PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 (PM-Vikas)

 PM Vishwakarma Yojana, Yojana  (Benefit, Online Apply, Registration, Eligibility, Beneficiary, Benefit, Documents.

   PM Vishwakarma Kaushal 

यह स्कीम PM Vishwakarma Kaushal वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा साल 2023 में भारत का बजट पबनाया गया है , जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई। उन्हीं घोषणा में एक कल्याणकारी योजना सरकार के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लिए 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लांच करने की भी घोषणा की गई है। विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाली तकरीबन 140 जातियों को, 5 साल, 13 हजार करोड़, 18 पारंपरिक व्यवसाय कवर किया जाएगा।

HIGHLIGHTS  OF PM Vishwakarma Kaushal.

 योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
 किसने घोषणा की: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  घोषणा हुई बजट 2023-24 के दौरान
  लांच हुई 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस
 उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना
 लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां
 अधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/
 टोल फ्री नंबर 18002677777 and 17923

 

PM Vishwakarma Kaushal

 

PM Vishwakarma Kaushal योजना 2023 किसके लिए है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
1राजमिस्त्री
2 नाई
3 मालाकार
4 धोबी
5 दर्जी
6 ताला बनाने वाले
7 बढ़ई
8 लोहार
9 सुनार
10 अस्त्रकार
11 मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
12 पत्थर तोड़ने वाले 
13 मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
14 नाव निर्माता
15 टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
16 गुड़िया और खिलौना निर्माता
17 हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
187 फिशिंग नेट निर्माता

PM Vishwakarma Kaushal

PM Vishwakarma Yojana Documents.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

इस स्कीम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। जिससे तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण दिया जाएगा . इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।

PM Vishwakarma Kaushal योजना का उद्देश्य 2023.

कम से कम 10000 और अधिक से अधिक ₹1000000 तक का है। इसलिए इच्छुक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के हिसाब से योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल करके अपना खुद का स्वरोजगार चालू कर सकते हैं और अपने पैरों को मजबूत बना सकते हैं। बता देना चाहते हैं .

PM Vishwakarma Kaushal

Vishwakarma shram Samman yojana Registration.

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिया इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ। सबसे पहले कंप्यूटर पर जाके इसे इंटरनेट से कनेक्ट करे।बाद में google वेबसाइट पर जाके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके लिंक को क्लिक करो। जिसकी मदद से इसे ओपन करो।इसके बाद होम पेज पर जाके इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। जिसकी मदद से आप िक्स अलाभ ले पायेगें बाद में इसमें
दिए हुए फॉर्म को भरो। 

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टोल फ्री नंबर

नीचे हम आपको अब योजना का हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान कर रहे हैं ताकि आप योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी हासिल कर सके अथवा अपनी शिकायत को दर्ज करवा सके। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है। 1800 1800 888.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *