Lucky Grahak Yojana and Digi-Dhan Vyapar Yojana

                 Lucky Grahak Yojana .

Lucky Grahak Yojana. सरकार दवारा यह स्कीम चलाइ यह स्कीम आयोग के स्थान पर बनाई गई संस्था नीति आयोग ने निजी उपभोग पर व्‍यय के लिएडिजिटल भुगतान माध्‍यमों का प्रयोग करने वाले व्‍यापारियों तथा उपभोक्‍ताओं को नद पुरस्‍कार देने की लक्‍की ग्राहक योजना और डिजिटल धन व्‍यापार योजना की घोषणा की है।

 Yojana मैं सभी रिटेल ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और छोटे व्यापारियों कि डिजि धन व्यापार योजना की शुरुआत की गई। 

Lucky Grahak Yojana

 

इस लकी ग्राहक योजना और डिजि धन व्यापार योजना का फायदा उठाने के लिए आपको यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस), रूपे, एईपीएस (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) और यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा) प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल पेमेंट करना होगा।लगबाह 3,000 रुपये से ज़्यादा राशि का डिजिटल पेमेंट करने वाले लोग इस स्कीम के तहत ईनाम नहीं पा सकेंगे।

जिसमें दोनों योजनाओं के ज़रिए सरकार भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देगी। इन योजनाओं के विजेताओं के नाम लकी ड्रॉ के आधार पर तय होंगे। उपहार के तौर पर कम से कम 1,000 रुपये दिए जाएंगे। लकी ग्राहक योजना के विजेताओं के नाम दैनिक और साप्ताहिक आधार पर चुने जाएंगे।

 

Lucky Grahak Yojana

Lucky Grahak Yojana डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन योजना नाम की 2 स्कीमों.

  • ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले 15 हजार विजेताओं को 1-1 हजार रु का इनाम मिलेग .
  • 2  अगले 100 दिन तक मिलेगा इनाम, क्रिसमस से शुरुआत होगी .
  • 3  व्यापारियों को भी हर हफ्ते 7 हजार इनाम मिलेंगे .
  • 4  अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये का होगा .
  • 5  अगले साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के दिन मेगा अवॉर्ड का ऐलान होगा.
  • 6  मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु और तीसरा इनाम 25 लाख  7  इनाम केवल 4 माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को दिया जाएगा
  • 8  4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड

Lucky Grahak Yojana

 

Lucky Grahak Yojana  में सभी अमिताभ कान्त ने ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि इनके दायरे में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के छोटे लेनदेन किये जायेगें .

Official Website:    https://www.mygov.in/digidhan/index.html

अधिक जानकारी के लिए :      https://www.yojanaschemes.in/measurement-of-national-income/

जिसकी मदद से मकसद समाज के प्रत्येक वर्ग को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है. सभी कान्त ने इसे देशवासियों के लिए क्रिसमस का तोहफा करार दिया. उन्होंने कहा कि इसका पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को होगा, और ‘मेगा ड्रॉ’ 14 अप्रैल को बी आर अम्बेडकर की जयंती पर होगा.

केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलो के मंत्री श्री अरुण जेटली,केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने पुरुस्कारो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी .

Lucky Grahak Yojana

Lucky Grahak Yojana लकी ग्राहक  ईनाम .

इस स्कीम में सभी लकी ग्राहक योजना के तहत हर दिन 15,000 ग्राहकों को 1,000 रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं पर ,इस साप्ताहिक ईनाम 1 लाख, 10,000 रुपये और 5,000 रुपये के होंगे। इन्हें 7,000 ग्राहकों के बीच बांटा जाएगा।

सबसे गरीब व्यक्ति यूएसएसडी का उपयोग करके पुरस्कार के लिए पात्र होगा। AEPS के माध्यम से गांव और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस योजना में भाग ले सकते हैं।

Lucky Grahak Yojana के लिए पात्रता 2023

1 एप्लिकेंट का नाम

2 मोबाइल नंबर

3 राज्य का नाम

4 बैंक अकाउंट नंबर

5 घर का पक्का Address

6 सभी नौकरी करने वालों के लिए

7 सभी बुसिनेस्स लोगों के लिए

8 पैन कार्ड

9  राशन कार्ड

10 डिजिटल लेनदेन जो उपभोगता से व्यापारी, उपभोगत से सरकार

Lucky Grahak Yojana ऑनलाइन kaise अप्लाई करें.

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इस स्कीम में इस वेबसाइट पर जाओ। जिसकी मददसे आप इसका लाभ ले सकते हो। सबसे पहले यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। इसके बाद इस स्कीम में दी ह। सभी इंस्ट्रक्शंस को पढ़ोइसमें दिए फॉर्म कोसहि तरिके से भरो। जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें और डिजिटल करेंसी का लाभ भी लेगें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *