झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना 2020 | Online Registration| Job Card |
# झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना 2020 # Online Registration Form # Online Portal # Fight Unemployment # Mukhyamantri Shramik Yojana # Details# Download JobCard # Helpline Numbers#
Table of Contents
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2020
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2020 बेरोज़गार श्रमिकों के लिए वरदान है. करोना महामारी के दौर में जो अर्थव्यवस्था की उथल पुथल हुई है. उसका सबसे ज़्यादा खामियाज़ा मज़दूर झेल रहे हैं.सब कुछ बंद होने की स्थिति में बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है कि भुखमरी के हालात पैदा हो गये हैं.
इन हालातों में श्रमिकों को राहत देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का एलान किया है. करोना महामारी में प्रदेश से बाहर रह कर मज़दूरी करने वाले लोगों को अपने घरों को आना पड़ा था. किंतु यहाँ आकर अपना गुज़ारा करने का कोई साधन उनके पास नही था.
इस समस्या से निपटने के लिए झारखंड श्रमिक योजना 2020 लाई गयी है. इसमें झारखंड के ग़रीब लोगों तथा प्रवासी मजदूर जो करोना के चलते अपना रोज़गार खो चुके हैं उन्हें कम से कम 100 दिन तक रोज़गार दिया जाएगा. यहाँ महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 100 दिन तक के लए इन्हें किसी ना किसी काम काज में लिप्त कर के रोज़गार दिया जाएगा. यदि इन्हें 15 दिन के अंदर अंदर रोज़गार ना मिल पाया तो बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा.
आईए अब इस लेख के मध्यम से हम आपको इस योजना की जानकारे विस्तार में दें, इसका लाभ लेने के लिए पात्रता, ज़रूरी कागजात तथा अन्य सभी ज़रूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको दी जाएगी.
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2020 के Highlights:
- इस योजना के द्वारा झारखंड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले और बाहरी राज्यों से आए हुए मजदूरों को रोज़गार दिया जाएगा.
- झारखंड मुख्यमंत्री रोज़गार योजना के अंतर्गत हर मजदूर को कम से कम 100 दिन का रोज़गार दिया जाएगा.
- यदि योजना में apply करने पर भी रोज़गार ना मिल पाए तो बेरोज़गारे भत्ता दिया जाएगा.
- यहाँ मेनरेगा की ही तरह आपको एक जॉब कार्ड दिया जाएगा जिसके ज़रिए रोज़गार प्राप्त होगा.
- इस कार्ड की वैधयता 100 दिन की होगी.
- रोज़गार मजदूर के आस पास के क्षेत्र में ही दिया जाएगा जिससे की उसे असुविधा ना हो.
- रोज़गार दे कर मजदूरों को अपना जीवन यापन करने में सहयता मिलेगी और भुखमरी जैसी समस्या का अंत होगा.
- यहाँ उन्हें केवल रोज़गार ही नही, अपितु उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जाएगा.
- करोना का ध्यान रखते हुए उन्हें पीने का शुद्ध पानी और किसी भी आकस्मिक समस्या से निपटने के लिए फर्स्ट एड्ड बॉक्स भी रखा जाएगा.
- महिला मजदूर के सन्दर्भ में उनके छोटे बचों को सम्भालने का भी पूरा इंतज़ाम किया जाएगा.
- इस योजना में लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे.
ये भी पढ़ें:-GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN | READ DETAILS
बेरोज़गारी भत्ता मिलने की प्रक्रिया:-
जैसा की आप को हम बता चुके हैं की यदि झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना में आवेदन करने पर आपको 15 दिन में रोज़गार नही मिलता है तो आपको बेरोज़गारे भत्ता दिया जाएगा. तो आईए अब जानते हैं की ये भत्ता किस प्रकार अलग अलग चरणों में दिया जाएगा.
- सर्वप्रथम पहले महीने यानी की 30 दिन के लिए जो भी minimum मज़दूरी fixed है उसका 1/4th भाग यानी की एक चौथाई भाग मजदूर को दिया जाएगा.
- यदि एम महिना बीतने के बाद भी अगले महीने भी उसे रोज़गार नही मिल पाता उस स्थिति में उसे minimum fixed मज़दूरी से आधा भत्ता दिया जाएगा.
- फिर यदि 100 दिन हो जाने पर भी यदि कहीं रोज़गार नही मिलता तो उसे पूरी मज़दूरी दी जाएगी.
झारखंड श्रमिक रोज़गार योजना 2020 का उद्देश्य :-
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस भयनकार बीमारी के चलते मजदूरों को रोज़गार उपलब्ध करवाना है.
- जिससे की वे अपना और अपने परिवार का भारण पोषण कर सकें, और एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें.
- बेरोज़गारी और भुखमरी जैसे समस्याओं से निपटना भी इस योजना का main agenda है.
- झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना के ज़रिए लोगों को उनके घर के पास ही रोज़गार मिलने पर वे बाहर जाने का विचार नही करेंगे. जिससे की इस भयंकर बीमारी से संक्रमित होने से भी बचेंगे. इस तरह करोना से भी लड़ा जा सकता है.
- झारखंड श्रमिक योजना 2020 के द्वारा ग़रीब लोगों और प्रवासी मजदूरों को उनके घर के आस पास ही सभी सुविधाओं के साथ रोज़गार उपलब्ध करवाना ही इस योजना का उद्देश्य है.
योजना का लाभ लेने के लिए ज़रूरी शर्तें:-
- लाभार्थी बनने के लिए आपको झारखंड का निवासी होना चाहिए.
- लाभ लेने की चाह रखने वाले व्यक्ति 1 एप्रिल 2015 से शहरी क्षेत्रों में रहने वाला होना चाहिए.
-
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना में लाभ लेने के लिए आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- यदि लाभ लेने के लिए इक्चुक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता है तो उसके पास मेनरेगा का कार्ड नही होना चाहिए.
श्रमिक रोज़गार योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:-
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जैसे की आधार कार्ड इत्यादि.
- पहचान पत्र जिससे की आवेदक की identity स्थापित की जा सके.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो.
- मोबाइल नंबर जिससे की contact किया जा सके और ज़रूरी message आवेदक तक पहुँचाए जा सकें.
Online Registration In झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना 2020 :
जैसा की हमने आपको बताया है की इस योजना में आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा किया जाएगा. व्हन से एक जॉब कार्ड generate होगा जिसके माध्यम से आपको रोज़गार मिलेगा.आईए अब stepwise apply करने का procedure जानते हैं.
- अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अफीशियल वेबसाइट पे जाना होगा.
- आपकी सुविधा के लिए हम यहन पर वेबसाइट मेन्षन कर रहे हैं.msy.jharkhand.gov.in
- वेबसाइट खुलने के बाद आप अप्लिकेशन के कॉलम में जाकर अप्लाइ फॉर jobcard पे click करें.
- यहाँ click करने के बाद अप्लिकेशन फॉर्म खुल के आएगा. जो कुछ इस प्रकार का होगा नीचे हमने इसका फोटो दिया हुआ है.
- यहाँ पे आप पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरेंगे.
- सारी जानकारी भरने के बाद आप सब्मिट का बटन दबाएँगे. जिसके बाद एक reference नंबर generate होगा इसे आप सम्भहाल के रख लें. भविष्य में ये जानकारी के काम आएगा.
ये भी पढ़ें:-गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
JOB CARD कैसे डॉनलोआड करें ?
- jobcard डॉनलोआड करने के लिए इसे वेबसाइट के Shramik Yojana Jharkhand Job Card Download सेक्षन में आपको जाना होगा व्हन जाकर download जोबकार्ड का ऑप्षन सेलेक्ट करें.
- अब यहाँ पंजीकरण के समय जो रेफरेन्स नंबर जेनरेट हुआ था वह नंबर और आपका आधार नंबर डालें.
- अब jobcard को download कर लें आप चाहें तो इसे सॉफ्ट कॉपी के फॉर्म में ही रखें अथवा इसका प्रिंट ले कर अपने पास रख लें.
Online Application in Jharkhand Shramik Rojgar Yojana 2020:-
अभी तक इस योजना के अंतर्गत आपने इसके लाभ ,पात्रता , ज़रूरी कागजात और ऑनलाइन register करना सीखा. जिसके बाद आपने jobcard भी download करने की प्रक्रिया समझी. अब आती है मुद्दे की बात की इतना सब करने के बाद रोज़गार के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले तो आप अफीशियल वेबसाइट पे जाएँगे msy.jharkhand.gov.in.
- इस वेबसाइट में आप application की tab में खुलने वाले menu के Demand Employment के section पे click करेंगे.
- Demand Employment पे क्लिक करने पर आपका नया पेज खुलेगा जहाँ आपका jobcard का नंबर और आधार कार्ड का नंबर डाला जाएगा.
- यहाँ ज़रूरी information भरने के साथ साथ आपसे आपको कितने दिन के लिए रोज़गार चाहिए ये इन्फर्मेशन भी माँगी जाएगी.सारी जानकारी भरने के बाद आप सब्मिट का बटन दबाएँ.
- बस इतना भर करने के साथ ही आपकी रोज़गार की माँग सब्मिट हो गयी . अब आपको 15 दिन के अंदर रोज़गार मिल जाएगा और अगर नही मिला तो आप बेरोज़गारी भत्ते के हकदार होंगे.
Helpline Numbers in झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना:-
यदि आपको झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना 2020 के विषय संबंदी कोई भी दुविधा या शिकायत है,
तो आपकी सुविधा के लिए हम यहन नीचे email address , office का address जहाँ आप लेटर भेज सकते हैं या हेल्प लाइन नंबर भी दे रहे हैं |
जिससे आपके पास बहुत सारे options हों अपनी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए.
EMAIL ADDRESS : director.ma.goj@gmail.com
OFFICIAL ADDRESS:Directorate, Municipal Administration, Urban Development & Housing Department 3rd Floor, FFP Building, Dhurwa, Govt. of Jharkhand, Ranchi-834004, Jharkhand
OFFICE PHONE NUMBER : 0651-2401955
TOLL FREE HELPLINE NUMBER :1800-120-2929