Rajshree Scheme Rajasthan 2022 Apply Online.
Rajshree Scheme Rajasthan 2022.
यह स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ है। जिसमें राज्य की सभी बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है। Rajshree Scheme Rajasthan देश में लोगों को स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार पर करना है .यह स्कीम राजस्थान राज्य में लड़की के जन्म लेनेपर इसका लाभ दिया जाएगा। जिसकी मदद से लड़की को और उसके परिवार को इसका लाभ दिया जाएगा । इस स्कीम में हर वर्ग के लोग इसका लाभ दिया जाएगा .
इस योजना के अनुसार सभी बालिका को राज्य मेंसकारात्मक सोच को बढ़ाया जाएगा.इस योजना का कार्य महिला एवं बाल विकास के डिपार्टमेंट दवारा राजस्थान सरकार चलाया गया है .सभी बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने के बाद तक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी . राजश्थान के राज्य में सभी लड़की के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है , और स्वास्थ्य और शिक्षा स्तर मे सुधार करना है।
key Points Rajshree Scheme Rajasthan Yojana 2022 .
योजना का नाम | राजश्री योजना Rajasthan |
योजना शुरू | राजस्थान सरकार दवारा |
राज्य का नाम | Rajasthan |
सहायता राशि | 50000 Rupees |
लाभ लेने वाले | राजस्थान नागरिक |
उद्देश्य | लड़की के प्रति अच्छी सोच |
आवेदन मोड | Online / Offline |
तिथि | 13 feb 2022 से 28 फरवरी 2023 |
Official website | https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html |
Rajshree Scheme Rajasthan योजना 2022 के उद्देश्य .
1 इस राजश्री Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिका जन्म के बाद अच्छी परिवेश करना है।
2 इस स्कीम में सभी लड़की के जन्म होने पर 2500 रूपये दिया जायेगें .
3 इसमें बालिका के लालन -पोषण शिक्षण स्वास्थ्य के मामले में होने लिंग भेद को रोकना है. जिससे लोग इसका लाभ ले सके .
4 सरकार द्वारा ठीक और बडिया शिक्षा डि जाएगी जिससे वोह अपना जीवन जी सकें .
5 इससे बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और घटते लड़की लिंगानुपात में सुधार लाया जाएगा .
6 इस स्कीम में सभी शिक्षा पूर्ण करना और लड़की को आत्मनिर्भर सशक्त बनने में सहयोग करना है.
7 लड़की के जन्म के समय में लाभ में एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा
8 सभी द्वितीय क़िस्त का लाभ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी एप्लीकेशन जारी की जाएगी। इस स्कीम में बाद में ममता कार्ड भी बनया जाएगा .
Rajshri Yojana मिलने वाली सहायता राशि का विवरण.
इस स्कीम में सभी लोग 50 हजार रुपये की सहायता राशि राजश्थान सरकार दवारा दिया जाएगा।बालिका को मिलने वाली राशि एप्लिकेंट को किस्तों के माध्यम से उसके बैंक खाते में ट्रांसफर होगा। समाज में सभी बेटियों के प्रति भेदभाव को कम करने के लिए यह योजन चलाइ गई है।
स्नो संख्या क़िस्त राशि का लाभ सहायता राशि विवरण
1 बालिका के जन्म पर 25 सौ रूपये की सहायता राशि .
2 1 वर्ष के टीकाकरण के बाद 25 सौ रूपये दिए जायेगें .
3 जब प्रथम क्लास में एडमिशन होगी, तो 3 हजार रुपये की सहायता
राशि दिया जाएगा .
4 6 क्लास में प्रवेश पर 6 हजार रुपये की राशि दिया जाएगा .
5 कक्षा 10 वीं में प्रवेश लेने पर 12 हजार रुपये दिए जायेगें.
6 इस स्कीम में परीक्षा पास करने पर 25000 रूपये दी जायेगें।
7 सरकार दवारा शुभ लक्ष्मी योजना चलाइ गई है जिसके तहत पहली एवं दूसरी किस्त का लाभ एप्लिकेंट को दिया जाएगा .
8 सभी कक्षा 1 प्रवेश लेने पर लड़की को तीसरी क़िस्त का लाभ भी साथ में दिया जाएगा।
Rajshree Scheme Rajasthan योजना के लाभ एवं विशेषताएं
राज्य सरकार के अनुसार लड़की के जन्म होने पर लाभलेने वालों को 50 हजार रुपये की वित्तीय राशि किस्तों में प्रदानकी जाएगी। राज्य के राजकीय और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके बाद स्वीकृति दी जाएगी। बालिका के माता-पिता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 2500 रुपये दिए जायेगें भी के अंतर्गत 25 सौ रूपये की अतिरिक्त राशि देय होगी।
इस योजना से समाज में लड़कियों को हीन भावना से देखने वाले लोगो की सोच में बद्लाभ आएगा यह काम महिला योजना और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत किया जाएगा .जिसके साथ समय पर समुचित संसोधन वा दिशा निर्देशों कोजारी करने पर इसे लागु किया जाएगा. सभी संबंधित जिला अधिकारी के द्वारा प्रत्येक माह इस योजना में लिए गए फैसले की समीक्षा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले लोग के खाते में ऑनलाइन राशि अकाउंट में दी जाएगी.
Rajshree Scheme Rajasthan के आवेदन हेतु दस्तावेज 2022.
1 माता पिता का आधार कार्ड .
2 लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड .
3 लड़की का जन्म प्रमाण पत्र.
4 ममता का कार्ड .
5 मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड .
6 दो संतानों का मिलता घोषणा पत्र .
7 विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र .
8 मोबाइल नंबर .
9 12वीं कक्षा की अंक सर्टिफिकेट .
10 ईमेल आईडी .
12 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ .
13 बैंक खाता विवरण .
राजश्री योजना 2022 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म.
Rajshree Scheme Rajasthan में अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप लोग वेबसाइट को ओपन के इसमें दी हुई नोटिफिकेशन को पढ़ो .इसके लिए आपको https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट को वेबपेज पर ओपन करके इसमें अप्लाई कर सकते हो .
पेज ओपन होने के बाद आप इसके लॉगिन पेज पर जाओ। जिसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड को बनना होगा। इसके बनने के बाद आप लोग इसमें दी हुई इनफार्मेशन को भरो। इसके बाद जिसमें माता पिता का आधार कार्ड , लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड ,लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, ममता का कार्ड .मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड .दो संतानों का मिलता घोषणा पत्र विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र .मोबाइल नंबर .12वीं कक्षा की अंक सर्टिफिकेट ईमेल आईडी .पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ . इसे भरने के बाद इसे सेव और सबमिट करो।
सेव और सबमिट होने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इसका फॉर्मेट तैयार हो जाएगा। जो फॉर्म सबमिशन का होगा। इसका प्रिंट कमांड के ज़रिये आप इसका लाभ ले सकते हो। इसके मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें .
अंत में आपको बताना चाहुगा की मेरे द वारा दी हुई जानकारी आप लोगों के लिया लाभ दायक होगी .