Extended the scope of Rajiv Gandhi Family Insurance Scheme

    Rajiv Gandhi Family Insurance Scheme.

Rajiv Gandhi Family Insurance हरयाणा सरकार दवारा इस स्कीम में परिवार बीमा योजना चलाई गई है .यह स्कीम उन परिजनों को भी मिलेगा जिनकी मृत्यु थ्रेसर मशीन और औद्योगिक मशीन आदि की चपेट में आ के अपनी ज़ान भी गई है इस स्कीम में सभी गरीव परिवार के लोग इसका लाभ ले पाएगें .

अजित बालाजी जोशी ने बताया कि प्रदेश सरकार इस योजना को राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना है .

Rajiv Gandhi Family Insurance

साथ ही हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा चलाई गई है .
इस योजना उन परिवारों के लिए एक जीवनयापन का सहारा है, जो परिवार कमाऊ सदस्य कि अप्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो गए है . किसी कारणों से वह स्थाई रूप से विकलांग हो या जन्म से भी कोई भी परेशानी अर्थात रोजगार करने से असमर्थ हो उन लोगों के लिए इस स्कीम में सभी ग्राम और शहर , कसबे सभी लोगों को इसका लाभ दिया ज़ाएगा .

योजना का लाभ प्रदेश का वह व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो तथा रेल, सड़क, हवाई दुर्घटना से ग्रस्त हो, किसी दंगा, हड़ताल, आतंकवाद, सांप के काटने, पानी में बह जाने, बिजली का करंट लगने, भवन से नीचे गिरने, आग, बमबारी, जानवर के हमले, भीड़ के नीचे दबने, संक्रामक रोग से ग्रस्त होने, कृषि यंत्रों के माध्यम से मृत्यु होने वाले व्यक्ति को सरकार राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देती है। उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति किसी कारणवश दो अंग, दो नेत्र या एक नेत्र से अपंग हो जाए तो उसे 50 हजार रूपए व एक नेत्र तथा एक अंग का नुकसान होने पर 25 हजार रूपए दिए ज़ाएगें .

 

Rajiv Gandhi Family Insurance

राजीव गाँधी परिवार बीमा योजना लाभार्थी पात्रता .

1 अप्लिकेंट मूलरूप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए।

2जो भी दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर/ अंग क्षतिग्रस्‍त होने पर इसके तहत लाभ 18 से 60 वर्ष के लोगो को ही लाभ दिया ज़ाएगा .

3 दुर्घटनाग्रस्‍त व्‍यक्ति का नाम वोटर लिस्‍ट या राशन कार्ड में या आधार कार्ड में होना चाहिए .

4 आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख सेज़ादा नही होने चाहिए .
5 सरकारी कर्मचारी होने पर भी इस योजना का लाभ ले पाएगें

Rajiv Gandhi Family Insurance की स्थिति में कितना मिलेगा लाभ 2022 .

1 सभी दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर आश्रितो को 1 लाख रूपए की राशि दी ज़ाएगी .

2 दो या दी अंगो की कमी दो आंखे व एक अंग खराब होने पर 50000 रूपए दिए ज़ाएगें .

3 यदि एक आंख व एक अंग क्षतिग्रस्‍त होता हैं, तो 25000 रूपए की राशि प्रदान की जाती हैं।

Rajiv Gandhi Family Insuranceस्कीम  इंपॉर्टेंट दस्तावेज की जरूरत .

1 हरियाणा निवास पत्र
2 जन्म प्रमाण पत्र
3 आधार कार्ड
4 वोटर कार्ड
5 राशन कार्ड
6 आय प्रमाण पत्र
7 मोबाइल नंबर
8 पासपोर्ट साइज फोटो

Rajiv Gandhi Family Insuranceएलिजिबिलिटी ऑफ राजीव गाँधी फॅमिली इन्षुरेन्स .

1 राजीव गांधी परिवार बीमा योजना में सिर्फ हरियाणा का निवासी हीअप्लाइ कर सकते हैं .

2 इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन करने की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

3 लोगों का नाम वोटर कार्ड में तथा राशन कार्ड में होना अनिवार्य है .

4 इसमें आवेदन करने वाले की उसकी वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी

अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/wp-admin/post.php?post=5620&action=edit

राजीव गाँधी परिवार बीमा योजना के हाइलाइट्स 2022.

    योजना का नाम  Rajiv Gandhi Parivar Bima Yojana
    योजना का शुभारम्भ      हरियाणा सरकार ने
     पोस्ट केटेगरी    Haryana  State Govt .
    स्कीम का उद्धेश्य       परिवार को सुरक्षित करना
  लाभ में लेने वाले लोग         हरियाणा के लोग
      योजना अप्लाइ        ऑनलाइन
 Official Website         https://socialjusticehry.gov.in/ 

 

Rajiv Gandhi Family Insurance

राजीव गाँधी परिवार बीमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया.

इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओबाद में इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद में इसे बाड़िया तरीके से देखो. इसमें अप्लाइ करने से पहले आप लोग इसके बारे में सरकार की योजना के बारे में पढ़ के इसका लाभ ले सकते हो .कंप्यूटर स्क्रीन पर वेबसाइट ओपन होने के बाद इमें अपना यूज़र नेंम और पासवर्ड को बना दो .

जिसके मध्यम से आप इसका लाभ ले पाएगें .इसे बनाने के बाद आप लोगों के मोबाइल पर इसका मेसेज आ ज़ायेगा जिकी मदद से फॉर्म आसनी से भर ज़ाएगा .

बाद में न्यू फॉर्म में हरियाणा निवास पत्र , जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र  मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो को भरो ,इसे भरने के बाद इसे सब्मिट करो बाद में इसमें आप लोग कों से वर्ग के हो  .

उसे भरो इसके बाद अपना राज्य, ज़ाति इसको भरो . योजना में अटल सेवा केंद्र के माध्यम से भी कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त व्‍यक्ति के आश्रितो को लाभ दिया जाता हैं। जिकी मदद लोगों को आर्थिक लाभ भी दिया ज़ाएगा .

अंत में आपको बताना चाहूँगा की मेरे दवारा आप लोगों के लिए लाभदायक होगी .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *