन होना चाहिए .
  • पुराने बिल की कॉपी  और बिल अनुक्रमांक संख्या जमा करानी होगी .
  • हर वर्ग के लोग इस योजना की सुविधा ले सकते हैं .

दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड  .
  2. अपना मोबाइल नंबर .
  3. एक आधार कार्ड.
  4. बिजली  का बिल .
  5. एक वोटर आइड कार्ड  |
  6. सब्सिडी भी मिलेगी |

Indira Grah Jyoti Yojana के लिए पात्रता .

  • इस योजना जिन लोगों के पास घर ना हो ओर रहने वाला मकान खसता हालत में हो .
  • आवेदक बी पी ल  परिवार का होना चाहिए .
  • गरीबी जीवन  यापन  करने वाला होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति ओर ज न जाती , बंधुआ कर्मचारी अल्पसंख्यक, स्‍ट , होने  चाहिए .
  • उसका नाम  इंद्रा गाँधी आबास योजना में आना चाहिए. इसका प्रयोग आसानी से
    कर सके .

इंदिरा गांधी गृह योजना के महत्वपूर्ण पायंट्स .

  • इस योजना के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के तहत लक्षय रखा गया है .
  • इस स्कीम में लोगों को 3 किस्तों में पैसे दिए जाएगें .
  • लोगों को घर में बिजिली , पानी ओर गॅस कनेक्षन और शौचालय की सुविधा दी जायेगी .
  • इस स्कीम में लोगों के घरों का आकार 20 से 25 वर्ग बढाये गये हैं .
  • इस योजना में आवेदक के पास अपना  बैंक  अकाउंट  होना चाहिए, और आधार के साथ जुड़ा होना चाहिए .
    आवेदक को घर के लिए ऋण के तौर पर 70000  लोगों को मिलेगी. .
  • लोगों को सब्सिडी भी दी जाएगी, नेट बॅंकिंग का  होना  जरुरी  है ,जिससे उनके सब्सिडी के कटे  पैसे अकाउंट में आयगें .
  • इस स्कीम के अंतर्गत 1,44,745.05 करोड़ लाभार्थी लाभ ले चुके हैं |
  • इस योजना में 1 करोड से ज़ादा लोग लाभ उठा सकते है.
  • वही पार्वतीय  इलाकों  को घर बनाने के लिए सरकार 1 लाख 30 हजार  रुपये  दिए गये  हैं |
  • इसमें आवास योजना में शहरी लोगों के लिए 1 लाख  20000  हजार रुपये दिए गये हैं |

Indira Grah Jyoti Yojana APPLY ONLINE .

सबसे पहले वेबसाइट पर ज़ाएं  मध्यप्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना पोर्टल |

वेब पेज ओपन होने के बाद उसके उपर विकल्प पर क्लिक करें .

 

INDIRA GRIH JYOTI YOJANA

 

पी यम  बेनिफिशरी पर क्लिक करें . अप्लाइ करने के बाद  न्यू पेज पर ज़ाकर अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर को सब्मिट करें.सब्मिट होने के बाद प्रोसेसिंग होगी,जिससे हम लोग अपनी फिल की गई इन्फर्मेशन  को cheak कर सकते हैं.

बाद में  आपकी स्क्रीन पर नाम , जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम का नाम, वित्तीय वर्ष, नाम, बी पी एल नंबर, अकाउंट नंबर, पिता या पति का नाम और सर्च पर क्लिक कर दें। लास्ट में आबेदक के सूची आ जाएगी |

अंत में आपको यह बताना चाहता हू की मेरे दबारा दी गई, ज़ानकारी आपके लिए लाभदायक होगी.

इंदिरा ग्रह ज्योति योजना

 

हेल्पलाइन नंबर

टोल फ्री नंबर – 1800-11-6446, 1800-11-8111
ईमेल नंबर – support-pmayg@gov.in, helpdesk-pfms@gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *