कन्या सुमंगला योजना 2020 ||Detail Info || अप्लाइ ऑनलाइन|| {Online Form}
कन्या सुमंगला योजना 2020 # Detail Information # अप्लाइ ऑनलाइन # Online Form # Eligibility # Benefits
कन्या सुमंगला योजना 2020 को करोना के महाकाल वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा launch किया गया है.यह योगी सरकार ने चलाई गई है .कन्या सुमंगला योजना 2020 में बेटिओं के जन्म से लेकर उनकी बाहरवी तक की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी.यह पैसा कन्याओं को योजनाबध तरीके से अलग अलग चरणों में दिया जाएगा.
इस कन्या सुमंगला योजना 2020 में लड़की के जन्म पर सरकार उपहार और पैसे देगी.गरीब और बीपीएल लोगों को यह सुविधा दी ज़ायेगी |
Table of Contents
कन्या सुमंगला योजना 2020
कन्या सुमंगला योजना 2020 बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की अवधारणा को मजबूत करती है |इससे महिलायों के सशक्तिकरण में बल मिलगा | ताकि महिलाएँ अच्छा जीवन वयापन कर सके और जीवन में कामयाबी प्राप्त कर सके.
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कन्या को 15000\- रु की धनराशि दी जाएगी .इसका उपयोग उसके जन्म के समय से लेकर उसकी स्नातक तक की पढ़ाई के लिए किया जाएगा. इस योजना को लॉंच कर सरकार भ्रूण हत्या को ख़त्म कर समान लड़के और लड़कियों के अनुपात को समान करना चाहती है.आईए अब इस लेख के द्वारा आपको कन्या सुमंगला योजना की पूर्ण जानकारी,इसके फ़ायदे , इसका लाभ लेने का तरीका ये सब आपको विस्तार में बताएँ.
बेटियों के लाभ के लिए ये भी पढ़ें:- Sukanya Samriddhi Yojana 2020
क्या है कन्या सुमंगला योजना 2020 ?
- कन्या सुमंगला योजना 2020 में कन्या के जानम से लेकर उसकी +2 तक की पढ़ाई का खर्च सरकार देती है.
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1200\- crore रु. का बजट रखा गया है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना आय 3.00 लाख रु. से कम होनी चाहिए.
- कन्या सुमंगला योजना 2020 के तहत कन्या को 15000\- रु. की धनराशि दी जाती है.
- यह 15000\- रु. की धनराशि 6 चरणों में दे जाती है.
- कन्या के जन्म पर 2000 रुपये की धन राशि दी ज़ायेगी .
- जब बच्चे का टीकाकण किया ज़ाएगा तब 1000 रुपए मिलेंगे.
- प्रथम कक्षा में प्रवेश करने पर 2000 रु. दिए जाएँगे.
- कक्षा 6 में होने पर भी 2000/- रु दिए जाएँगे.
- कक्षा 9 में पहुँचने पर 3000/- रु दिए जाएँगे.
- अंत में 10,+2 और स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए 5000 रूपए सरकार देगी .
इस प्रकार इन 6 श्रेणियों में कन्या को उसकी पढ़ाई के लिए 15000\- रु. दिए जाएँगे.
- कन्या सुमंगला योजना 2020 कन्या के भविष्य के लिए बनाई गई है .
- भूण हत्या को ख़तम किया ज़ाए और लोगों में जागरुकता लाई जाए .
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याओं को ही लाभ दिया जाएगा.
Objective of Kanya Sumangala Yojana 2020:
- सरकार की यह योजना बेटिओं को बोझ ना समझ कर उन्हे समान अधिकार दिलवाने पर focus करती है.
- उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहाँ हम आए दिन अख़बार में भ्रूण हत्या के किस्से सुनते रहते हैं.जिसका मुख्य कारण दहेज जैसी कुप्रथा हैं.
- कन्या सुमंगला योजना द्वारा सरकार ग़रीब परिवारों को उनकी कन्या को पढ़ने के लिए पैसे देती है.
- इससे वे अपनी कन्या को पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बना सकते हैं.
- इस योजना से ग़रीब लोग बेटिओं को बोझ ना समझ कर जागरूक होंगे और बेटी को बचाएँगे .
- इससे लिंग अनुपात कम होगा और लड़के लड़कीों में बराबरी आएगी.
- बेटियों का भविष्य अच्छी एजुकेशन से उज्ज्वल होगा.
- अपने पैरों पर खड़ी हो कर वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकेंगी.
कौन – कौन ले सकता है कन्या सुमंगला योजना 2020 का लाभ :
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को up राज्य का होना अनिवार्य है.
- परिवार की सालाना आय 3.00 लाख रु. से कम होनी चाहिए.
- एक परिवार की अधिकतम 2 ही कन्याओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा.
- किंतु यदि कोई महिला अपने दूसरे बचे की स्थिति में जुड़वा बच्चियों को जन्म देती है तो उस स्थिति में 3 कन्याओं को इसका लाभ मिलेगा.
- यदि किसी परिवार ने कन्या को adopt यानी की गोद लिया है तब भी वे इस योजना में लाभ ले सकते हैं.
- कन्या का बाल विवाह नही करवाया जा सकता.
- यदि 18 वर्ष से पहले विवाह किया गया तो 50000 रुपये जुर्माना होगा .
कन्या सुमंगला योजना 2020 में भाग लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र देना होगा. जिसे हम domicile कहते हैं.
- आवेदक का किसी भी bank में ख़ाता होना अनिवार्य है.
- इस योजना का लाभ सीधा उनके bank के खाते में ही ट्रान्स्फर होगा.
- राशान कार्ड जिसमें घर के सभी सदस्यों का नाम होता है जहाँ कन्या के नाम की पुष्टि की जाएगी.
- फोन नंबर जिससे की आपको संपर्क करने में आसानी रहे.
- वोटर आइड कार्ड .
- पास पोर्ट साइज़ फोटो.
- आय का प्र माण पत्र .
- यदि कन्या को गोद लिया गया है तो बेटी गोद लेने का प्रमाण पत्र .
देश के प्रधान मंत्री द्वारा बेटिओं के सुनहरे भविषया के लिए योजना:- Pradhan Mantri Balika Anudan Yojana
How To Apply Online In Kanya Sumangala Yojana 2020 ?
- यूपी कन्या सुमंगला योजना 2020 में apply करने का तरीका बहुत ही आसान है.
- आपको केवल इस वेबसाइट पर जाना है. mksy.up.gov.in
- इसके बाद सिटिज़न पोर्टब्ल सर्वीसज़ पर अप्लाइ करें .
- न्यू रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जाएँ उसे ओपन करें.इसमें दी गई जानकारी के आनुसार आवेदन करें.
- Login User ID और पासवर्ड Use करें|ओपन करें इसके बाद पंजीकरण फॉर्म को भरें ओर बाद में सब्मिट करें | इसके बाद अप्लिकेशन रेफरेन्स नंबर मिल जायेगा उसे समभाल कर रखें .
- इसमें पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरें जैसे की :अप्लिकेंट का लड़की के साथ रीलेशन,आवेदेक का मोबाइल नंबर , पिता का नाम ,लाभ लेने वाले सदस्य के नाम ,जिला .
- यहाँ रेजिस्ट्रेशन करने के बाद इस योजना की धनराशि समय समय पर सीधा आपके bank account में transfer की जाएगी.
कन्या सुमंगला योजना के लाभ
- यूपी कन्या सुमंगला योजना बालीकाओं के लिए चलाई गई है
- इस स्कीम से लड़कियों को आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी.
- अच्छी शिक्षा दिलवा कर उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.
- इस योजना से लोगों में जागरूकता आएगी और लोग लड़कीों को बोझ ना समझ कर उनकी शिक्षा की तरफ़ अग्रसित होंगे.
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए लाभप्रद रही होगी. यदि अभी भी आपके मान में इस योजना को लेकर कुछ दुविधा है तो हमें comment section में आवश्य पूछें.