Haryana Parivar Pehchan Patr || ऑनलाइन अप्लाइ (2020-2021)

 Haryana Parivar Pehchan Patr # HPPP नई अपडेट# Haryana Parivar Pehchan Patr  योजना का शुभारम्भ लाभ & दस्तावेज # Online apply for Haryana Parivar Pechan Patr#

Haryana Parivar Pehchan Patr 2020-21

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हो क़ि Haryana Parivar Pehchan Patr Yojana  की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है .इसके अंतर्गत हरियाणा के  प्रतेक परिवार के सदस्य  इसका लाभ मिलेगा.योजना में 14 अकों का विशिष्ट पहचान पत्र बनाया ज़ाएगा .  इसके ज़रिये पात्र लाभार्थी को सभी सेवाओं और योजनाओं की  प्रक्रिया  सुनिश्चित करना है।  इस योजना से  गावों  और  शहर दोनों को सुविधा  प्रदान की ज़ाएगी .

वीडियो कॉन्फरेन्सिंग के दौरान  प्रदेश के सभी जिलों में वितरण किया ज़ाएगा . इसमें प्रधानों  की सहायता से लोगों को  सुविधा  दी  ज़ाएगी  .बुज़ुर्ग लोगों को 2250 रुपये  हर  माह दिए ज़ायेगें.

 हरियाणा परिवार पहचान पत्र नई अपडेट 

  1. Haryana Parivar Pehchan Patr  योजना में  मेरा परिवार मेरी पेहचान के पोर्टल की शुरुवात की गई है .
  2. इसमें प्रत्येक नागरिक  सामान्य, बीपील, OBC, SC  सभी वर्ग  के लिए  परिवार पहचान पत्र बनाया ज़ायेगा .
  3. इस पहचान में सभी दस्तावेजों  की जानकरी दी ज़ायेगी.
  4. योजना के द्वारा राशन, दवाई , ऑपरेशन करवाना हो, फसल हानि और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे गरीब लोगों की  मुश्किलें  कम  होगी .
  5. Parivar Pehchan Patr से  देश में लोग अच्छा जीवन यापन कर पाएँगे .
  6. हरियाणा में 56 लाख लोगों  को सुविधा प्रदान की ज़ाएगी .
  7. स्कीम में लगभग 18 लाख  और 20 हजार परिवार के पहचान पत्रो को बनाने का काम शुरू कर  दिया है .
  8. अगस्त महीने तक इन परिवारों का परिवार पहचान पत्र बना दिया जाएगा .

 

Haryana Parivar Pehchan patr

Haryana Parivar Pehchan Patr  योजना का शुभारम्भ  

Haryana Parivar Pehchan Patr  सरकार  दवारा  मनोहर  लाल खट्टर जी  ने  4 जुलाई 2020 तक  20 हजार परिवारों  को  पहचान  पत्र  देकर  शुरू  की है .

योजना में हर परिवार की  identity  बनाई ज़ायेगी

गरीब लोग अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं .  मेरा परिवार मेरी पेहचान स्कीम में परिवार पहचान पत्र बनाए जायेगा . कृषि मंत्री ने 20 हजार परिवारों को पहचान पत्र दिए है . लोगों के रहन सहन शिक्षा ,और स्वास्थ्य सुविधाएँ दी  ज़ाएगी.

Haryana Parivar Pehchan Patr  दस्तावेज 

  • आवेदन कर्ता  हरियाणा का  होना चाहिए .
  • उसके पास आधार कार्ड  होना चाहिए .
  • परिवार का पहचान पत्र  होना जरुरी चाहिए .
  • शादीशुदा हो या नहीं हो .
  • मोबाइल नंबर .
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो .
  • यदि परिवार को अपनी फैमिली डिटेल्स देखनी है तो उन्हें लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करने होंगे.
  • परिवार पहचान पत्र पर फैमिली डिटेल अपडेट भी की जा सकती हैं .

Highlights of हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 

योजना नाम                 हरियाणा परिवार पहचान  पत्र .

लॉंच किसने की              मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर .

लाभ लेने वाले .वर्ग         राज्य के 54 लाख लोगों को .सुविधा दी जाएगी

लक्षय                           हरियाणा  के  सभी  लोगों  को सुविधा देना .

टोल फ्री नंबर                  1800-3000-3468.

Haryana Parivar Pehchan Patr  2020 के लाभ

Haryana Parivar Pehchan Patr के लाभ के  लिए  हरियाणा राज्य  का होना जरूरी है . न्यू पहचान पत्र  में 14 अकों का होगा ,जो परिवार के लिए सुनिशचित  है . इसमें  54 लाख लोगों को फायेदा मिलेगा . इस पत्र से स्कूल में , कोलेज में, ओर यूनिवर्सिटी में भी दाखिला मिलेगा . राज्य में सरकारी नौकरी पाने के काम  भी आएगा .

परिवार पहचान पत्र से भष्टाचार करने वाले  लोग कम  होंगे . लोगों को नामांकन  फॉर्म भरने में आसानी होगी . सभी  सरकारी योजना का लाभ लोग  उठा  सकते है . इसमें जन्म या मृत्यु और बच्चे के स्कूल प्रवेश ओर उसकी फीस और स्कूल का खर्च आदि .घर के सभी लोगों के खर्च और  हॉसपिटल के सभी खर्च  सरकार उठायेगी.

जिससे हर कोई इसका लाभ उठा सकेगा ,जो व्यक्ति 60 साल से उपर हो उसके लिए वृद्ध पेंशन कार्ड बनाया जायेगा . 18 साल के बच्चे का परिवार में नाम जोड़ा ज़ायेगा . इसके साथ ही डुप्लीकेट कार्ड की रोकधाम की ज़ाएगी .लोग धोखाधड़ी का काम नही कर पाएँगे .इसके साथ ही वोट ड़ालने की सुविधा  भी दी जायेगी ,लोगों को संपूर्ण कार्यों में सफलता आसानी से मिल ज़ाएगी .

अधिक ज़ानकारी के लिए      https://meraparivar.haryana.gov.in/

Click here   https://www.yojanaschemes.in/pm-saubhagya-yojana/

 मेनुअल(offline) आवेदन फॉर्म प्रक्रिया

 मेनुअल  आवेदन  फॉर्म  से  लोगों को राशान की दुकान, गॅस एगेंसी, तेहसील, विकास खंड कार्यालय और सरकारी स्कूल में काम करने में आसानी होगी. इस फार्म को बिना शुल्क  के  बनाया ज़ायेगा. इसके अलावा  जैसे  की अटल योजना फॉर्म, सरल सेंटर योजना आदि  फॉर्म को निशुल्क  भरा ज़ाएगा .फॉर्म  में  दी गई ज़नकारी को सही तरीके से भरें. बाद में फिल किए फॉर्म को ठीक से देख लें ,उसके .पशचात  फॉर्म को जमा कराव दे . सरकारी अधिकारी फॉर्म की जाँच पड़ताल कर के बताएगा की ठीक हा या नहीं अगर कोई ग़लती पाई गई , तो दुबारा फॉर्म भरना पड़ेगा , तो इसे बाद सब्मिट कर दें  |

Haryana Parivar Pehchan Patr online  आवेदन प्रक्रिया 2020 -21 

Haryana Parivar Pehchan patr

 

  • सबसे पहले अफीशियल  वेबसाइट पर ज़ाएँ.  मेरा  परिवार.हरयाणा.गॉव.इन/
  • इस के बाद  होंम पेज पर ज़ाएं  और  अप्लाइ करें.  सबसे पहले वेब पोर्टल में विकलांग,विधवा, वृद्धावस्था पेंनशन योजना के बारे में पढ़ें . इसके पशचात  उसे पढ़े और बाद में ऑनलाइन फॉर्म भेरें, और सब्मिट करें इसके पशचात  family members details update  वाले ऑप्षन पर ज़ाओ  उसे अपडेट करो

Haryana Parivar Pehchan patr

  • इसके पशचात वेबसाइट में आपको .8 ओर 12 नंबर की  डिजिट  फ़ैमिली  I D  दर्ज़  करें  और आधार कार्ड का नंबर भी दर्ज़ करें . बाद में आपके फोन पर O T P आयेगा. जो
    परिवार पहचान पत्र  डेटा बेस में  पहले से  ही सब्मिट है .

 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र

  • सही डेटा सब्मिट होना के बाद फ़ैमिली आईडी में पंजीकृत  क रें.
  • इसके बाद  बेर डीटेल्स पर जा कर  family Member  का नाम दर्ज़ करें, बाद  में  बटन पर क्लिक  करें और  सब्मिट करें .
  •   फोटो और साईन  upload  करें  .बाद  में s m s  दवारा  लोगों को बता दिया ज़ायेगा .
  • अंत में आपको  यह बताना चाहता  हूँ, की  मेरी  दवारा दी ज़ानकारी से आपको लाभ होगा .

नीचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर अधिक ज़ानकरी प्राप्त कर सकते हो  .

हेल्पलाइन नंबर

1800-2000-023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *