Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 Apply Online.

             Pradhan Mantri Mudra 2021.

Pradhan Mantri Mudra स्कीम भारत सरकार दवरा मुद्रा लोन चलाइ गई है। श्री नरेंद्र मोदी दवरा इस स्कीम में सभी दुकानदार को लोन दिया जायेगे। इस स्कीम के अंतर्गत देश के सभी लोग को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा . कोई भी अपना कारोवार को भढाने के लिए या नई काम को स्टार्ट करने के लिए इसका लाभ ले सकते है।

छोटे -2 छोटे और बड़े से बड़े कारोबार करने वाले इस स्कीम में इसका लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम में कम किस्तों में ऋण दिया जाएगा।

इस मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रुपए तक का ऋण सरकारी संस्थानों के माध्यम से महिलाओं सहित सूक्ष्म लघु उद्यमियों को दिया जाएगा .इसका निर्माण व्यापार, कृषि आदि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से किया जाएगा।इसकी जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसानराव ने की है।
आपको इस स्कीम में केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है। जिसमें सरकार दवारा अब तक 1 .75 लाख करोड़ रूपये के दिए गया है।

जिसकी मदद सेसरकार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से मदद दी जाएगी।

सरकार दवारा इस स्कीम में कुछ समय के बाद इसकी अवधि दिसंबर 22 की गई है। इस स्कीमें में सरकार द वा रा काम दाम मने लाभ दिया जाएगा।

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 से मिलती जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे।

 

Pradhan Mantri Mudra अंतर्गत महिलाओं को प्रदान किया गया ऋण .

 

खाते की संख्या ( crores)     स्वीकृत राशि इन लाख और करोड़
   कुल ऋण   33.4 19.8
महिलाओं को प्रदान किए गए ऋण 21.73   7.44
महिला उद्यमियों सारा प्रतिशत हिस्सा   69%  56%

 

Pradhan Mantri Mudra

Key Point ऑफ Pradhan Mantri Mudra Loan.2022

      योजना का नाम   P.M . प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना .
  किसेके द्वारा शुरू की गई   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी .
    लाभार्थी     देश के लोग .
   उद्देश्य     लोन प्रदान करना .
 ऑफिसियल वेबसाइट     www.mudra.org.in/ 

 

युपी जिले के वितरित किए गए 60619 करोड का ऋण.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 60619 लाभार्थियों के लिए 118,09 करोड़ रुपए की धनराशि के ऋण स्वीकृतकी गई है। इस बात को जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी जी ने दी है। इसके अलावा विकास भवन बैंक की जिला स्तरीय समिति की बैठ में इसके बारे में बताया है की सभी बैंक प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं की जोड़ा जाएगा । मेरठ में सभी के ऋण जमा अनुपात 45.54% है जो कि 50% होना चाहिए। इसमें बैंक मैनेजर संजय कुमार ने कहा कि वार्षिक ऋण योजनाकर्ता जनपद में 12659.49 करोड़ रुपए के वार्षिक ऋण
इस योजना में वर्ष 2021-22 जून तिमाही के दौरान 3300.30 करोड़ रुपए का ऋण रखा है .

Pradhan Mantri Mudra Yojana को बिना गारंटी का लोन कारोबार चलाना के लिए यह स्कीम चलाइ गई है।इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन फ्री में मुहैया करवाये जायेगें।

जिसमें सरकार आपको शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरुण मुद्रा लोन का लाभ दिया जाएगा ।शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन दिया जाएगा। किशोर मुद्रा के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मुहैया कराया जाता एवं तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹500000 से ₹1000000 तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना को 8 अप्रैल 2015 से आरंभ करके दिसंबर 2022 की गई  है।

अधिक जानकरी के लिए: https://www.yojanaschemes.in/up-atamnirbhar-rojgaar-yojana-2021-apply-online/

Pradhan Mantri Mudra  योजना 2022 का उद्देश्य 2022.

सरकार दवारा इस स्कीम में सभी कारोबारी लोग इस स्कीम में लाभ दिया जाएगा। इस स्कीमें में लोगों को कुछ हद तक पैसे की निसयत भी दी जाएगी। जिन लोगों को पैसे की कमी है । उन लोगों को इस स्कीम में सरकार पैसे देगी। बाद में स र कर इस स्कीम में ऋण भी दिया जाएगा। सभी गरीव् लोग इस स्कीमें में पैसे जमा नहीं करवाये जायेगें , भारत सरकार सभी लोगों को इसके लिए आर्थिक सहयोग करेग। कोरोना के बाद भी इसका लाभ दिया जाएगा। जिनकी नौकरी चली गई हैं उन लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा।

Pradhan Mantri Mudra योजना के प्रकार 2022।

इस योजना मै तीन तरह के लोन दिया जाएगा।

शिशु लोन: इसमें मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन दिया जाएगा

किशोर लोन: इस स्कीम में मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियों का लाभ दिया जाएगा

तरुण लोन: इसमें मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Mudra योजना में आने वाले बैंक.

1इलाहाबाद बैंक।
2बैंक ऑफ इंडिया
3कॉरपोरेशन बैंक
4आईसीआईसीआई बैंक
5 ज&k बैंक
6 पंजाब एंड सिंध बैंक
7 सिंडिकेट बैंक
8 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
9आंध्र बैंक
10 बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 देना बैंक
12 आईडीबीआई बैंक
13 कर्नाटक बैंक
14  पंजाब नेशनल बैंक
15  तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
16  एक्सिस बैंक
17  केनरा बैंक
18  फेडरल बैंक
19  इंडियन बैंक
20  कोटक महिंद्रा बैंक
30  सरस्वत बैंक
40  यूको बैंक
41  बैंक ऑफ़ बरोदा
42  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
43  एचडीएफसी बैंक
44  इंडियन ओवरसीज बैंक
45  ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
46  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
47 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Pradhan Mantri Mudra

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ लेने वाले लभरती 2022.

1  सोल प्रोपराइटर
2  पार्टनरशिप
3  सर्विस सेक्टर की कंपनियां
4  माइक्रो उद्योग
5  मरम्मत की दुकानें
6  ट्रकों के मालिक
7 खाने से संबंधित व्यापार
8 विक्रेता
9 माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म .

मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज 2022 .

एप्लिकेंट लोन लेने वाला व्यक्ति आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए .

आवेदक का बैंक में डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए .

अपना आधार कार्ड .

एक पैन कार्ड .

आवेदन का सही जगह का अड्रेस .

बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण .

पिछले तीन सालो की पैसो की Balance Sheet .

Income Tax Returns और Self tax रिटर्न्स के पीडीऍफ़ फाइल .

पासपोर्ट साइज फोटो .

Pradhan Mantri Mudra अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2022.

इस स्कीम में अप्लाई क रने के लियस आप लोग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करो। इस स्कीम में सबसे पहले होम पेज पर जाकर इसमें यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। इसके बनने के बाद आप लोग इसमें दी हुई
इनफार्मेशन को भरो। एप्लिकेंट लोन लेने वाला व्यक्ति आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ,आवेदक का बैंक में डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए .

अपना आधार कार्ड .एक पैन कार्ड .आवेदन का सही जगह का अड्रेस .बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण .पिछले तीन सालो की पैसो की Balance Sheet .Income Tax Returns और Self tax रिटर्न्स के पीडीऍफ़ फाइल . पासपोर्ट साइज फोटो . इस इनफार्मेशन को सही
तरीके से भरो। बाद में इस इनफार्मेशन को चेक करो। और सबमिट करके आपके मोबाइल नंबर पर इसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा। जिसककी मदद से आप ऋण केलिए अप्लाई कर सकते है। आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते है। सरकार दवारा इस स्कीम में कितना ऋण दिया जाएगा।
अंत में आपको बताना चा हु गए की मेरे दवारा दी हुई जानकरी लाभदायक होगी .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *