प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020 || अप्लाइ ऑनलाइन || Registration
Table of Contents
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020 :
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में मोदी सरकार द्वारा देश से बेरोज़गारी कम करने के उद्देश्या से हुई की थी. इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को उनके इंटरेस्ट के अनुसार ट्रैनिंग दी जाएगी.
इस ट्रैनिंग से उन्हें प्रॅक्टिकल काम सीखने को मिलेगा.जिससे की वे अपना कोई भी कारोबार शुरू कर सकें .ऐसा करने से देश से बेरोज़गारी कम होगी तथा वे आत्म निर्भर बनेंगे.
हमारे देश की जनसंख्या बहुत ज़्यादा है. किंतु इस हिसाब से रोज़गार के अवसर नही हैं. इसी समस्या के निवारण हेतु कौशल विकास योजना का गठन किया गया है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020 में बेरोजगार लोगों को नौकरी दी जयगी |आज के समय में करोना वाइरस की वजह़ से लोगों की नौकरी छूट गई है |योजना में स्किल डेवेलपमेंट सिखाया जाएगा| यह योजना बेरोज़गारी को कम करने का काम सरकार के लिए कर रही है |
कौशल विशाल भता बेरोज़गार लड़के ओर लड़कियों के लिए अत्तम निर्भर बनने के लिए इसे चलाया गया है | लोग अपनी प्रतिभा से काम सीख सकते हैं |इस योजना में तकनीकी शिक्षा सिखाई जाईगी , जिससे जीवन यापन के नवीनतम रास्ते उनके सामने खुलेंगे.
योजना का मुख्य उद्देश्य :
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का एकमात्र उद्देश्या देश से बेरोज़गारी को जड़ से मिटाना है.
- देश का अधिकतम हिस्सा पैसों की कमी के कारण कोई अच्छी योग्यता हासिल नही कर पाता है. जिस कारण उन्हे दिहाड़ी मज़दूरी करनी पड़ते है.
- किंतु अब कौशल विकास योजना के द्वारा सरकार अपने खर्चे पे लोगों को उनकी इच्छा अनुसार ट्रैनिंग दे कर उनके रोज़गार के द्वार खोलेगी.
- इस योजना के अंतर्गत उन्हें सिलाई, आईटी , माइनिंग ,टेलिकॉम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैनिंग दे कर समर्थ बनाया जाएगा.
- लड़के ओर लड़कीयों दोनों ही इस योजना में अप्लाइ कर सकते हैं | सरकार ट्रैनिंग के बाद . गुड कंपनीज़ में इंटरव्यू करवाती है
- इससे संपूर्ण देश में रोज़गार का स्तर बढ़ेगा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की उन्नति होगी.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पूरा Procedure:
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रेजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकार training institute को सारा पैसा pay करती है. इसमे आवेदक को अपनी जेब से कुछ भी नही देना होता है.
- इसके बाद इन training institute में आवेदक की योग्यता अनुसार उन्हें 3,6 या 1 साल की ट्रैनिंग दी जाती है.
- इसके बाद उनके विषय में उनका exam लिया जाता है जिसमें पास होने पर उन्हें एक certificate दिया जाता है.
- अब इस certificate की योग्यता को दिखा कर आप कहीं भी जॉब कर सकते हैं या अपना कारोबार भी खोल सकते हैं.
- आपको सरकार द्वारा भी प्लेसमेंट मिल सकती है जिसके लिए आपको रिजिस्टर करना पड़ता है जिसकी जानकारी हम आपको यहीं इस लेख में देंगे.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है |मेकेनिकल, ईटी , कढाई, सिलाई, एलेक्ट्रिकल इस योजना में कुशल लोगों को सरकारी नौकरी मिलने का प्राभधान किया ज़ाएगा |
- जॉब फेयर जैसे मंच इसके लिए कारगर साबित होते हैं।
- इस योजना के आंतेर्गत प्रशीक्षितिक लोगों को बड़ी फार्मो में नौकरी दिलाई जाती है |
कैसे करें आवेदन ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020 के बारे में जानने के बाद ये तो स्वाभाविक है की आप भी इसमें आवेदन कर के इसका लाभ लेना चाहेंगे. तो आइए आपको इसके बारे में भी जानकारी देते हैं.
इसके लिए या तो आप सीधे इनकी वेबसाइट पे आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको यहाँ पे दे रहे हैं.
- इस अफीशियल वेबसाइट पे जाने के बाद आपको Quick Links पे क्लिक करना है.
- Quick Links पे क्लिक करने पे जो Side मेनू खुलेगा उसमे से आपको स्किल इंडिया चूज़ करना है.
- स्किल इंडिया पे क्लिक करके जो न्या पेज आएगा उसपे आपको 2 option दिखेंगे उसमें आपको Register as a Candidate पे क्लिक करना है.
- यहाँ से जो रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसपे आपको आपकी सारी डीटेल देनी है.
जैसे की आप कौन से क्षेत्र में ट्रैनिंग का लाभ लेना चाहते हैं. - आपकी लोकेशन क्या है ताकि आप आस पास के Training Center में Training ले सकें आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नही है. आपके पास का Training Center ही आपको अलॉट किया जाएगा.
- ये सारे जानकारी भरने के बाद आपको submit करना है.
- इसके बाद आप login option पे Clik कर के आप अपने user name ओर Password को डाल कर अपना पंजीकरण पूरा करेंगे
अब ये तो हो गयी पंजीकर्ण की प्रक्रिया की जानकारी किंतु इससे पहले आपको ये भी तो पता होना चाहिए की क्या आप इसका लाभ लेने के लिए योग्य हैं भी या नही?
और यदि आप योग्य हैं तो इसके लए कौन से दस्तावेज़ चहिए होंगे आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं.
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ लेने के लिए पात्रता:
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स नही होना चाहिए. सही अर्थों में इस योजना का लाभ केवल ज़रूरत के लोगों को ही मिलना चाहिए.
- जो लोग दसवीं, बाहरवीं पास है या जिन्होने इससे पहले ही किसी भी कारण वश स्कूल बीच में ही छोड़ दिया है वे इसका लाभ ले सकते हैं.
- भारतीय नागरिकता होना अनिवार्या है अर्थात आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए.
- आवेदक को हिन्दी ओर अग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए |
- उम्मीदवार स्कूल ओर कॉलेज ड्रॉपआउट भी हो सकता है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज़ :
1. आवेदक का आधार कार्ड |
2. पासपोर्ट साइज़ फोटो |
3. 10th पास सरटीफ़िकेट या हाइयर सेकेंडरी यदि आपने दसवीं या बाहरवी तक पढ़ाई की है.
4. आवेदक का Bank Account नंबर
5. Mobile Number जो Registration के समय अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020 कोर्स :
- बिजली का काम |
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर |
- फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर |
- रीटेल कॉस्ट लिस्ट |
- हस्त कला |
- अग्रिकल्चर ओर खाद का उपयोग
बेलडींग - फरनीचर मिस्त्री कोर्स |
- बीमा ओर बॅंकिंग कोर्स |
- मोटर वेहिकल कोर्स |
- बूटीस्िओन कोर्स |
- सिविल इंजिनियरिंग |
- बिजली उद्योग |
- दूरसंचार
- ग्रीन जॉब्स कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
- बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- परिधान कोर्स
- लोजिस्टिक्स कोर्स
- रबर कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की प्रमुख विशेषताएँ :
- इस योजना मे ट्रनिंग बड़े ही संजीदगी से करवाई जाती है |विभिन्न. प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है
- हर एक राज्य में टेक्निकल एजुकेशन के लिया अलग -2 प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएँगे, जिसमें ट्रेनिंग दी ज़ाएगी |
- तकनीकी प्रक्षीक्षण के लिए पहले योगयता के अनुसार दी ज़ाएगी | देश में इस स्कीम से लोग अपने जीवन यापन कर पाए | इस स्कीम में सरकार 3 महीने 6 महीने ओर 1 साल का कोर्स करवती है | जिसमें पास होना ज़रूरी है |
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए सरकार ने 1500 crore का फंड एलान किया है |
- जेसे की मेड इन इंडियन , इंडियन डिजिटल प्रॉडक्ट्स , फ़ार्मा कंपनीज़ ओर मेकेनिकॅल मशीन्स पर भी काम दिया जाता है |
- इन कंपनीज़ में अपनी प्रतीभा दिखाकर अछा पैसे कमा सकते हैं | गुड एक्सपीरियेन्स होने के बाद अगली कंपनी में काम कर सकते हैं | लोग अपना व्यापार भी कर सकते हैं |
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद सरकार 8000 रूपये दिया ज़ाएगा | इस योजना के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर है | इने खेल जगत के फादर कहा जाता है |
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana
ट्रेनिंग का सारा खर्च उठाती है सरकार :
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशीक्ष्त् लोगों को सरकार स्वयं उठाती है | इसकी पूरी राशि सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण के अकाउंट में ट्रान्स्फर कर दी ज़ाति है | इसके लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है |
10वी ओर +2 ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स के लिए कौशल योजना बनाई गई है |
कुछ युवा ग़रीबी के कारण पढ़ाई छोड़ देते हैं, जिस कारण इस योजना को चलाया गया है |कौशल विकास योजना में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र दिये गए हैं.
Placement के लिए कैसे करें Apply:
जब भी किसी की training यहाँ से पूरी हो जाएगी और उसे certificate मिल जाएगा उसके बाद वह व्यक्ति किन भी आवेदन कर सकता है या अपना कारोबार भी खोल सकता है
यदि आपको placement का data देखना है की ख़ान के कितने विद्यार्थियों को नौकरी मिली तथा आपका नाम सूची में कहाँ है ?
- आप official website पे जाएँ वहाँ पे placement Tab पे clik करें.
- यहाँ आपको PMKVY SELECT करने के बाद अपने STATE को SELECT करना है.
- आपके सामने PLACEMENT का सारा DATA विस्तार में आ जाएगा की अब तक कितनी PLACEMENT हुई.
योजना के लाभ :
- इस योजना में सरकार जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी ठीक नहीं हो उनको प्रशीक्षण देगी .जिनको अपनी पढ़ाई आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के वजह से छोड़नी पड़ी.
- युवाओं को मुफ़्त प्रशिक्षण दिया ज़ायेगा , ताकि वो कम सीख कर अपना जीवन यापन कर सकें
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण के दौरान इसका सर्टिफिकेट भी देगी | जिससे अपने जीवन यापन के लिए पैसे कमा सकें |
- इस योजना से लोगों में skill Development होगा और वे अपना living style बेहतर कर पाएँगे.
- जिसके परिणामस्वरूप हमारे देश की उन्नति होगी.
Contact Number:
हमने इस लेख के द्वारा आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारे देने का प्रयास किया है किंतु फिर भी यदि आप किसी बिशेय में और अधिक जानकारी चाहते हों तो आप यहन दिए गये tollfree number पर संपर्क कर सकते हैं तथा अपनी दुविधाओं का निवारण कर सकते हैं.
- Toll-Free Number- 08800055555
- Email Id- pmkvy@nsdcindia.org
यह नंबर सीधा सरकारी विभाग का है आप वहाँ फोने कर के इस योजना के विषय में पूछ सकते हैं.