Meri Fasal MeraByora Yojana {apply online }

Meri Fasal MeraByora Yojana 2021# मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के मुख्य बिंदु # Meri Fasal MeraByora Yojana के उद्देश्य,लाभ,किसान पंजीकरण के नियम व शर्तें # Highlights of Meri Fasal MeraByora Yojana #Meri Fasal MeraByora पोर्टल पर पंजीकरण # किसान पंजीकरण के नियम व शर्तें,ज़रूरी दस्तावेज़ व पात्रता # मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया#

Meri Fasal MeraByora Yojana 2021

Meri Fasal MeraByora Yojana

हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हरियाणा राज्य के लोगों के लिए शुरू की गई है. Meri Fasal MeraByora Yojana का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किया है. योजना का उद्देश्य राज्य के लोगों को ऑनलाइन अपनी फसल का ब्यौरा देने का मौका मिलेगा .

किसानों को अपनी फसल से सम्बधित अगर कोई भी परेशानी आती है. तो वह इस योजना के ज़रिए लाभ ले सकते है .आपको हमारे लेख में इस योजना के लाभ ,उद्देश्य पात्रता क्या है? ऑनलाइन कैसे पंजीकरण कर सकते है?सारी जानकारी मिलेगी. अंत तक आप हमारे लेख को पढ़े.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के मुख्य बिंदु

1 Meri Fasal MeraByora Yojana  के माध्यम से किसान ऑनलाइन अपनी फसल का पूरा ब्यौरा सरकार को दे सकेगा.
2  फसल की पैदावार में आने वाली कठिनाई का भी हल मिल सकेगा.
3  कारण वश अगर फल को कोई भी नुकसान हुआ हो तो इसकी बात सरकार तक ऑनलाइन बता सकेगें.
4 Meri Fasal MeraByora योजना के द्वारा अगर फसल की बुआई के लिए किसी भी यंत्र की आवश्यकता हो तो भी सरकार अनुदान प्रदान करवाएगी.
5  लोगों को अपनी फसल के बेचने और पैदावार और बुआई से लेकर कटाई की भी बात कर सकेगें.

6 खाद्य ,बीजों और फसल की बुआई उनकी देख भाल के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणो पर सब्सिडी उपलब्ध करवाना है .

Haryana ApkiBeti HumariBeti Yojana

 

Meri Fasal Mera Byora Yojana रबी फसल का पंजीकरण

1)  रबी फसल के पंजीकरण के लिए भी सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है .
2) 1, April 2021 से इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण की शुरूवात हो गई है.
3)  रबी की फसल में जैसे जौ तिलहन सरसों आदि को ऑनलाइन बेचने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है.
4)  Meri Fasal Mera Byora yojana  के ज़रिए किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है.
5)  अभी तक जिन किसानों ने पंजीकरण नहीं किया है वे भी जल्द ही मेरी फसल मेरा पोर्टल पर पंजीकरण  करवा लें.
6)  इस पोर्टल के शुरू होते ही लगभग 3574 किसानों ने 2.5 लाख क्विंटल गेंहू मंडी मे बेची है.

Meri Fasal MeraByora Yojana के उद्देश्य

1  Meri Fasal MeraByora Yojana के माध्यम से किसानों को एक मंच पर लाना है.
2 किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत करवाना है .

Meri Fasal MeraByora Yojana
3 फसल की अनेक समस्याओं के हल की जानकारी देना है .
4  Meri Fasal MeraByora  के अंतर्गत फसल की कटाई ,बुआई आदि के वारे में जानकारी प्रदान करवाना हैं.
5 ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए खादय ,बीज , कटाई और फसल की देख- रेख , उपकरण पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी भी प्रदान करवाना है.
6 किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय सहयता प्रदान करवाना है.
7 फसल को मंडियों में बेचने के बारे भी जानकारी देना भी इसका मुख्य उद्देश्य हैं.

Highlights of Meri Fasal MeraByora Yojana

योजना का नाम   Meri Fasal MeraByora Yojana
के द्वारा शुरू किया गया  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
लाभार्थी   हरियाणा राज्य के लोग
उद्देश्य   किसान द्वारा फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण
विभाग   किसान और कृषि किसान मंत्रालय
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
वेबसाइट   http://www.fasalhry.in/

Meri Fasal MeraByora पोर्टल पर पंजीकरण
हरियाणा सरकार ने किसानों को फ़सल बेचने के लिए पोर्टल भी आरंभ कर दिया है. इस पर पंजीकरण की प्रक्रिया जल्दी ही आरम्भ कर दी जाएगी. इस पोर्टल के ज़रिए किसान रबी और खरीफ दोनो फसलों को मंडियों में आसानी बेच सकेगें . सारी ज़िम्मेदारी फसल विभाग और फसल एजेंसियों को दे रखी है.

Meri Fasal MeraByora Yojana

1 सरकार ने 1975 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी के हिसाब से सरकार 80 लाख मीट्रिक टन गेंहू ख़रीदेगी

2 4650 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर सरकार 8 लाख मीट्रिक टन सरसों ख़रीदेगी

3 पोर्टल के ज़रिए 5100 प्रति क्विंटल एमएसपी पर सरकार 11 हज़ार मैट्रिक टन चना ख़रीदेगी.

4 5885 प्रति क्विंटल एमएसपी  पर सरकार 17 हज़ार मैट्रिक टन सूरजमुखी ख़रीदेगी.

5 इसके लिए सरकार ने अलग अलग मंडियों का निर्माण किया है.

6 गेंहू के लिए 389 मडियां ,सरसों के लिए 71 मंडिया , चने की खरीद के लिए 11 मंडिया और सूरजमुखी के लिए 8 मंडिया बनाई जाएगीं.

Registration for Meri-Fasal-Mera-Byora Yojana 

1 Meri Fasal MeraByora Yojana के लिए रेजिस्ट्रेशन करना है.

2 तो हरियाणा के किसानों को  अफीशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

3 योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही .अनेक योजनाओं की भी जानकारी हासिल हो सकेगि.

Meri Fasal Mera Byora Yojana  के  लाभ

  • Meri Fasal MeraByora Yojana के माध्यम से किसानों को उपकरणो के लिए सब्सिडी प्रदान करवाना है .
  • किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान करना है.
  • खाद्य ,बीजों और फसल की बुआई उनकी देख भाल के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणो पर सब्सिडीउपलब्ध करवाना है .
  • फसल से संबधित कोई भी नई जानकारी इस योजना के माध्यम से दिलाना है,
  • ऑनलाइन फसल के बेचने के लिए Meri Fasal MeraByora Yojana पोर्टल पर जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है.
  • सभी कार्यरत बीलए हरियाणा के किसानों को पोर्टल के ज़रिए कृषि से संबधित जानकारी ऑनलाइन दर्ज करेगें.
    .Nabard Dairy Yojana 2021

किसान पंजीकरण के नियम व शर्तें For  Meri Fasal MeraByora Yojana

1 आधार कार्ड
2 मोबाइल नंबर
3 फसल से संबधित सारी जानकारी चालू मोबाइल नंबर पर ही दी जाएगी  एस.एम.एस द्वारा.
4 दस्तावेज़ों की लिस्ट किसान के पास होनी चाहोे जब भी पंजीकरण किया जा रहा हो.
5 ज़मीन के कागजात की कॉपी होनी चाहिए
6 फसल का नाम / बुआई का समय / फसल की किस्म

7 बैंक की पासबूक कापी

ज़रूरी दस्तावेज़ व पात्रता मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना 

  • हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागजात
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

1 Meri Fasal MeraByora Yojana के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अफीशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा है.2 आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा.

2 होम पेज पर पंजीकरण की ओप्शन दिखाई देगा .

3  पंजीकरण की ओप्शन पर क्लिक करने पर फिर होम पेज खुलेगा.

Meri Fasal MeraByora Yojana

4  अब आपको  मोबाइल नंबर ,आधार नंबर, परिवार आईडी इन मे से किसी एक के बारे में फिल करना होगा .

5  इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है और मोबाइल पर OTP आएगा .

6 OTP को फिल करने के बाद पंजीकरण का फॉर्म खुलेगा.

7  पंजीकरण का फॉर्म में आपको चार ओप्शन आएगें,जिसमें पहले ओप्शन पर किसान का पंजीकरण होगा.

8  किसान पंजीकरण फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरनी होगी.

9  दूसरे ओप्शन में फसल का ब्योरा भरना है.

10 तीसरे ओप्शन में बैंक अकाउंट से संबधित जानकारी भरनी है

11 चौथे ओप्शन में मंडी का विवरण भरना है.

12 अंत में आपको सॅब्मिट बटन पर क्लिक करना है और आपका पंजीकरण हो जाएगा .

अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के किसानो के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है.

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN
हेल्पलाइन नंबर – 18001802060
टोल-फ्री नंबर – 18001802117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *