UP mission Rojgar Yojana (2020 -2021 अप्लाइ ऑनलाइन )
UP mission Rojgar Yojana
UP mission Rojgar Yojana उत्तर प्रदेश के नौजवान लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्या नाथ जी द्वारा आरंभ की गयी है. इस में सभी प्रकार के लोगों को सरकार शिक्षा के अनुसार नौकरी देगी .जिन लोगों की लॉक डाउन के चलते नौकरी चली गयी और जो लोग नौकरी ज़ाने की वजह मानसिक रूप से परेशान हुए जिस कारण लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हुया है . इस कारण कई लोगों को मुशिक्ल का सामना करना पड़ा है .
योगी आदित्य नाथ जी द्वारा सभी बेरोज़गारों को नौकरी दी ज़ायेगी . जिससे लोग अपना जीवन यापन कर पाएगें. सरकार के द्वारा 50 लाख बेरोज़गारों को नौकरी दी ज़ाएगी. सरकार उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। जो लोग कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित हुए हैं, उन लोगों को भी रोज़गार मिलेगा , आज हम आपको U P mission Rojgar Yojana से जुड़ी रोजगार के उद्देश्य ,विशेषताएं , मुख्य तथ्य, दस्तावेज़ ,आदि इस लेख के माध्यम से बताएगें .
UP mission Rojgar Yojana के Highlights
योजना का नाम | यू पी रोजगार योजना |
द्वारा लॉन्च | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ |
लाभार्थी | देश के शिक्षित बेरोज़गार |
शुरू करने की | 11 नवेंबर 2020 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अफीशियल वेबसाइट | http://sew ayojan.up.nic.in/ |
सरकार बेरोज़गारों को कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएगी. जिसमें सभी ट्रेड के युवक-यूवती को नौकरी मिलेगी .
इसके साथ सरकार द्वारा राज्य में रोजगार का एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. इस डेटाबेस को एक और एक सॉफ्टवेर अप्लिकेशन वेब पोर्टल द्वारा विकसित किया जाएगा, ताकि युवा रोजगार से संबंधित डाटा प्राप्त कर पाएँगें .
UP Mission Rojgar Yojana के लिए पात्रता .
केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी युवक-युवतियां ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। वह सभी युवा जो अभी तक बेरोजगार है , वह मिशन रोजगार अभियान के तहत रोजगार के बेहतर अवसर की तलाश कर सकते हैं.
Table of Contents
U.P. mission Rojgar Yojana की विशेषताएं .
1 राज्य के मुखामंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 11 नवेंबर को यह स्कीम चलाई गई है . इस योजना से हर क्षेत्र में रोज़गार दिया ज़ाएगा .
2 इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख से ज़्यादा लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखती है.
3 इस स्कीम के द्वारा युवा पीढ़ी को कौशल रोज़गार आप्रेंटिक शिप और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँगे.
4. उत्तर प्रदेश के युवा सरकारी विभागों, परिषदों, निगमों में रोजगार प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे.
5. हर जिले में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक मीटिंग की जाएगी जिसमें सरकार द्वारा रोजगार के लिए कार्य योजना बनाई जाएंगी .
6 मिशन रोज़गार को कोरोना महामारी के कारण हुई आर्थिक मंदी के लिए शुरू किया गया है .
7 उत्तर प्रदेश के युवा सरकारी विभागों, परिषद , निगमों में रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं .
8 जिनकी कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई है.
9 इस योजना से राज्य भर में बेरोजगारी दर में कमी आएगी .
यूपी मिशन रोज़गार अभियान
इस स्कीम में उत्तर प्रदेश के सभी निगमों, बोर्डों, आयोगों को नौकरी देने के निर्देशित दिए गएँ हैं. जिसमें सरकारी ओर प्राइवेट कांट्रॅक्ट पदो पर नौकरी दी ज़ाएगी. Multinational company में भी जॉब प्रवाइड कराई ज़ायेगी. जिससे लोगों को बडिया Package मिलेगा.
अधिक ज़नकारी के लिए: https://www.yojanaschemes.in/u-p-sampuran-budget/
click here : http://sewayojan.up.nic.in/
Rojgar Yojana आवश्यक दस्तावेज .
- आधार कार्ड .
- पैन कार्ड.
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र .
- वोटर आईडी कार्ड .
- मोबाइल नंबर .
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो .
- 10 , 12 की मार्क शीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री तथा मार्कशीट .
- आयु प्रमाण पत्र .
- यदि आवेदक BPL कार्ड धारक है, तो उसका BPL राशन कार्ड .
UP mission Rojgar Yojana के अंतर्गत विभागों के नाम .
इस स्कीम के अंतर्गत आने वाले विभागों के नाम निम्नलिखित हैं .
1 राजस्व परिषद .
2 कृषि उत्पादन आयुक्त .
3 अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त .
4 समस्त अपर मुख्य सचिव .
5 प्रमुख सचिव.
6 सचिव.
7 समस्त विभाग अध्यक्ष .
8 मंडलायुक्त और जिलाधिकारी .
मिशन रोजगार योजना से 50 लाख युवाओं को देगी रोज़गार .
UP mission Rojgar Yojana में सरकार दवारा बेरोज़गारों को नौकरी दी ज़ायेगी. करोना काल में घर आए लोगों को आर्थिक मदद दी ज़ाएगा. U.P मिशन रोज़गार योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा स्व रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे एवं युवाओं को स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यू पी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट कंपनी में नौकरी उनकी क्षमता के अनुसार देगी. अप्लिकेंट उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं एवं ऐसे शिक्षित युवाओं को शामिल किया जाएगा . जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के समय नौकरी का पिटारा खोला गया है . इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विभाग और सभी संगठनों तथा प्राधिकरण के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जायेगा।
UP mission Rojgar Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन
आवेदन कैसे करें .
सबसे पहले Official website पर को वेब पेज ओपन करें. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । जिसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश रोजगार रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी. इस वेबसाइट पर सेवयोजन.उप.एनाइसी.इन// click करो.
होम पेज ज़ाकर menu bar में आपको गवर्नमेंट जॉब्स का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
गवर्नमेंट जॉब्स के लिंक पर क्लिक करें,
जैसे ही आप Goverment jobs के लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं .
इसके पश्चात इसमें दी गये विभाग को भरें जिसमें ,फिर जनपद , समस्त भर्ती के प्रकार , समस्त भर्ती समूह , समस्त पद के प्रकार और अंतिम समस्त पद हैं .
इस वेबसाइट में आपको प्राइवेट जॉब्स का ऑप्षन भी आपको दिया है . इस ऑप्षन पर ज़ा कर आप जॉब अप्लिकेशन पर अप्लाइ कर सकते हो .
सबसे पहले रोज़गार संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, रोज़गार संगम पोर्टल की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. इस लिंक पर सभी प्राइवेट जॉब्स की ऑप्षन दी गई है. जिस पोस्ट के लिए आप योग्य हो आप इस लिंक पर ज़ाकर आप apply कर सकते हो . इसमें दी गई , सारी ज़ानकारी को सही तरीके से भरें .
अब यहां पर आप अपनी मनचाही कंपनी में नौकरी के लिए आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें और लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .
अगर आप प्राइवेट कंपनी में नौकरी खोजना चाहते हैं ,तो ऊपर मैं आपको फिल्टर का ऑप्शन मिलेगा .
UP mission Rojgar Yojana में आपको बताना चाहता की वेब लिंक भरने के बाद आपको आपके रिजिस्टर मोबाइल नंबर पर Registration Number आयेगा. आपको जॉब apply User name or password मोबाइल नंबर पर भेजा ज़ाएगा. जिसकी मदद से आप रोज़गार लिंक पर ज़ाकर पेज खोल सकते हो .