Prime Minister Special Scholarship Scheme Online apply (2020-21)
Table of Contents
Prime Minister Special Scholarship Scheme
Prime Minister Special Scholarship Scheme योजना , हमारे देश में लोगों के लिए मेधावी छात्रों और छात्राओं के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्कॉलरशिप चलाई है . यह स्कीम जम्मू / कश्मीर और लद्दाख में पढ़ने वाले छात्रों के लिया बनाई गई है. Prime Minister Special Scholarship Scheme में .+2 के छात्र और छात्रा भी इस स्कॉलरशिप स्कीम में भाग ले सकते हैं. इस योजना में छात्र , छात्रा पंजीकरण शुरू कर दिया गया है .
केंद्र सरकार ने इस योजना में 75 करोड का प्राभधान रखा है . जिसकी मदद से 3500 बच्चों को स्कॉलरशिप दी ज़ायेगी .जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्कॉलरशिप की रेजिस्ट्रेशन 30 जुलाई 2021 तक चलाई गई है | छात्र इस स्कॉलरशिप में अप्लाइ कर सकते है | यह स्कीम में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के स्नातक की पढ़ाई करने वालों को प्रोसहित करेगा,
यह स्कीम जल ,थल और वायुसेना के कर्मिो के परिवार के लिए यह योजना बनाई गई है .सरकार दवारा इस स्कीम में सैनिक के बच्चों को कुछ आर्थिक रूप से सहायता दी ज़ाएगा .
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्कॉलरशिप उद्देश्य
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्कॉलरशिप इन पाठ्यक्रमों के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी |
सामान्य डिग्री ईई) व्यावसायिक (इंजीनियरिंग / प्रशिक्षण / प्रशिक्षण / गृह प्रबंधन / वास्तुकला आदि) डिग्री या ईयी) मेडिकल / बीडीएस / समकक्ष आदि | ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 6 जुलाइ से 31 जुलाइ तक आवेदन करें | पाठ्यक्रमों के लिए सरकार देगी पैसे इस स्कीम में सुनिशित किया
गया है |
प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम में सरकार पैसे देगी |
सामान्य डिग्री के लिए सरकार ने 30000 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा है , व्यावसायिक के लिए 1 लाख 25 हज़ार रुपये देगी. मेडिकल कॉलेज के लिए 3 लाख रुपये देगी . यह स्कीम केवल जम्मू & कश्मीर के लोगों के लिया है . किसी और राज्य के लिए यह योजना नहीं है.
इस योजना में जम्मू ओर कश्मीर में आरक्षण में इंजीनियरिंग कॉलेज की 10 सीटे बढाई गई हैं | इस साल 1450 छात्रों को आलग-2 इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्कॉलरशिप योजना के लिए ज़रूरी दस्तवेस |
1 स्कॉलरशिप में आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना जरुरी है , यदि आधार कार्ड नहीं है, तो बनबाना ज़रुरी है |
2 अप्लिकेंट के पास बर्थ सर्टिफिकेट होना ज़रुरी है |
3 अपने बैंक अकाउंट की पासबुक होना ज़रुरी है |
4 बच्चे के मार्कशीट की कापी होना ज़रुरी है |
5 10वीं ओर +2 क्लास के पास सर्टिफिकेट होने चाहिए |
6 अपना मोबाइल नंबर |
7 पासपोर्ट साइज़ फोटो |
8 भूतपर्व सेनिक के लिए / तटरक्षक सेनिकों के आन्नेक्शुरे-1 के अनुसार , स्व प्रमाण पत्र |
9 आबेदक को अप्लाइ करने के लिए 60% मार्क्स होने चाहिए |
Prime Minister Special Scholarship Scheme योग्यता .
1 इस स्कीम में आवेदक की आयू 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए .
2 जल ,थल ओर बायू सेना के लिए छात्र और छात्रा अप्लाइ कर सकते हैं .
3 जो छात्र और छात्रा आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं . उन के लिए यह सुविधा दी ज़ायेगी, ताकि वो अपनी पढाई पूरी कर सके.
4 पीयेम स्कॉलरशिप स्कीम योग्यता +2 में 85% marks exam में आएगे तो सरकार 25000 रूपये देगी |
5 10वीं और +2 क्लास के Certificate होने चाहिए |
6 इस योजना में छात्रों को देश के दूसरे हिस्सों में पढ़ने के लिए वित्तीय मदद मुहैया करवाना है |
जिससे वो दूसरे राज्य में पढ़ाई कर सकें |
7 इस स्कीम में मोदी सरकार ने लाभार्थियों को education fee और मेंटीनेंस भत्ता दिया ज़ाएगा . जिससे लोगों को फायदा होगा |
8 +2 क्लास केलास 75 % मार्क्स लाते हैं, उन छात्रों को हर महीने 10 हजार दिए ज़ाने हैं |
9 मतलब 1 हजार हर महीने दिए ज़ाएँगे | जो छात्र पढाई में गुड हैं, पर आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, उनको सरकार मदद करेगी |
10 आवेदक भारतीय होना चाहिए |
11 भारत देश के बाहर का नहीं होना चाहिए |
Click here : https://www.yojanaschemes.in/pradhanmantri-rojgar-yojana-2021/
अधिक ज़नकारी के लिए: https://scholarships.gov.in/
Prime Minister Special Scholarship Scheme 2020 के लिए पात्रता .
1 इस स्कॉलरशिप में आवेदनकर्ता की आयू 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए |
2 यह योजना आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए और जे आंड के छात्रों के लिए है |
3 आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |
4 केंद्रीय स्कॉलरशिप स्कीम का निवासी भारत का ही होना चाहिए |
5 अप्लिकेंट के पास +2 ओर डिप्लोमा, पास होना चाहिए |
6 आबेदक को अप्लाइ करने के लिए 60% होना चाहिए |
7 लेट्रेल एंट्री कोर्स ओर इंटेग्रेटेड कोर्स करने वाले लोग इस स्कीम में अप्लाइ नहीं कर सकते |
8 बटेक कोर्स 4 साल |
9 बीई कोर्स 4 साल |
10 मबीबीएस 4.5 साल |
11 बीडीस 5 बर्ष |
key पॉइंट ऑफ स्कॉलरशिप 2020
योजना का नाम | पी एम स्कॉलरशिप स्कीम | |
Launch | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी | |
विभाग | भूतपूर्व सेनिक के दौरा | |
उद्देश्य | उच्च अध्ययन के लिए छात्रों को प्रेरित करना | |
स्कॉलरशिप मनी | लड़कों के लिए 2500 रुपये ओर लड़की के लिए 3000 रुपये | |
ऑफिसियल वेबसाइट | कसब.गॉव.इन/ |
इस स्कीम की चयन प्रक्रिया .
1 10 + 2 / डिप्लोमा / स्नातक में 60 फीसदी और उससे अधिक अंक मिले हों.
2 सभी रक्षा तट के बच्चे और बिध्वा लोगों बिकलांग बच्चे के लिए .
3 नेवी ,एरफोर्स , थल सेना के बच्चे और औरतों के लिए सुविधा उपलब्ध है .
4 वीरता का एवॉर्ड मिलने वालों के लिए विशेष सुबधिया दी ज़ाएगी .
Prime Minister Special Scholarship योजना 2020 में आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें | होम पेज पर ज़ा कर क्लिक करें .
उसके बाद रिजिस्टर करें. इसके बाद रेजिस्ट्रेशन करने बाद दी गई ज़ानकारी भरें |
इसके बाद दूसरे भाग में को भरो . बाद में फॉर्म को भर के सब्मिट करें, फिर रेजिस्ट्रेशन नमबर मिलेगा | आप आबेदन पत्र का प्रिंट आउट मिलेगा |
Prime Minister Special Scholarship Scheme के लिए आबेदन का नवीनकरण .
यदि आप दूबारा अप्लाइ करना चाहते हैं तो दूबारा वेबसाइट पर ज़ा कर ओपन करें
बाद में यूज़र नेम ओर पासवर्ड डालें | फिर ओपन करें |
फिर ओपन करने के बाद में अप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना
समभाल के रख लेना |
योजना का अप्पलीकटोपन स्टेटस चेक |
सबसे पहले पेज पर ज़ाएँ | होंम पेज को ओपन करें | ओपन करने बाद स्टेटस अपलीकेशन पर जाएँ , और विकल्प पर क्लिक करें, फिर कंप्यूटर पेज पर ओपन हो ज़ाएगा |
इस फॉर्म पर आपको आइ डी वेरिफिकेशन का नंबर एंटर करना होगा | फिर आपके सामने अप्लिकेशन स्टेटस ओपन होगा | अंत में आपको बताना चाहता हूँ, मेरे दवारा दी हुई ज़ानकरी लाभदायक है.