पीएम सौभाग्य योजना(प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर)

PM Saubhagya Yojana (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना)  # सौभाग्य योजना के मुख्य बिंदु # Online & offline आवेदन प्रक्रिया # सौभाग्य योजना बजट or चयनित राज्य

पीएम सौभाग्य योजना  (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) 

PM Saubhagya Yojana  को  हमारे देश के प्रधानमत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने देश के हर ग़रीब घर को रोशन करने के लिए एक नई योजना की शुरूवात की है जिसका नाम है.इस योजना का उद्देश्य देश के ग़रीब लोगों के घर तक मुफ़्त बिजली पहुँचाना है .इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के घर तक अभी भी बिजली नही पहुँची है . तथा वे सामाजिक और आर्थिक रूप से ग़रीब है,  उनके घरों तक बिजली का कनेक्शन पहुँचाना है .

PM Saubhagya Yojana

इस योजना के ज़रिए देश के ग़रीब शहरी और ग्रामीण क्षत्रों को मुफ़त बिजली कनेकशन दिलाना है. PM Saubhagya Yojana  के बारे मे विस्तार से जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बनें रहे .हम आपको इस योजना के मुख्य तथ्य, उदेश्य, लाभ और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे मे बहुत सी जानकारी प्रदान करेगें.

PM Saubhagya Yojana  के मुख्य बिंदु

  • PM Saubhagya Yojana  को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से जाना जाता है .
  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सौभागाय योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने 25 सितंबर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया था.
  • इस योजना के द्वारा लोगों का चयन साल 2011 की आर्थिक और सामाजिक जनगणना के अनुसार ही किया जाएगा.
  •  योजना के अंतर्गत 2011 की आर्थिक और सामाजिक जनगणना  सूची में जिन ग़रीब लोगों का नाम आएगा चाहे वे ग्रामीण हों या शहरी उन्हें  मुफ़त बिजली कनेक्शन  उपलब्ध करवाई जाएगी.
  • यदि किसी का नाम इस जनगणना में नही आता है, तब उन लोगों को महज 500 रुपये पर सौभाग्य योजना का लाभ मिलेगा यानी की बिजली का कनेक्षन मिलेगा.

PM Saubhagya Yojana

  • 500 रुपये की राशि का भुगतान भी आपको एक साथ करने की ज़रूरत नही है आप इसे केवल दस आसान सी किस्तों पर अदा कर सकते हैं यानी की आपको दस महीनों में आपको 50 50 रुपये कर के 500 रुपये देने होंगे.
  •  तो है ना यह सबसे बढ़िया योजना. इसके अलावा इस योजना के ज़रिए चयनित हर घर को केंद्र सरकार एक सोलर पैक देगी,जिसमे 5 एलईड़ी बल्ब और एक पंखा होगा.

LIC KANYADAAN POLICY

PM Saubhagya Yojana  के तहत चयनित राज्यों के नाम

1 जम्मू कश्मीर
2 उत्तर प्रदेश
3 बिहार
4 राजस्थान
5 उड़ीसा
6 मध्य प्रदेश
7 झारखंड
8 पूर्वोत्तर के राज्य को पीएम सौभाग्य योजना के अंतर्गत शामिल किया गया हैं.

 सौभाग्य योजना के लिए बजट

  • PM Saubhagya Yojana  के तहत बिजली से वंचित हर घर को रोशन करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में 16420 करोड़ का बजट तैयार किया था.
  • इस योजना के द्वारा लगभग 4 करोड़ आबादी को ध्यान मे रख कर बजट की सीमा रखी है
  •  इस योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल को सौर ऊर्जा में बदलने की कोशिश करेगी.
  • पीएम सौभाग्य योजना के अंतर्गत बजट का ज़्यादातर हिस्सा गावों के विकास के लिए दिया है अर्थात बजट की राशि 14025 करोड़ रखी है.
  • शहरी क्षेत्रों के लिए 2करोड़ 50 लाख खर्च करने के लिए निर्धारित की है.

PM Saubhagya Yojana के अंतर्गत क्या होगा 

1 पीएम सौभाग्य योजना के तहत सरकार लोगों को सोलर पैक देगी.

2.इस सोलर पैक में 5 एल ई डी बल्ब और एक पंखा दिया जाएगा. जिससे की वे अपने घरों में बिजली और गर्मियों के लिए पंखा इस्तेमाल कर सकें.

3.PM Saubhagya Yojana योजना के द्वारा बैटरी की मुरम्मत के लिए 5 साल का खर्च भी सरकार ही देगी.

4 इस योजना के माध्यम से देश के शहरी और ग़रीब क्षेत्रों को मुफ़्त बिजली देकर उनको लाभान्वित करना है
5.  पीएम सौभाग्य योजना के अंतर्गत देश की आर्थिक स्थिति को भी विकसित करना है..इस योजना के द्वारा ग़रीब व ज़रूरतमंद युवाओं को रोज़गार देकर आर्थिक सहयता देना है .
6. उन जटिल क्षेत्रों में भी बिजली पहुचना है जिन जगह पर ट्रांसफार्मर नही लग सकते उन क्षेत्रों मे सोलर पैक (5 लेड बल्ब ,1 पंखा ) लगा कर बिजली देकर लाभ पहुचना है.

7.यहाँ ट्रांसफार्मेर ,तारों ,मीटर इत्यादि उपकरणों के लिए भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी

PRADHANMANTRI ROJGAR YOJANA 

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर बिजली योजना के उद्देश्य

  • PM Saubhagya Yojana  के द्वारा देश के हर एक घर को बिजली से रोशन करवाना है.
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना  के तहत ग्रामीण इलाक़ों मे बिजली के कनेक्शन लगवाना है जिन जगहों पर अभी भी लोगों को बिजली की सुविधा नही है
  • केंद्र  सरकार ने इस योजना के द्वारा लोगों को सोलर उर्जा का एक पैक देगी जिसमे 5 LED बल्ब तथा 1 पंखा होगा
  • इस योजना मे सरकार ने जीतने भी रिमोट एरिया है उनको 200 से 300 ड्ब्ल्यूपी के सौर उर्जा पैक होगा जिसमे भी 5 LED बल्ब ,1 डीसी पंखा, 1 डीसी पावर पलग शामिल होगा
  • सरकार ने 5 साल तक बैटरीबैंक के रख रखाब के लिए ज़िम्मेदारी भी ली है.
  • PM Saubhagya Yojana  के शुरू होने पर जीतने भी उपकरणों जैसे की बिजली की तारे, ट्रांसफॉर्मर,मीटर इत्यादि पर सरकार ने सब्सिडी देने का भी प्रावधान दिया है.
  • इस योजना के लाभ हेतु सरकार  कैंप द्वारा हर गाँव एवम् शहर को जागृत किया जाएगा

PM Saubhagya Yojana आवेदनहेतु पात्रता एवं दस्तावेज़

PM Saubhagya Yojana  का लाभ लेने के लिए लोगों को पात्रता निम्नलिखित नियमों के द्वारा ही मिलेगी जैसेकि :
1 आवेदन करने वाला व्यक्ति ग़रीब परिवार से होना चाहिए अर्थात उसके घर पर पहले से कोई भी बिजली का कनेक्शन नही होना चाहिए.

PM Saubhagya Yojana

 

2 आवेदनकर्ता का नाम 2011 की आर्थिक और सामाजिक जनगणना मे शामिल होना ज़रूरी है.
3 अगर किसी कारणवश अगर 2011 की जनगणना मे नाम शामिल नही तो इस स्थिति मे व्यक्ति को मात्र 500 रुपये की राशि पर इस योजना का लाभ मिलेगा . इस राशि का भुगतान उस व्यक्ति को केवल10 महीने की आसान किस्तों में करना है.

दस्तावेज़ में क्या क्या शामिल होना चाहिए इसके बारे मे आपको जानकारी प्रदान करते है

1 आधार कार्ड
2 स्थाई प्रमाण पत्र
3 वोटर आईडी कार्ड
4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
5 मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया For PM Saubhagya Yojana 

PM Saubhagya Yojana  का लाभ लेने वाले लोगों को ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है
1 इस योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट PM Saubhagya Yojana पर क्लिक करना होगा.
2 PM Saubhagya Yojana आधिकारिक वेबसाइट पर जैसे ही क्लिक करोगे आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा.
3 अब आपको सारा स्क्रीन के एक कॉर्नर पर GUEST LOGIN  का ओप्शन दिखेगा और आपको इस पर क्लिक करना है

4 GUEST LOGIN  पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी या फिर ROL ID  से LOGIN  करना है .
इस तरह आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा.  फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो आपको अपने नज़दीकी विददुत विभाग से संपर्क करना होगा.

PM Saubhagya Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 

Pm Saubhagya Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने पास के विद्दुत विभाग या बिजली डिस्ट्रिबूटर अधिकारी से संपर्क करना पड़ेगा. वे आपको इसके वारे में सारी जानकारी देंगें. इसके अलावा आप इस योजना के मोबाइल हेल्प लाइन नंबर द्वारा संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हो.

PM  Saubhagya Yojana Toll Free Helpline Number : 1800-121-5555 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *