UP Mukhyamantri Fellowship Yojana 2022 : Application Status & benefits of UPCMFY

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana 2022.

 मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2022 का आरंभ यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी ने किया है | इस योजना का लाभ ख़ासकर यूपी के युवा नागरिक ही ले सकेगें | वे युवा जो अपनी उच्च तर शिक्षा के लिए फेलोशिप चाहते है |UP Mukhyamantri Fellowship Yojana के लिए अप्पलाई कर सकेगें | यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2022 के माध्यम से युवाओं को 30,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी | ऐसी और भी बहुत सी जानकारी है जो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है | तो अंत तक हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और अपनी फेलोशिप के बारे में जाने |

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2022 .

  • UP Mukhyamantri Fellowship Yojana की घोषणा हाल ही में UP के CM श्री ने की है |
  • इस योजना के ज़रिए यूपी के होनहार युवाओं को जो शोध कार्य करना चाहते है |
  • CM फेलोशिप योजना 2022 के ज़रिए केवल 100 युवा नागरिको का चयन किया जाएगा |
  • इन 100 युवा शोधकर्ता नागरिको का चयन 100 आकांक्षात्त्मक विकास खंडों के लिए किया जाएगा |
  • जिन युवाओं का चयन होगा उनसे विकास के अनेक कार्यों में मदद ली जाएगी |
  • जिसके लिए सरकार युवाओं को प्रत्येक माह 30,000 रुपए की धनराशि भी प्रदान करेगी |
  • इसके साथ ही युवाओं को टूर ट्रॅवेल के लिए 10,000 रुपए और डिजिटल युग में Tablet  के लिए 15,000 की राशि भी प्रदान की जाएगी |
  • इसके अलावा इन चयनित युवाओं का कार्य काल एक वर्ष निर्धारित किया गया है|
  • लेकिन डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रॅट और डेवेलपमेंट ओफ्फिसर को कार्य अच्छा लगा तो
  • युवा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा |
  • युवा की आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

Main Highlights Of UPMFY 2022.

 योजना का नाम     UP Mukhyamantri Fellowship Yojana 2022
  किसने आरंभ की   यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी ने
  उद्देश्य क्या है   लोगों को स्कॉलरशिप दी ज़ाएगी.
  लाभार्थी कौन है   सभी ग्रेजुएशन करने वाले छात्र और छात्रा के 60% अंक प्राप्त        करने वालों को दिए ज़ाएगें .
  कैसे अप्पलाई करें       अफीशियल वेबसाइट पर क्लिक कर के
  अधिकारिक वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana कार्य करेंगे चयन किए गये युवा .

1 .कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज.
2 .वन, पर्यावरण और जलवायु
3. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, और कौशल; ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
4 .पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत,
5. एआई, बायोटेक, एमएल, डेटा गवर्नेंस विमोचित
6. अनुसंधान के क्षेत्र: बैंकिंग, वित्त और राजस्व
7. सार्वजनिक नीति .

अधिक ज़ानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/up-sambhav-yojana-2022-apply-online-eligibility-for-up-sambhav-portal/

 

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana के उद्देश्य 2022.

1.   इस योजना का लाभ राज्य के युवाओ को दी ज़ाएगा .
2 .इस फेलोशिप योजना के तहत राज्य के युवाओ को हर महीने 30,000 रुपए प्रदान किए ज़ाएगें .
3 .चयनित रिसर्च छात्र और छात्रा कार्य के लिए सम्पूर्ण लाभ प्राप्त किया जाएगा.

4 .युवाओ को टेबलेट खरीदने के लिए आर्थिक सरकार देगी .

5 .जिससे युवा डिजिटल लॅपटॉप से रिसर्च के ले पाएगें .

यूपी राज्य के फेलोशिप योजना के महत्पूर्ण दस्तावेज .

1 अपना डोमिसाइल सर्टिफिकेट

2 ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट

3 कंप्यूटर या ईतई से पास किया प्रमाण पत्र

4 आईडिया आधार कार्ड

5 मोबाइल नंबर

6 ईमेल आईडी

7 आय प्रमाण पत्र,

8 जाति प्रमाण पत्र,

9 पासपोर्ट साइज फोटो

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana योजना का मानदंड. 

1 अप्लिकेंट युवा उत्तर प्रदेश राज्य का होना चाहिए।

2 सभी युवा के 60% अंको से ग्रेजुएशन पास कए हो।

3 सभी उमीदवार को कंप्यूटर और आईटी के बारेमें ज्ञान होना जरूरी है

4 सभी युवा की आयु 40 वर्ष से ज़्यादा नहीं हो .

यू. पी. फेलोशिप योजना बेनिफिट्स .

इस स्कीम में रिसर्च स्टूडेंट्स जो है, उत्तर प्रदेश हर महीने 30000 रुपये देगी।इन युवाओं को बदले में फायदा दिया ज़ाएगा .इस योजना के अंतर्गत जो चुने हुए युवा हैं , उनकोआर्थिक मदद विवरण की जाएगी।सभी टैबलेट स्मार्टफोन ले सकेगें सकें।जो भी रिसर्च स्कॉलर्स है जिन्हें हिंदी में शोध विद्वान बोलते हैं।

उन्हें इस योजना के अंतर्गत 15000 रुपये की आर्थिक मदद विवरण की जाएगी।जिससे कि वह फिर स्मार्टफोन या टैबलेट खरीद सकेंगे।और उनको यह रिसर्च के काम काफी लाभ देगा .

योजना में किस डिपार्टमेंट में युवा कार्य करेंगे ,वह कौन–कौन से डिपार्टमेंट हैं .

सभी  कृषि, ग्रामीण, विकास, पंचायती राज

वन, पर्यावरण और जलवायु

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और कौशल, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा

पर्यटन, संस्कृतिक विरासत

एआई, बायोटेक, एमएल, डाटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र बैंकिंग, वित्त और राजस्व

  • सर्वजनिक नीति आदि .
  • वन, पर्यावरण और जलवायु .
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और कौशल, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन, संस्कृतिक विरासत .
  • एआई, बायोटेक, एमएल, डाटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र बैंकिंग, वित्त और राजस्व
  • सर्वजनिक काम  करना .
  • How to Apply For UP CM yojana 2022.

  • इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • बाद में आपके पास वेबसाइट का होमे पेज ओपन हो ज़ाएगा .
  • UP Mukhyamantri Fellowship Yojana
  • इसके बाद इसमें दी हुई ऑप्षन को देख के क्लिक करके इस फॉर्म को भरो . इसमें दी हुई इन्स्ट्रक्षन्स को पढ़ो .जिसकी मदद से आप इस को भर पाएगें .

 

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana

इस स्कीम में बाद में आपको लॉगइन आईडी व पासवर्ड बनाना है. जिसकी मदद से इसमें अप्लाइ करके फॉर्म को भर सकते है . इस फॉर्म में अपना डोमिसाइल सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट, कंप्यूटर या ईतई से पास किया प्रमाण पत्र, आईडिया आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो. इन सबको को भर के इस सवे ओर अपडेट केना है . जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पाएगें .  अंत में आपको बताना चाहता हू की मेरे द वारा दी हुई ज़ानकारी आपलोगों के लिए लाभदायक होगी .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *