आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड {2020-21} (ऑनलाइन अप्लाइ )
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है ?
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भारत देश में यह स्कीम गरीब लोगों के इलाज के लिए चलाई गई है. यह कार्ड लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है. किसी भी बीमारी से आप ग्रस्त हो तो आयुष्मान भारत गोल्डन से आप इलाज करवा सकते हो. पीयेम स्कीम में ग्रामीण और शहरी लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है | हमारे देश में 50 करोड लोगों को यह सुविधा दी गई है |
जिसका लाभ सरकारी हॉस्पिटल में लोग उठा सकते हैं . हमारे देश में .जो लोग इच्छुक हो वो इस योजना में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं . इसका लाभ उठाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े और ऑनलाइन अप्लाइ करें . जिससे आप इस स्कीम का फायदा उठा सकें | इसको अप्लाइ करने के लिए जन सेवा केंद्र में ज़ा कर जन आरोग्य गोल्डन कार्ड ज़ाकर आवेदन कर सकते हैं |
इसका का लाभ उन ग़रीब और ज़रूरत लोगो को मिलेगा जो पहले से ही आयुष्मान भारत योजना से जुड़े है. इस योजना के अंतर्गत सरकारी व निजी अस्पतालों मे कोई भी व्यक्ति 5 लाख रूपये तक का मुफ़त इलाज करवा सकेगा वशर्ते वह व्यक्ति भी आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी होना चाहिए.
आयुष्मान भारत का उद्देश्य
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ग्रस्तदेश के उन ग़रीब लोगों के लिए वरदान है जो बीमारिओं से हैं.
- उन लोगों के लिए यह स्कीम केंद्र सरकार ने चलाई है | लोगों को यह गोलडेन कार्ड स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है |
- लोगों की आर्थिक मदद करता है, सरकार ने 5 लाख रूपये लोगों की मदद के लिए दे रही है जो लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है
- यह स्कीम गरीब लोगों को बीमारी से बचाने के लिए चलाई गई है . अगर आपके पास यह कार्ड हो तो आप किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में इसे दी खाकर इलाज करवा सकते हो |
- आयुष्मान भारत गोल्डन योजना14-04-2018 को शुरू की गई है | आपकी बीमारी का 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार देगी | जिससे आप 5 लाख तक इलाज करवा सकते हैं |
Ayushman Bharat Golden Card 2021 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Ayushman Bharat Golden Card का लाभ
- आयुष्मान भारत योजना में हॉस्पिटल में इलाज का सारा खर्च इस योजना में कवर किया ज़ायेगा |
- आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दिया ज़ाएगा.जिसे आप डॉक्टर को दीखाकर इलाज करवा सकते हो. जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी.
- किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं. पीयेम-जेमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है.
- सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि पीयेम-जेके तहत कवर होते हैं. हमारे देश में 10.74 करोड परिवार लाभ ले सकते हैं |
- जिन लोगों को हिर्द्य्र रोग , नेत्र रोग ,नाक-कान-गला ,हड्डी,मूत्र रोग,कैंसर ,दाँत रोग,न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, बाल रोग आदि | इन सभी बीमारियों का इलाज इस योजना में हो ज़ायेगा |
- किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से यह इलाज मुफ़्त हो ज़ायेगा | यह वास्तव में गरीब लोगों में के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है |
HIGHLIGHTS OF AYUSHMAN BHARAT GOLDEN CARD
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना |
चलाई नरेंद्र मोदी
लॉंच डेट 14-04-2018 |
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक |
ऑब्जेक्टिव र्स 5 लाख हेल्त इँसुरंक |
अफीशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/hi
आयुष्मान भारत योजना में दी जाने वाली सुविधा
- अप्लिकेंट का मानसिक रोग का इलाज |
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से बुज़ुर्ग रोगियों के लिए आपतलीन चिकित्सा व सुविधा |
- नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं की बढ़िया सुविधा |
- बुज़ुर्ग, बच्चे और महिला के लिए बिशेष छूट |
- टीवी के मरीज़ो के इलाज के लिए सरकार 600करोड का अबांटन करेगी |
- मरीज़ के भर्ती होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद सरकार खर्चे मुहेया करायेगी |
पीएम आयुष्मान भारत योजना (ग्रामीण क्षेत्र लाभार्थी)
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का लाभ लेने के लिए आबेदक का कच्चा मकान होना चाहिए |
- परिवार का मुखिया महिला होनी चाहिए |
- मासिक आय 10000 से कम होनी चाहिए |
- आबेदक असहाय हो तो अप्लाइ कर सकता है |
- भूमीहीन भी अप्लाइ कर सकता है |
आयुष्मान भारत लाभार्थी (शहरी क्षेत्र के लिए)
शहर में ड्राइवर की जॉब,सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले, सफाई कर्मचारी ,दुकान में काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले,पेंटर, कंडक्टर, मिस्त्री, धोबी आदि ये सभी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का लाभ ले सकते हैं | इन लोगों को आय 10000 से कम होनी चाहिए |
आयुष्मान भारत योजना अप्लाइ केसें करें
सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाएं | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
अफीशियल वेबसाइट का लिंक हम आपको यहाँ दे रहे हैं. CLICK HERE
- वेब पेज ओपन करो उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करो और बाद में के Captcha कोड डालो |
- फिर O. T. P. generate का ऑप्षन आयेगा | इसके बाद मोबाइल नंबर पर O. T. P. number आयेगा |
- ओ टी पी नंबर न्यू वेब पेज पर डाल् कर क्लिक करें |
न्यू पेज पर राशन कार्ड नंबर, द्वारा लाभार्थी का नाम ,पंजीकृत मोबाइल नंबर को भरें | - इस अप्लिकेशन को आप अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करो फिर दी की ज़ानकारी को भरे और प्रोसेस करें |
आयुष्मान भारत योजना एंपेनल्ड हॉस्पिटल ढूंढने की प्रक्रिया
- अफीशियल वेबसाइट को ओपन करो|
अपना होम पेज ओपन करो ओर मेनू टॅब में ज़ाकर - अपना हॉस्पिटल लिंक पर क्लिक करो |
- क्लिक करने के बाद हॉस्पिटल का नाम,राज्य,जिला, स्पेशलिटी आदि |
- आफ्टर देन प्लीज़ उसे सर्च ऑप्षन | आप को सभी प्रकार की ज़ानकारी मिल ज़ायेगी |
आयुष्मान भारत योजना में ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको मेन्यु टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ग्रीवेंस पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- बाद में ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक पर क्लिक करें |
- अब आपको अपना रिफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | - अपना स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर आप देख सकते हैं |
अत में यह कहना चाहता हूँ की यह स्कीम लोगों के लिए वरदान सावित हुई है |