Uttar Pradesh Property and Marriage Registration Government Scheme 2022.
Table of Contents
Uttar Pradesh Property and Marriage 2022 .
उत्तर प्रदेश सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण सरकारी योजना भारत सरकार दवरा चलाइ गई है . Uttar Pradesh Property स्कीम में शादी के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन ,स्टैंप,पंजीकृत लेख पत्र का प्रमाण पत्र, भार मुक्त प्रमाण पत्र , बारह साला , अभिलेखों की प्रमाणित का प्राभधान किया जाएगा .
इस स्कीम में सभी प्रकार की शादी के सर्टिफिकेट बनाये जायेगें । यह सरकारी काम के दवारा लाइसेंस से किया जाएगा . कोइ भी प्राइवेट कंपनी वाला हो तो उसे लाइसेंस के ज़रूरत होगी। बिना परमिट और लाइसेंस के इस का लाभ नहीं दिया जाएगा . साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए गए इस ऑनलाइन IGRSUP Portal की सहायता से राज्य के नागरिकों को और भी विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन दी गई है .
इस योजना में भारतीय स्टांप अधिनियम के अनुसार पत्रों के निर्धारित स्टांप शुल्क दिया जाएगा। जिसकी मदद से राजस्व प्राप्त करने का यह अच्छा स्त्रोत है .
IGRS UP प्रॉपर्टी And मैरिज Registration पोर्टल हाईलाइट .
योजना का नाम | Uttar Pradesh Property and Marriage Registration |
शुरू की गई | योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा. |
उद्देश्य | नागरिकों को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सुबिधा देना . |
लाभ | प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन विवाह रजिस्ट्रेशन विभाग का काम की सुविधा देना . |
लाभ लेने वाले | उत्तर प्रदेश की जनता . |
सुविधा | उत्तर प्रदेश संपति रजिस्ट्रेशन तथा विवाह पंजीकरण . |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action |
Uttar Pradesh Property पंजीकरण IGRSUP Portal का उद्देश्य 2022.
1 IGRSUP Portal से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के संबंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से प्रोवाइड कराइ जायेगें .
2 Uttar Pradesh Property पोर्टल पर सारी जानकारी पूरी रूप से उपलब्ध कराइ जायेगी. जिससे धोखाधड़ी की समस्या कम होगी।
3 इस पोर्टल का मकसद राज्य सरकार तथा उत्तर प्रदेश के नागरिकों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना है ।
4 इसकी सुविधा से राज्य के नागरिकों को अपनी संपत्ति का पंजीकरण कराने के लिए दफ्तरों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा
5 इस पोर्टल में आम नागरिक घर बैठे के ही ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही अपनी संपत्ति का पंजीकरण इसके
6 आधिकारिक वेबसाइट igrsup.gov.in से कर सकते हैं ।
7 नागरिकों की काम से कम समय में इस पोर्टल का बहुत बड़ा लाभ दिया जाएगा।
8 Online सुविधा से IGRSUP Portal से सारे काम हो जाएंगे ।
Uttar Pradesh Property Stamp Uttar Pradesh 2022.
Sale deed | 8% |
Gift Deed | Rs. 70 to Rs.130 |
Lease Deed | Rs. 300 |
Will | Rs. 200 |
General Power of Attorney | Rs. 11 to Rs. 110 |
Special Power of Attorney | Rs 200 |
Conveyance | Rs. 70 to Rs. 150 |
Notarial Act | Rs 10 |
Agreement | Rs 40 |
Bond | Rs 200 |
यूपी सम्पत्ति पंजीकरण के अंतर्गत मिलनें वाली सुविधाएँ।
1 Uttar Pradesh Property स्कीम सम्पत्ति पंजीकरण के अनुसार, इसकें अंतर्गत 5 प्रकार की सुविधाएँ दी जाएगी।
2 (Online Application Facility) .
3 ऑनलाइन Website for Industrial Property Registration) .
4 (Appointment Facility for Property Registration) .
5 (Online Property Search Facility) .
6 (Full Description of Property) .
More information : https://www.yojanaschemes.in/up-atamnirbhar-rojgaar-yojana-2021-apply-online/
उत्तर प्रदेश सम्पत्ति पंजीकरण और शादी हेतु दस्तावेज .
1 एप्लिकेंट ऑनलाइन आवेदन पत्र करना।
2 आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहीए।
3 अपनी सम्पति को बेचने और खरीदने वाले का पहचान पत्र।
4 Applicant पासपोर्ट साइज फोटो .
5 गवाहों के पहचान पत्र .
6 निवास प्रमाण पत्र .
7 जमीन के कागज़ात सभी कागज .
8 मोबाइल नंबर .
9 पति और पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो .
10 Apna पहचान पत्र .
Love Jihad (लव जिहाद) क्या है ।
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के अधिक माँमले आये है। इस स्कीमें में मुस्मिल और हिन्दू के बीच की शादी का हीसाव्है। और मुसलिम लड़के हिन्दू लड़की को अपने जाल में फसाकर उससे शादी कर लेते है। बाद में धर्म परिवर्तन किया जाता है। उ पी में कई मामले आने के बाद लोगों के पुलिस रिपोर्ट बनाइ गई है। बाद में सरकार दवारा इस स्कीम में सरकार इसके उपर लगाम लगाइ है जिससे यह मामले काफी काम हुए है।
संपत्ति पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे .
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करो । इसके लाभ लेने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा।सबसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/ पर जाना होगा ।
यहाँ आपको ‘Online Property Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना है । इसके बाद इस स्कीम में लिखित पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद इसमें दी हुई इनफार्मेशन को भरो । इसे भरने के बाद इसे दुवारा चेक कर ल। इसमें भरी हुई जानकारी ठीक है, या नहीं। इसे जांच कर के बाद इसे सबमिट करे। बाद में आपको विवाह से जुड़ी सारी जानकरी वाले ऑप्शन पर कलिक करो । इसमें दी हुई इनफार्मेशन को भरो नाम, पता, एप्लिकेंट का आधार कार्ड का नंबर ,शादी का रजिस्ट्रेशन नंबर ,एप्लिकेंट ऑनलाइन आवेदन पत्र करना,आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहीए, अपनी सम्पति को बेचने और खरीदने वाले का पहचान पत्र , Applicant पासपोर्ट साइज फोटो , गवाहों के पहचान पत्र .
निवास प्रमाण पत्र . जमीन के कागज़ात सभी कागज .मोबाइल नंबर .पति और पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो Apna पहचान पत्र .को भरो।
बाद में आपको इसमें दी हुई इनफार्मेशन को भरो। इसे सही तरीके से भर के इसे सबमिट करो।बाद में सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल पर इसके मैसेज आ जाएगा। और आप के मोबाइल पर इसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जायेगा। इसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले सकते हो। लोगों को इस स्कीमें कोई भी दिकत आये तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर फ़ोन नंबर की मदद से इसका लाभ ले सकते है . अंत में आपको बताना चाहता हु की हमारे दवारा दी हुई जानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी।