(M.G.P.Y) मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021

(M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 # पंजीकरण (REGISTRATION)# how to apply online for Bihar  Mukhyamantri Gram  Parivahan Yojana # profits & characterstics # Application Status

(M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021

प्यारे दोस्तों आजकल के आधुनिक समय मे हर कोई चाहता है कि हमारे पास हर प्रकार की सुविधा हो. इन सुविधायो मे से एक सबसे ज़रूरी सुविधा है अपना खुद का वाहन जो उनकी बहुत सी ज़रूरतों को पूरा कर सके.तो इसी ज़रूरत को ध्यान मे रखते हुए बिहार सरकार ने आपके लिए एक योजना की घोषणा की है जिसका नाम है  (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 .आइए जानते है की क्या है (M.G.P.Y) मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021 ? क्या क्या इसकी विशेषताएं है? कौन इसके लिए पात्र है ?ओर क्या लाभ होंगे? कैसे इसके लिए आप आवेदन कर सकते है?. यह सारी जानकारी आपको हमारे लेख मे मिलेगी.

(M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 की जानकारी

योजना का नाम                            बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
योजना का लॉंच                            वर्ष 2018
योजना की शुरुआत                      बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
योजना के लिए बजट                    421 करोड़ रुपये
योजना का प्रकार                         सबसिडी योजना
आधिकारिक वेबसाइट                 OFFICIAL WEBSITE
योजना का लाभ लेने                     बिहार के ग्रामीण निम्न जाति के लोग

RAJASTHAN BEROJGARI BHATTA YOJANA

(M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021

  • इस (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्यों के लोगों के लिए चलाई गई है.
  • इसके अंतर्गत  बिहार सरकार लोगों को अपना वाहन खरीदने के लिए 50% सबसिडी प्रदान करती है.
  • एक बात इसी  (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 में व्यक्ति को 3 से 10 पहियों का वाहन खरीदने की भी छूट है.
  • आम व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार बस, वाहन खरीद सकता है
  • योजना के माध्यम से लोगों को रोज़गार के भी अवसर मिलेगें और बेरोज़गारी की दर में भी कमी आएगी..
  • MGPY योजना का संचालन बिहार सरकार परिवहन निगम कर रही है.
  • योजना का लाभ लेने वाले बिहार राज्य के  नागरिक की आयु 21 वर्ष तय की गई है .
  • (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा.जिसकी जानकारी आपको यहाँ इसी लेख में दे जाएगी

बिहार (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021

 के उद्देश्य

  1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो ग्रामीण लोग आर्थिक रूप से कमजोर व बेरोज़गार है उनको रोज़गार दिलाने मे सहायता करना
  2. बिहार (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021  के द्वारा ग्रामीण लोगों को 3 से 4 पहिया वाहन खरीदने के लिए 50% सबसिडी देकर उनकी आर्थिक रूप से मदद करना.

    बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना  लाभ

  1.  इस (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 के माध्यम से बेरोज़गार लोगों को रोज़गार मिलेगा.
  2. स्कीम के द्वारा SC,ST औरO.B.C के लोग पंजीकरण करके तथा दस्तावेज़ जमा करके सब्सिडी की दर पर वाहन खरीद सकते है
  3. जो लोगों आर्थिक रूप से कमज़ोर है इस (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021  से रोज़गार मे भी मौका मिलेगा.
  4. इस योजना के माध्यम से लोगों को 3 से 4  पहिया वाहन खरीदने मे सबसिडी प्रदान की जाएगी.
  5. स्कीम के द्वारा बेरोज़गारी की दर मे कमी आएगी.
  6. (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021  के द्वारा बिहार के 8,405  ग्राम पंचयतों को जोड़ कर उनको सहायता प्रदान करना है जिससे 42,205  नागरिकों को रोज़गार देना भी इसका लक्ष्य है.
  7. इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को सब्सिडी देकर आर्थिक रूप से मदद करना
  8. बिहार राज्य की प्रत्येक पंचयात के 5 योग्य आवेदको का चयन किया जाएगा.

कौन (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 का लाभ नही ले सकता है

 

  • (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021का लाभ 21 वर्ष से कम नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ सरकारी पद पर आसीन कर्मचारी आवेदन नही कर सकते है और आवेदनकर्ता के पास इससे पहले कोई अपना वाहन नही होना चाहिए.

M.G.P.Y के लिए दस्तावेज़  व  पात्रता 

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • आयु प्रमाण पत्र

आइए जानते है ऑनलाइन कैसे करे अप्लाइ करें  M.G.P.Y. के लिए

(M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021

 1. इस (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021के लिए आवेदन करने के लिए आपको बुहार परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , अफीशियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज खुल जाएगा.
2. इसके बाद आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर क्लिक करना है.
3. अब आपको ग्राम परिवहन योजना के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा.
4. इसके पश्चात आपके सामने एक ओर नया पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा अप्लाइ ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है
5. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी सारी जानकारी इसमे भरनी है जैसे की आपका मोबाइल नंबर ,पासवर्ड,ई मेल एड्रेस,ड्राइविंग लाईसेंस
6. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आपका पंजीकरण हो जाएगा.
7. अब उपर दिए गए पेज के लिंक पर फिर से क्लिक करना है.
8. इसके बाद आपके सामने login फॉर्म खुल कर सामने आएगा आपको उस पर अपनी जानकारी भरनी है और साथ ही login बट्टन पर क्लिक करना है
9. अब आपको अप्लिकेशन फॉर्म खुल कर सामने दिखेगा आपको इसमे जो भी जानकारी पूछी है भर कर तथा इनके साथ अपने सारे दस्तावेज़ अटॅच करके मतलब की आपको इसमे फिल करना है,

10. उसके बाद submit बटन पर क्लिक करना है.
इस तरह आपकी आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

 ATMNIRBHAR SWASTH BHARAT YOJANA

APPLICATION STATUS देखने की प्रक्रिया

  • आप अफीशियल वेबसाइट पे जाएँगे वहाँ उसके होमे पेज पर आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करना है.
  • जैसा की आप जानते हैं की इस योआना के 7 फेस रहे हैं अपने इन में से जिस भी फेस में अप्लाइ किया है उसकी वर्तमान स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.
  • APPLICATION STATUS
  • यहाँ क्लिक करने के साथ ही एक नया पेज खुलेगा जो आपसे लोजीन करने के जानकारी माँगेगा.
  • इसमें आप अपना USERNAME,PASSWORD और CAPTCHA कोड डालेंगे.
    आपकी अप्लिकेशन का स्टेटस आपको दिख जाएगा.

CONTACT INFORMATION :

  • इस लेख के द्वारा हमने इस (M.G.P.Y) Mukhyamantri GramParivahan Yojana2021 की पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है यदि इसके बावजूद  आपको अपना फॉर्म फिल करने में या इस योजना सम्बन्धी अन्य किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप यहाँ नीचे दिए गये HELPLINE नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं. या EMAIL ID पर अपना समाधान पा सकते हैं.
  • Helpline Number- 0612-2233333
  • Email Id– cs-bihar@nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *