PM Vishwakarma Yojana 2023 Registration / Eligibility / Benefits

                      PM Vishwakarma Yojana 2023

PM Vishwakarma Yojana  भारत सरकार दवारा चलाई गई है .जिसकी मदद से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोट कर आये मजदूरों को और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने ज़ा रहे है .

 

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

PM Vishwakarma Yojana सम्मान योजना  Highlights.

आर्टिकल का नाम PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
घोषणा की गई वित्त मंत्री सीतारमण जी के द्वारा
श्रेणी केंद्र सरकार योजना
लाभार्थी देश के पारंपारिक कलाकार
उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login

 

अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/up-e-shram-card-bhatta-2022-yojana/

P.M. Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लाभ एवं विशेषताएं.

इस योजना में सभी कामकाज़ी लोग इसका ल्भ ले सकते है, के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ ही रोज़गार स्थापित करने के लिए 10 हजार रूपए से 10 लाख रूपए की राशी भी दी जाएगी।

हर साल Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत 15,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे . इस scheme  के तहत प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।

 

PM Vishwakarma Yojana

P.M Vishwakarma Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज .

1 आधार कार्ड .
2 पहचान पत्र .
3 राशन कार्ड .
4 निवास प्रमाण पत्र .
5 आय प्रमाण पत्र .
6 जाति प्रमाण पत्र .
7  मोबाइल नंबर .
8 पासपोर्ट साइज फोटो .
9 बैंक खाता विवरण .

PM Vishwakarma Yojana कौन से व्यवसाय हैं शामिल .

1बढ़ई (सुथार) (2) नाव निर्माता (3) कवचधारी (4) लोहार (5) हथौड़ा और टूल किट निर्माता (6) ताला बनाने वाला  (7) गोल्डस्मिथ या सोनार (8) कुम्हार.  (9) मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला (10) मोची (चार्मकार)/जूता कारीगर/जूते कारीगर (11) मेसन (राजमिस्त्री) 

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का उद्देश्य.

Vishwakarma Yojana सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार द्वारा उत्पादन में वृद्धि करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।  जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार भी होगा लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता .

1 इस स्कीम में कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

2 यह योजना के लिए केवल विश्वकर्मा समुदाय के नागरिक पात्र होंगे।

3 सभी विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत आवेदक को पारंपारिक कारीगर एवं शिल्पकार      होना चाहिए।

4 अप्लिकेंट की आवेदन करने हेतु आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

HOW TO APPLY पीएम विश्वकर्मा कौशल .

इस योजना में अप्लाइ करने से पहले इस अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ, बाद में इस वेबसाइट को ओपन करके इसमने यूज़र नामे ओर पासवर्ड बनाओ . जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पाएगें. इस फॉर्म को सही तरीके से भरो .बाद में भरे हुया फॉर्म को रे छएक क्रो इसके बाद सब्मिट करो .

PM Vishwakarma Yojana

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *