Jeevan Mission (Rural) Scheme 2023

       Jeevan Mission (Rural) Scheme 

Jeevan Mission (Rural) Scheme  जल जीवन भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाओं का आरम्भ किया जाता है। सरकार ने ऐसे ही एक और स्कीम लांच की है, जिसका नाम जल जीवन मिशन स्कीम है।
इस योजना में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया जाएगा।
Jal Jeevan Mission Scheme के माध्यम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाये जायेगें।

जिससे लोगों को पानी कीसुविधा से लोग अपने नहाने और धोने के लाभ ले जायेगें .लघबघ भारत देश के Drinking Water and Sanitation के आंकड़ों के तहत अब तक 18.33 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। जिसकी मदद से लोग अपना जीवन यापन कर पयेगें।

Jeevan Mission (Rural) Scheme

 

Key Points of Jal Jeevan Mission (Rural) Scheme 2023-24.

योजना का नाम जल जीवन मिशन स्कीम
विभाग पेयजल और स्वच्छता विभाग
जल शक्ति विभाग
योजना बजट 3,50 लाख करोड़ रूपए
योजना शुरू 15 अगस्त 2022
लाभार्थी देश के नागरिक
लाभ घर घर तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराना
शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
उद्देश्य 2024 तक सभी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी
की सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in
ejalshakti.gov.in

 

Jeevan Mission (Rural) Scheme

Jeevan Mission (Rural) Scheme  उद्देश्य 2023.

इस स्कीम का उद्देश्य राज्यों के उन ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या  भी बढ़ती जा रही है। कई ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, और लोगो को कई दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है।

इस मोफिम की मदद से हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें। सभी लोग को घर तक पानी का सुविधा दी जाएगी।

(Jal Jeevan Mission) के लाभ 2023.

इस योजना के माध्यम से राज्यों के जिन इलाकों में पानी की सुविधा नहीं है वहां पानी पहुंचाया जाएगा। यह स्कीम का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को प्रदान किया जाएगा। स्कीम के लिए सरकार ने 3.60 लाख करोड़ का बजट देने का प्रावधान दिया जाएगा। योजना माध्यम से 6 करोड़ घरों में पानी पहुँचाया जाएगा।
सभी घरों में पहुंचाया जाने वाले जल का प्रयोग उम्मीदवार पीने के लिए भी कर सकते हैं।

इस मिशन के माध्यम से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
सभी उम्मीदवारों को अपने घरों में ही पानी का कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा।
अब उन्हें पीने का पानी लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा जिससे लाभार्थियों के समय की भी बचत होगी।

Jeevan Mission (Rural) Scheme

 

जेजेएम स्कीम में राज्यों को मिलने वाला लाभ .

राज्य का नाम जल जीवन मिशन योजना के लाभ का प्रतिशत
तेलंगाना 69.56 %
बिहार 54.38 %
गोवा 24.3 %
मिजोरम 23.19 %
हरियाणा 21.12 %
मणिपुर 20.78 %
हिमाचल प्रदेश 19.99 %
महाराष्ट्र 15.4 %
उत्तराखंड 14.97 %
जम्मू-कश्मीर 14.94 %
राजस्थान 3.69 %
असम 3.39 %
झारखंड 3.36 %
लद्दाख 2.25 %
केरल 1.78 %
पश्चिम बंगाल 1.44 %
कर्नाटक 1.40 %

 

जल जीवन मिशन स्कीम के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स 2023

  • 1 Identity card
  • 2 Aadhar card
  • 3 Mobile number
  • 4 Password size photo
  • 5 RTI application copy
  • 6 first appeal copy
  • 7 Second appeal copy

Benefits of Jal Jeevan Mission scheme 

1 (jal hi jivan) के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की सुविधा    उपलब्ध  कराया जाएगा।
2  हमारे देश में अभी भी 55% ऐसा ग्रामीण इलाका है जहां पर पानी की बहुत सारी समस्याएं होती है उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
3 योजना के माध्यम से देश के 6 करोड़ घरों में पानी दिया जाएगा।
4 यह योजना के माध्यम से राज्य के जिन इलाकों में पानी की सुविधा नहीं है वहां पर पानी दिया  जाएगा।
5 इस जल जीवन मिशन स्कीम का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
6 जल जीवन मिशन स्कीम (jal hi jivan) से मिलने वाले जल का उपयोग हम पीने के लिए भी कर   सकते हैं।

Jeevan Mission (Rural) Scheme  के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया .

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके क्लिक करो । वेब ब्राउज़र पर वेबसाइट लका नाम लिख के वेबसाइट को ओपन कर के होम पेज पर क्लिक करो । बाद में यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। जिसकी म द द से आप इस फॉर्म को फइलल करो। पहली फॉर्म में Identity कार्ड, Aadhar कार्ड , number, Password size फोटो,RTI application copy first appeal कॉपी, Second appeal कॉपी इसे सही तरिके से भर के बाकी फॉर्म को सभी तरिके से भरें।  सभी फॉर्म को सभी तरिके से सबमिट कर लाभ ले .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *