E Shram Card Loan 2023 important documents and beneficiaries.

   E Shram Card 2023

E Shram Card ई श्रम कार्ड बनबाने के लिए इस स्कीम में 50,000 तक का लोन कैसे लें या फिर ई श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे मिलता है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से आप अपने ई श्रम कार्ड पर ₹ 10,000 से लेकर ₹ 50,000 रुपयो को लोन प्राप्त कर पायेगे।

आज के इस आर्टिकल में E Sharm Card Loan Apply 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी सहायता से आप सभी इस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आप यह भी जान सकेंगे, कि लोन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करना है.

 

E Shram Card Loan

 

E Shram Card Loan Apply 2023 : संक्षिप्त विवरण  .

    Name of the Scheme E Shram Card Loan Apply 2023
      Article type        Loan  apply
    Medium of application      ONLINE OR OFFLINE
       लोन की राशि      ₹10000 से लेकर ₹50000 तक
        Who can apply         All labor card holders
       Official Website         https://eshram.gov.in/hi/

Important Documents for E Shram Card Loan Apply.

  • 1 आधार कार्ड
  • 2 श्रम कार्ड
  • 3 आय प्रमाण पत्र 
  • 4 बैंक खाते का पासबुक
  • 5 मोबाइल नंबर
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो

E-Shram Card Loan

Required Eligibility for E Shram Card Loan .

1 इस स्कीम के अंतर्गत भारत के मूलनिवासी ही आवेदन कर सकते हैं |

2 इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास आवेदन करने के लिए श्रम कार्ड होना चाहिए।

3 इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए अधिकतम ₹35000 आय प्रति महीने से कम होनी चाहिए |

4 सभी स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम 21 वर्ष की आयु के आवेदकों को लाभ दिया जाएगा |

5 इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना          आवश्यक है .

Benefits of E Shram Card Loan Apply.

इस श्रम कार्ड लोन 2023 के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर जैसे काम करते हैं | इन सभी कारकों को लाभ दिया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत पहली बार में सभी कार्ड धारकों को सबसे पहले ₹10000 का लोन दिया जाता है | अगर कार्ड धारक के द्वारा नियमित रूप से लोन का ब्याज भरा जाता है, तो उसे ब्याज दर में 7% की सब्सिडी भी दी जाती है .   श्रमिक कार्ड हमारे देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लागु किया गया है जिससे अब आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु की सीमा 60 वर्ष रखनी चाहिए।
HOW TO APPLY  श्रमिक कार्ड  Online ?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी official website पर जाओ। बाद में website open होने के बाद इसमें दी हुई इंस्ट्रक्शंस को पढ़। बाद में home page पर ciick kro जिसकी मदद से इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। बाद में इसमें दी हाउ information सही तरिके से भरो जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ ले पायेगें।  इस योजना में इम्पोरटेंट डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड ,ई श्रमिक कार्ड,आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक, पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोट ,मोबाइल नंबर आदि भरो। बाद में सबमिट का button को भरो।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *