Pradhan Mantri Swanidhi Yojana 2023: Street vendors will get loan to start their own business

            Pradhan Mantri Swanidhi.

Pradhan Mantri Swanidhi स्कीम भारत में नरेन्द्रा मोधी दवारा चलाई गई है जिसमें सभी सड़को के किनारे स्‍ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते है .यह स्कीम सभी रेहडी .लाई .ई है. जिसमें लोग लोन लेकर अपना बिज़्नेस कर सकते है. यह योजना के तहत सरकार द्वारा 10000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले लोगो को एक साल के भीतर किस्त में लौटना होगा |स आर्टिकल के माध्यम से इस प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है .

Pradhan Mantri Swanidhi

 

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा .

Pradhan Mantri Swanidhi Details Yojana.

      योजना का नाम       स्वनिधि योजना
       द्वारा शुरू की गयी       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
       लॉन्च की तारीक       1 जून  2023
        लाभार्थी        रेहड़ी पटरी वाले
          उद्देश्य         लोन देना
    OFFICIAL WEBSITE    http://pmsvanidhi.mohua.gov.in 

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सब्सिडी

यह सभी नागरिक जो सड़क पर छोटे-मोटे सामान की बिक्री करके अपना उद्योग आरंभ करना चाहते हैं, इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. इसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी की राशि ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी के खाते में जमा की जाएगी।

Pradhan Mantri Swanidhi

Pradhan Mantri Swanidhi के अंतर्गत कौन कौन लोन दे सकता.

  • 1 शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
  • 2 रीजनल रूरल बैंक्स
  • 3 स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • 4 कोऑपरेटिव बैंक
  • 5 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  • 6 माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
  • 7 सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक्स
  • 8 स्त्री निधि आदि

SVANidhi Yojana Statistics.

Total applications 28,45,870
Sanctioned 15,26,313
Disbursed 10,07,536
Number of branches onboarded 1,46,966
Sanctioned amount Rs 1,521.56 crore
Disbursed amount Rs 989.37 crore
Number of SVs accepting digital payment 10,07,536
Total cashback paid to SVs Rs 56,050
Total interest subsidy paid Rs 0
Number of LoR application received 11,43,547
Number of LoR applications approved 8,42,107
Number of LoR applications rejected 34, 422
Average days to sanction 24
Average age of the applicant in years 40

 

Pradhan Mantri Swanidhi योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है.

  • 1 नाई की दुकानें .
  • 2 जूता गांठने वाले (मोची) .
  • 3 पान की दूकानें (पनवाड़ी) .
  • 4 कपड़े धोने की दूकानें (धोबी) .
  • 5 सब्जियां बेचने वाले .
  • 6 फल बेचने वाले .
  • 7 रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड .
  • 8 चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले .
  • 9 ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले .
  • 10 फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं .
  • 11 किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले .
  • 12  कारीगर उत्पाद .

Pradhan Mantri Swanidhi

पीएम स्वनिधि योजना स्टेटस.

1st टर्म लोन

Total applications 4496849
Sanctioned 2690294
Disbursed 2442062
Returned by banks 736931
Ineligible 653534
Loans repaid 66666

2nd टर्म लोन

Total application 5474
Sanctioned 2711
Disbursed 1158

 

योजना के स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के दस्तावेज़

1 आवेदक का आधार कार्ड
2 वोटर आईडी कार्ड
3 बैंक अकाउंट पासबुक
4 मोबाइल नंबर
5 पासपोर्ट साइज फोटो.

Pradhan Mantri Swanidhi

शVआणिधि योजना की पात्रता .

1 जो भी स्ट्रीट बेंडर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं, जिनके पास वेंडिंग का            सर्टिफिकेट या फिर आईडेंटिटी कार्ड होना ज़रुरी है.

2  सभी अप्लाइड के लिए एक आईडी आधारित प्लेटफार्म के माध्यम से अंतिम वेंडिंग प्रमाण पत्र       तैयार किया जाएगा।

3  सभी स्ट्रीट बेंडर जो यूएलबी पहचान सर्वेक्षण से बाहर हो गए हैं, उन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के          बाद वेंडिंग आरंभ की है और यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इस आशय का सिफारिश      पत्र  जारी किया गया है.

HOW TO  APPLY ONLINE Pradhan Mantri Swanidhi.

इस स्कीम मेंअप्लाइ करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. बाद में होम पेज पर ज़ाके इसमने यूज़र नेम ओर पासवर्ड बनाओ .इस होम पेज पर आपको प्लॅनिंग तो अप्लाइ फॉर लोन का ऑप्शन दिखाई देगा ।

जिसके बाद प्लॅनिंग तो अप्लाइ फॉर लोन के सेक्शन सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है.और व्यू मोरे के बटन पर क्लिक करना होगा । बाद में इसमने दिए हुया यूज़र नेम और पासवर्ड की मदद से इसके फॉर्म को फिल करो. फॉर्म को सही तरीके से फ़िल कर के इसका लाभ लो.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *