Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023

       Pradhan Mantri Jeevan 2023.

इस स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है।  जिसकी मदद से Pradhan Mantri Jeevan ज्योति बीमा पालिसी का लाभ ले सकते है।  इस पालिसी में लगबाह 2 लाख रूपये दिए जायेगें। जिसकी म द द से आप लोग इसका लाभ ले पाएगें।   इस स्कीम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा शुरुआत भारत के जीवन बीमा निगम एवं अन्य निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के  माध्यम से पेश की जा रही है।

जिसके Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के अंतर्गत यदि किसी आवेदक की 55 साल की उम्र से पहले किसी किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है। सरकार द्वारा उसके नॉमिनी को ₹200000 का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा .

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है,इससे न केवल गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को बीमा मिलेगा वरन उनको बच्चो को भविष्य में इस योजना से अच्छे खासे पैसे भी मिलेगी । इस पॉलिसी प्लान लेने के लिए नागरिको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु  50 वर्ष है।

अब प्रतिमाह premium की राशि ₹330 से बढ़कर ₹436 हो जाएगी। इस योजना को 2023 में आरंभ किया गया था। पिछले 7 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत premium rate में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।

  Pradhan Mantri Jeevan

 Pradhan Mantri Jeevan प्रीमियम धनराशि  2023 .

एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये

बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये

भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये

कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये .

Pradhan Mantri Jeevan Details of 2023 .

     योजना का नाम     प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
    शुरू की गयी       केंद्र सरकार द्वारा
     लाभार्थी      देश के नागरिक
      उद्देश्य     जीवन ज्योति बीमा  पॉलिसी
     ऑफिसियल वेबसाइट       https://www.jansuraksha.gov.in/ 

 

Pradhan Mantri Jeevan योजना का उद्देश्य .

इस स्कीम देश के जो लोग अपने परिवार को अपने जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत पालिसी धारक की 18 से 50 वर्ष के बीच मृत्यु हो जाने के बाद इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रूपये धनराशि पालिसी धारक के परिवार को दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Jeevan

 Pradhan Mantri JeevanYojana पिछले 5 वर्षों में प्राप्त मृत्यु दावे

सन प्राप्त मृत्यु दावे वितरित राशि
2016-17 59,118 1,182.36 करोड़ रुपए
2017-18 89,708 1,794.16 करोड़ रुपए
2018-19 1,35,212 2,704.24 करोड़ रुपए
2019-20 1,78,189 3563,78 करोड़ रुपए
2020-21 2,34,905 4698.10 करोड़ रुपए

 

 Jeevan Bima Yojana का लाभ 2023 .

1 यह योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है ।

2 इस योजना के तहत पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद पालिसी धारक के परिवार को इस

3 योजना के तहत पीएमजेजेबीवाई का साल-दर-

4 सभी साल नवीनीकरण किया जा सकता है। इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना 5  प्रीमियम का भुगतान करना होता है ।

5 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा ।

6 PMJJBY का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।

7  इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले            भुगतान किया जाता है।

Pradhan Mantri Jeevan योजना के दस्तावेज़ 2023.

1 एप्लिकेंट का नाम .
2 आवेदक का आधार कार्ड .
3 अपना पहचान पत्र .
4 बैंक अकाउंट पासबुक .
5 मोबाइल नंबर .
6 पासपोर्ट साइज फोटो .

 

 Pradhan Mantri JeevanYojana की मुख्य बातें

इस बीमा योजना खरीदने के लिए एप्लिकेंट को किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। इस जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष है अप्प्लीैंट की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। इस स्कीम को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसके अंतर्गत बीमा रकम ₹200000 है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।.सभी एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल दिया जाएगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करे 2023

इस स्कीम में अप्लाई के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ बाद में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ । वेब ब्राउज़र ओपन होने के बाद इस वेबसाइट में दीहै इंस्ट्रक्शंस को भरो। बाद में इसके पश्चात आपको पब्लिसिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इसमें आपको यूजरनाम और पासवर्ड को भरना होगा। बाद में आपके मोबाइल पर इसका रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। जिसकी मदद से आप फॉर्म को भर पायेगें बाद में फॉर्म को फइलल करें. इसमें दी इनफार्मेशन को सही त रिके से भरो बाद में इसका लाभ ले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *