Nabard Dairy Yojana 2021 { Apply Online For Nabard Yojana }
Nabard Dairy Yojana 2021 # Nabard-Dairy Farming 2021 का पारूप # Nabard Dairy Yojana 2021 के उद्देश्य, लाभ और ऋण देने वाले बैंकों की सूची Nabard Dairy Yojana 2021 पात्रता ,दस्तावेज़ # ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन #Nabard Dairy Yojana 2021 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लिए निवेश की राशि पर सब्सिडी #
Nabard Dairy Yojana 2021क्या है?
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हो की कोरोना महामारी के कारण देश मे पहले से भी ज़्यादा बेरोज़गारी बढ़ गई है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है . इस समस्या से हर नागरिक जूझ रहा है . इस बेरोज़गारी की समस्या से देश का किसान भी अछूता नही रहा है. इन स्मसयाओं को ध्यान में रखते हुए देश की केंद्रीय वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारामण ने अपने बजट के द्वारा Nabard Dairy Yojana 2021 की घोषणा की है.
इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 90 हज़ार करोड़ रुपए के साथ-साथ 30 हज़ार करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि देने के एलान किया है .इस योजना में किसानो को अपना पशुपालन केंद्र खोलने के लिए बहुत ही सस्ती दर पर बैंक से ऋण प्रदान किया जाएगा . Nabard Dairy Yojana 2021 के अंतर्गत बहुत सी और भी योजनाएँ है जिनका फ़ायदा लेकर किसान से लेकर आम आदमी भी अपना खुद का रोज़गार पा सकता है .
इसके अलावा भी बहुत से लाभ ले सकता है किसान नाबार्ड डेयरी योजना 2021 के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बनें रहें.
Table of Contents
NABARD-Dairy योजना का पारूप
केंद्र सरकार ने लगभग 90,000 करोड़ और इसके अलावा 30,000 करोड़ की धनराशि की घोषणा की है Nabard Dairy Yojana 2021 को सुचारू रूप से चलाने केलिए . इस योजना के अंतर्गत डेयरी फॉर्म के साथ मतस्य पालन की भी स्थापना कर सकते है. ग्रामीण क्षेत्रो के ग़रीब और बेरोज़गार लोगों के लिए अपना खुद का रोज़गार चलाने में केंद्र सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी. इसके द्वारा कमाए गए पैसे से ग़रीब किसान अपना और अपने घर का पालन पोषण भी आसानी से कर सकेगा .इसकी के साथ आगे जाकर अपना उद्द्योग भी व्यवस्थित कर सकेगा.
लोगों को अपना डेयरी फॉर्म खोलने के लिए सरकार बैंक से उचित दर पर ऋण देगी. Nabard Dairy Yojana 2021 के अंतर्गत दूध के उत्पादन से लेकर उसकी गाय, भैंस के पालन पोषण जैसे की उनकी देख-रेख,चारा तथा घी और दूध के निकालने के लिए मशीनों का भी इंतज़ाम किया जाएगा. ऐसी और भी बहुत सी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021
Nabard Dairy Farmig Yojana 2021 के लिए ऋण देने वाले बैंकों की सूची
1 राज्य सहकारी बैंक (State Co-Operative Bank )
2 व्यवसायिक बैंक(Commercial Bank )
3 क्षेत्रीय बैंक( Regional Bank)
4 अन्य बैंक जो नाबार्ड से पुनर्वित्त संबधित हो
5 राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण बैंक( State Co-Operative Agariculture And Rural Bank)
NABARD YOJANA 2021 के उद्देश्य
- NABARD Yojana 2021 का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है
- इस योजना के द्वारा लोगों को अपना रोज़गार चलाने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है
- Nabard Dairy Yojana 2021 का मुख्य उद्देश्य लोगों को डेरी फार्म के द्वारा दूध के विभिन्न प्रॉडक्ट्स के उत्पादन को बढ़ावा देना है .
- Nabard Dairy Yojana 2021 के ज़रिए पशुपालन के साथ मतस्य पालन को भी बढ़ावा देना है
- इसके अलावा डेरी फॉर्म को चलाने के लिए बैंक ऋण में सरकार 50% सब्सिडी देगी और 50% बैंक किस्तों का भुगतान करेगी जिससे लोग अपने काम में आने वाली अनेक मशीनो को आसानी से खरीद सके.
हरियाणा कृषियंत्र अनुदान योजना 2021
Nabard Dairy Farming योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लिए निवेश की राशि पर सब्सिडी
1 ( Nabard farmig yojana) : सहिवाल गिर व राठी इत्यादि जैसी दुधारू गायों और 10 दूध देने वाली भैंसों के लिए ड़ेयरी योजना
निवेश की प्रक्रिया : कम से कम 2 पशुओं से लेकर 10 पशुओं तक की डेरी योजना में 5 लाख तक का निवेश करना होगा
1 ) 10 पशुओं के लिए डे री खोलने के लिए 25 % की सब्सिडी पर1.25 लाख का पूंजी निवेश होगा.
2) केवल 2 पशुओं के लिए 25,000 रुपए की सब्सिडी पर जो निवेश होगा वो प्रो-रेट के आधार पर ही होगा
.3) एसी एसटी के लिए 10 पशुओं के लिए डारी फॉर्म चलाने के लिए 33% सब्सिडी पर 1.67 लाख का निवेश होगा
4) एसी एसटी के लिए 2 पशुओं पर फॉर्म चलाने के लिए 33,000 रुपये की सब्सिडी पर प्रो-रेट देना होगा
2 बछिया बछड़ो की नस्लों ,स्वदेशी मवेशियों और विभिन्न नस्लों के लिए डेअरी योजना ( Nabard Yojana 2021)
निवेश प्रक्रिया: 20 बछड़ों की अधिकतम संख्या के लिए 80 लाख और 5 बछड़ो की कम संख्या निवेश योजना
1 20 बछड़ों के पालन हेतु 25% की सब्सिडी के साथ 1,25,000 रुपए का निवेश करना होगा
2 5 बछड़ों के पालन हेतु प्रो रेट के हिसाब से 33 हज़ार रुपये का निवेश करना होगा
3 एसी एसटी जाति के लिए 5 बछड़ों के पालन हेतु प्रो रेट के हिसाब से 40, 000 हज़ार
4 एसी एसटी जाति के लिए 20 बछड़ों के लिए देरी फॉर्म की स्थापना हेतु 1,60,000 रुपए पर 33.33 % की सब्सिडी मिलेगी.
3) वर्मि कमपोस्ट और खाद के लिए योजना ( दुग्ध पशुओं के अलावा )
निवेश प्रक्रिया : 20 ,000 रुपए की राशि तक निवेश
1 इस योजना में अगर कोई भी व्यक्ति विशेष 4.50 लाख का निवेश करता है तो उसको 25% की सब्सिडी का प्रावधान है
2 इसकी के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 6 लाख की धनराशि पर 33% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
4 ) 2000 लीटर वाली क्षमता वाले कोल्ड ड्रिंक और दूध निकालने वाली क्षमता एवम् दूध निरीक्षण (नाबार्ड फॉर्मिंग योजना )
निवेश राशि : 18 लाख या इससे ज़्यादा राशि पर निवेश करना होगा.
1 ) नाबार्ड डेयरी योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लोगों को 4.50 लाख रुपए पर 25 % की सब्सिडी मिलेगी .
2) अन्य वर्ग के लोगों को 6 लाख रुपए के निवेश पर 33 % की सब्सिडी मिलेगी.
5 ) स्वदेशी दूध के उत्पादों के उत्पादन और उनके लिए मशीनो की खरीद हेतु निवेश प्रक्रिया
निवेश राशि : इस योजना के लाभहेतु लोगों को 12 लाख राशि पर निवेश करना होगा.
1) इस योजना के लिए 30,00,000 राशि के निवेश पर 25% की सब्सिडी मिलेगी.
2) अन्य वर्ग के लोगों को 4,00,000 पूंजी के निवेश पर 33 % की सब्सिडी मिलेगी.
6) दूध से बनी वस्तुओं के लिए शीत भंडारण हेतु नाबार्ड योजना
निवेश की राशि: इस योजना के लाभ हेतु लोगों को 24 लाख का निवेश करने की आवश्यकता है.
1) इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 7लाख 50 हज़ार रुपए तक की राशि के निवेश पर 25% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
2) इसके अलावा एसी ,एसटी जाति के लोगों को 10 लाख रुपए पर 33.33 % की सब्सिडी दी जाएगी
7) दूध से निर्मित वस्तुओं के रख रखाव के लिए ( NABARD DAIRY YOJANA 2021)
निवेश की प्रक्रिया : इस योजना के लाभ के लिए ग्रामीण लोगों को 30 लाख रुपए तक निवेश करना होगा.
1) इस योजना के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति चिकित्सालय खोलना चाहता है तो उस 25% सब्सिडी के रूप में सरकार मदद करेगी.
2) इसी के साथ यदि व्यक्ति अन्य जाति वर्ग से है तो उसके लिए सरकार 33 % की सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता देगी.
3) अब बात करते है अगर व्यक्ति अपना स्थिर चिकित्सालय खोलता है तो उसको 45000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
4) और अन्य वर्ग ( अनुसूचित जाति और जनजाति ) को स्थिर चिकित्सालय के लिए 60000 की सब्सिडी मिलेगी
5) Nabard Dairy Yojana 2021 के द्वारा अस्थिर चिकित्सालय के लिए 60000 रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी.
6) यदि व्यक्ति अन्य जाति वर्ग से है और अस्थिर चिकित्सालय खोलना चाहता है तो उसके लिए सरकार 80000 रुपए की सब्सिडी देगी.
8) ( Nabard Farming yojana 2021 ) के द्वारा पशुओं के लिए पशुचीकित्सालय खोलने के लिया नाबार्ड फार्मिंग योजना
निवेश की प्रक्रिया : इस योजना के लिए ग्रामीण लोगों को स्थिर पशुचीकित्सालय के लिए 1.80 लाख रुपए तक निवेश करना होगा जबकि अस्थिर पशुचीकित्सालय के लिए 2.40 लाख तक निवेश करना होगा .
1) Nabard Dairy Yojana 2021 के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति चिकित्सालय खोलना चाहता है तो उसको 25 % सब्सिडी के रूप में सरकार मदद करेगी.
2) इसी के साथ यदि व्यक्ति अन्य जाति वर्ग से है तो उसके लिए सरकार 33 % की सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता देगी.
3) अब बात करते है अगर व्यक्ति अपना स्थिर चिकित्सालय खोलता है तो उसको 45,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
4) और अन्य वर्ग ( अनुसूचित जाति और जनजाति ) को स्थिर चिकित्सालय के लिए 60,000 की सब्सिडी मिलेगी
5) इस योजना के द्वारा अस्थिर चिकित्सालय के लिए 60,000 रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी.
6) यदि व्यक्ति अन्य जाति वर्ग से है और अस्थिर चिकित्सालय खोलना चाहता है तो उसके लिए सरकार 80,000 रुपए की सब्सिडी देगी.
9) डेयरी मार्केटिग और डेयरी पार्लर योजना :
निवेश प्रक्रिया: इस योजना के लाभ हेतु लोगों को 56 हज़ार रुपए तक निवेश करना होगा.
1) सामान्य वर्ग के लोगों को 14,000 रुपए पर सरकार द्वारा 25 % की सब्सिडी मिलेगी .
2) अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 18,600 रुपए पर सरकार 33 % की सब्सिडी देगी.
Nabard Dairy Farming Yojana के लाभ
1 Nabard Dairy Yojana 2021 के माध्यम से सरकार ने सामान्य वर्ग को 25% की सब्सिडी का प्रावधान रखा है
2 इसी के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सब्सिडी की सीमा 33 % रखी है.
3 Nabard Dairy Yojana 2021 योजना के लाभ से लोग अपना रोज़गार पा सकते है जिससे देश से बेरोज़गारी की समस्या काफ़ी कम हो सकती है.
4 योजना के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की सहायता से अनेक प्रकार की मशीनो को खरीद सकते है.
5 Nabard Dairy Yojana 2021 योजना के लाभार्थी लघु और सीमांत किसान ही शामिल होंगें.
6 Nabard Dairy Farming योजना के माध्यम से किसान अलग अलग प्रकार की योजनाओं के द्वारा सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना
NABARD-DAIRY YOJANA 2021 द्वारा बैंक से मिलने वाली सब्सिडी
1 ) Nabard Dairy Yojana 2021 के द्वारा दूध से बनी वस्तुओं के उत्पादन के लिए भी सरकार सब्सिडी देती है.
2) Nabard Dairy Yojana 2021 के ज़रिए दूध निकालने वाली मशीनों और अन्य उपकरण के लिए भी सब्सिडी के प्रावधान है.
3) मान लीजिए की आप अगर कोई भी इस तरह की मशीनें खरीदना चाहते हो ओर उनकी कीमत 13.30 रुपए आती है तो आपको इस पर 25 % के हिसाब से 3.32 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है.
4) अगर यही मशीनों के लिए अन्य वर्ग को 33% के हिसाब से 4.38 लाख रुपए की सब्सिडी पर मिलेगी.
5) नाबार्ड के डीडीएम ने खा है की बैंक से लोन लेने के लिए राशि को अनुमोदित बैंक करेगा और बाकी 25% किसान को करना होगा.
6) Dairy Dairy Yojana 2021 के ज़रिए किसान अगर अपनी छोटी सी भी dairy खोलना चाहता है तो भी सरकार 50% सब्सिडी सरकार और 50% बैंक अलग अलग किस्तों में किसान की
Nabard Dairy Yojana 2021 के अंतर्गत लाभार्थीयों की सूची
1 लघु और सीमांत किसान
2 संगठित वर्ग और असंगठित क्षेत्र
3 कंपनियाँ
4 उद्द्यमि और गैर सरकारी संस्थाएँ
Nabard Dairy Yojana 2021 के पात्रता नियम
# Nabard Dairy Yojana 2021 के पात्र व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
# Nabard dairy yojana 2021 के अंतर्गत इन लाभार्थीयों को पात्रता मिलेगी जो लघु और सीमांत किसान, संगठित वर्ग और असंगठित क्षेत्र कंपनियाँ उद्द्यमि गैर सरकारी संस्थाएँ है.
# Nabard Dairy Yojana 2021 के आवेदन करने वालो में पुरुष के साथ महिलाएँ भी शामिल हो सकती है.
# Nabard Dairy Yojana 2021 के लाभ हेतु पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
# इस योजना के अंतर्गत आने वाली अनेक योजनाओं के लिए व्यक्ति केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है.
# Nabard Dairy Yojana 2021 का लाभ एक ही परिवार के अधिक सदस्य ले सकते है वशर्ते उनकी 2 योजनाओं के बीच कम से कम 500 मीटर की दूरी होना अनिवार्य है.
दस्तावेज़ों की लिस्ट For Nabard Diary Yojana 2021
1 आधार कार्ड
2 स्थाई निवास प्रमाण पत्र
3 आय प्रमाण पत्र
4 मोबाइल नंबर
5 डेयरी खोलने वाली जगह का प्रमाण
6 राशन कार्ड
7 आयु प्रमाण पत्र
8 पशुओं की संख्या का विवरण
नाबार्ड योजना 2021 के लिए ऑफलाइन आवेदन
# Nabard Dairy Yojana 2021 के अंतर्गत डेयरी खोलने के लिए आवेदन करना है तो आपको अपने नज़दीकी जिला नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा.
# इसके अलावा आप नज़दीकी बैक में जाकर Nabard Dairy Yojana 2021 से संबधित जानकारी हासिल कर सकते हो.
बैंक में आपको एक सब्सिडी फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आप अपनी जाति के अनुसार सब्सिडी भर सकते हो.
# अगर आवेदनकर्ता की लोन की राशि अधिक है है तो उसको नाबार्ड में अपनी डेयरी फॉर्म की अप्लिकेशन रिपोर्ट्स की सारी जानकारी जमा करवानी होगी.
Nabard Dairy Yojana 2021 के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया
1 Nabard Dairy Yojana 2021 के ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले इसकी अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा
CLICK HERE FOR OFFICIAL WEBSITE
2 इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
3 अब आपको अपनी स्क्रीन पर इन्फर्मेशन सेंटर (information centre) की option दिखाई देगी.
4 अब इस information center पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर सामने आएगा .
5 इस पर आपको अपनी Nabard Dairy Yojana 2021 के अनुसार pdf download करना है और फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी है और अंत में SABMIT बटन पर क्लिक करना है .
इस तरह आपका ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अगर आपको इसके अलावा ओर अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप Helpline नंबर पर भी संपर्क कर सकते है जो इस प्रकार है: 022-26539895/96/99