Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh { application form and merit list }

CM Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh का प्रारूप # CMCGGPY के Highlights,उद्देश्य,लाभ सूची # मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2021 की पात्रता, दस्तावेज़ों की लिस्ट  #  CGGPY chhattisgarh  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया #

CM Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई योजनाएँ निकालती रहती है. Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh   का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है .

योजना द्वारा 10 वी, 12 वीं के छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के प्रोत्साहित किया जाएगा. छात्रों के लिए प्रोत्साहन धनराशि 15,000 रुपए रखी गई है.

Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh

CM Gyan Proysahan Yojana chhattisgarh के उद्देश्य व लाभ क्या है ? योजना के लिए कौन से छात्र आवेदन कर सकेगें ? और इसकी पात्रता व दस्तावेज़ क्या है ? इत्यादि के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े.

UP AATMNIRBHAR KRISHAK SMANVIT VIKAS YOJANA

Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh का प्रारूप क्या है ?

1 Protsahan Yojana chhattisgarh   के ज़रिए 10वीं एवम् 12 वीं के छात्रों को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी.

2   Gyan Protsahan Yojana के लिए केवल छत्तीसगढ़ बोर्ड ,CBSC, ICSC Board  में पढ़ने वाले विधार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

3 इसके लिए 10वीं और 12वी में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

4 प्रत्येक बर्ष मेरिट लिस्ट में 1000 तक के छात्रों का चयन किया जाएगा.

5 लिस्ट के द्वारा 700 छात्र अनुसूचित जनजाति और 300 छात्र अनुसूचित जाति के होंगें.

6 इस योजना के लाभ हेतु केवल SC,ST  छात्र आवेदन कर सकते है.

7 Yojana के आधार पर छात्रों को 15,000 रुपए की राशि दी जाएगी.

8 छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से छात्रों के बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी.

Highlights Of GyanProtsahan Yojana 2021chhattisgarh

     योजना का नाम     Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh
      शुभारंभ किया गया     छत्तीसगढ़ सरकार
      शुरूआत की अवधि      2021
      उद्देश्य     शिक्षा जारी रखने के प्रोत्साहित करना है
      लाभार्थी     छत्तीसगढ़ के छात्र व छात्राएँ
      चयन प्रक्रिया     10वीं और 12वी में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट
      प्रोत्साहन धनराशि     15,000 rupees
      आवेदन प्रक्रिया     online
      अधिकारिक वेबसाइट  http://eduportal.cg.nic.in/login.aspx

Gyan  Protsahan Yojana chhattisgarh उद्देश्य

  • CM Gyan Protsahan योजना का मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.
  • ग़रीब और ज़रूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना है
  • परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित करना है.
  • शिक्षा का स्तर बढ़िया बनाना है.
  • छत्तीसगढ़ के नागरिकों को शिक्षित करके बेरोज़गारी को ख़त्म करना है.
  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2021 की पात्रता

1 छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
2 10 वीं और 12वीं का छात्र होना अनिवार्य है. 3 मेरिट लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है.
4 SC, ST  छात्र ही आवेदन करने के पात्र है
5 केवल छत्तीसगढ़ बोर्ड ,CBSC, ICSC Board में पढ़ने वाले विधार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh लाभ सूची

  • Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh  के माध्यम से छात्ीसगढ़ के छात्रों को 15,000 की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी
  •  CM ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए केवल छत्तीसगढ़ बोर्ड CBSC, ICSC बोर्ड में पढ़ने वाले विधार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
  • छत्तीसगढ़ के अनुसूचितजाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र ही लाभ ले सकेगें
  • हर वर्ष 1000 छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
  • लिस्ट के हिसाब से 300 SC(अनुसूचितजाति) और 700 ST(अनुसूचित जनजाति)  छात्रों को राशि प्रदान की जाएगी.
  • राज्य के ग़रीब और ज़रूरत मंद परिवार के बच्चों को शिक्षित करना है.
  • Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh योजना के ज़रिए बच्चे अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेगें
  • उच्च शिक्षा हासिल कर अपना रोज़गार भी शुरू कर सकेगें.
  • Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है .

COVID -19 VACCINE YOJANA 

Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh दस्तावेज़ों की लिस्ट 

  1. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. 10 वीं /12वीं के अंको की मेरिट सर्टिफिकेट
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. बैंकखाता पासबुक कॉपी

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा12 वीं के SC लिस्ट of CG GPY देखने की प्रक्रिया

1 इसके लिए आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा.
3 अब आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक को खोलना है .
4 आपको  CG Board Class 12th  के SC लिस्ट के लिंक को क्लिक करना है.
5 क्लिक करते ही छात्रों की सूची/ लिस्ट निकल जाएगी.
6 इसमें आप अपना नाम देख सकते हो.

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 वीं ST लिस्ट देखने की प्रक्रिया

1 सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा.
3 अब आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक को खोलना है .
4 आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा12 वीं के ST  लिस्ट के लिंक को क्लिक करना है.
5 क्लिक करते ही छात्रों की सूची/ लिस्ट निकल जाएगी.
6 इसमें आप अपना नाम देख सकते हो.

CG Board Class 10th SC Merit List देखने की प्रक्रिया

1 सर्वप्रथम  डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा.
3 अब आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक को खोलना है .
4 आपको CG Board class 10th की SC Merit लिस्ट के लिंक को क्लिक करना है.
5 क्लिक करते ही छात्रों की सूची/ लिस्ट निकल जाएगी.
6 इसमें आप अपना नाम बड़ी आसानी से देख सकते हो.

Chhattisgarh Board Class 10th ST  Merit List Of Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh देखने की प्रक्रिया

1 सर्वप्रथम  डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा.
3 आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक को खोलना है .
4 अब आपको CG Board class 10th की ST  Merit लिस्ट के लिंक को क्लिक करना है.
5 क्लिक करते ही छात्रों की सूची/ लिस्ट निकल जाएगी.
6 इसमें आप अपना नाम बड़ी आसानी से देख सकते हो.

Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh के आवेदन हेतु आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा.
  • अब आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन की लिंक पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है.
  • आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करते ही यह फॉर्म पीडी एफ की फॉर्म में खुलेगा.
  • अब इस फॉर्म को डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी सारी जानकारी को ध्यान से भरना है
  • जैसे की आपका नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर,जाति, अंकों इत्यादि का विवरण भरना है
  • फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज़ों को भी अटॅच करना है
  • अब अंत में आपको इस फॉर्म को विभाग में जाकर जमा करवाना होगा.

चेक लिस्ट For Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh   डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

1 सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा.
3 अब आपको मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक को खोलना है .
4 अब आपको चेक लिस्ट के लिंक को क्लिक करना है.
5 क्लिक करते ही चेक खुल जाएगी.
6 आपको इस चेक लिस्ट को डाउनलोड कर लेना है .

आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से Gyan Protsahan Yojana chhattisgarh  के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *