PM Matru Vandana/ Garbhaavastha Sahayata Yojana

             P.M Matru Vandana.

PM Matru Vandana स्कीम नरेन्द्रा मोधी दवारा चालाई गई है. इस योजना में सभी महिलाओं की उम्र 19 या उससे अधिक होगी वही इसका योजना में आवेदन कर सकती है।जो भी गर्भवती सहायता योजना के तहत जो महिला पहली बार गर्भ धारण कर रही होंगी, दूध पिलाने वाली औरतो को सरकार 6000 रुपये की सहायता दी ज़ाएगी .

जो महिला की उम्र 19 या उससे अधिक होगी वही इसका आवेदन कर सकती है।सभी गर्भवती सहायता योजना के तहत जो महिला पहली बार गर्भ धारण कर रही होंगी, उनको या दूध पिलाने वाली औरतो को सरकार 6000 रुपये दिए ज़ाए.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत सभी जिलों में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को श्रू किया गया हैइस योजना में लगभग 1.75 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं इसके अंतर्गत शामिल होकर लाभ प्राप्त कर चुकी है। सभी केंद्र सरकार ने 2018 से 2020 तक इस पममवी योजना में 5931.95 करोड़ रुपये की सहायता राशि औरतो दी गई है.

PM Matru Vandana

PM Matru Vandana सहायता योजना

योजना  PMMVY प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
के द्वारा  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
योजना की शुरुवात  1 जनवरी 2017
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड
उद्देश्य  गर्भावस्था, बच्चे के जन्म के समय, और
स्तनपान के समय ज्यादा से ज्यादा देखपाल और सेवा
सहायता राशि  6000
लाभ लेने वाले  गर्भवती, स्तनपान महिला
श्रेणी  केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana

PM Matru Vandana

PM Matru Vandana योजना आवश्यक दस्तावेज.

बैंक पास बुक पोस्ट ऑफिस पास बुक पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर ID कार्ड बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र पासपोर्ट
किसान फोटो पासबुक मोबाइल नंबर राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस

 

योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं .

1 इस योजना में आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा योजना का आवेदन कर सकते है।

2 इस ऑनलाइन आवेदन करने से आपके समय और पैसे की बचत की ज़ाएगी

3 सभी राज्य में वित्तीय राशि 3 किस्तों यानि पहली क़िस्त में 1000 रुपये, दूसरी क़िस्त में 2000       रूपए और तीसरी क़िस्त में 2000  रुपये कुल 5000 रुपये लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर         कर दी जाएगी।

4 इस योजना का लाभ पाने के लिए 3 फॉर्म जैसे: 1आ,1ब,1सी भरना होगा।

5  सरकार् दवारा 1000 रुपये उन महिलाओ को दिए जायेंगे जिनके बच्चे अस्पताल में पैदा होते है
जो लोग जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हो।

6 सभी महिला के गर्भ धारण शुरू होने से और बच्चे के जन्म तक किस्तों में राशि दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 3 किस्ते .

1 पहली क़िस्त (इंस्टल्लेमेंट):

महिला को 1A फॉर्म भरना होगा MCP कार्ड(मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड)
पहचान पत्र: वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड बैंक पास बुक की कॉपी

 

2   दूसरी क़िस्त

महिला को 1B फॉर्म भरना है MCP कार्ड की फोटो कॉपी

 

3   तीसरी क़िस्त(INSTALLEMENT):

महिला 1C फॉर्म भरें एमसीपी कार्ड
आधार कार्ड की कॉपी

 

PM Matru Vandana

PM Matru Vandana  Online Apply.

इस योजना में अप्लाइ करने केलिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ.बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें यूज़र नामे ओर पासवर्ड रेजिस्ट्रेशन करो. इसकी रेजिस्ट्रेशन होने के बाद इस स्कीम दिए है फॉर्म को भरो .सभी फॉर्म को सही तरीके से भर के इसका लाभ लें सारे फॉर्म को दुवारा चेआक कर के इसे सब्मिट करो. इसका लाभ लो . अंत में आप को बताना चाहूगा की मेरे दवारा दी हुई ज़नकारी आप लोगों के लिए लाभदायक है .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *