National Agriculture Development Plan 2023
Table of Contents
National Agriculture Development.
भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारे देश में सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र का विकास करने के लिए अलग-अलग सरकारों ने विभिन्न प्रकार की योजना चलाई ताकि किसानों की फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके।
National Agriculture Development, के अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है जिससे किसानों को हर प्रकार की संसाधन उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सहायता से किसान अपने कृषि व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेगा।
कृषि विकास योजना को 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया है। जिसकी मदद से सभी किसान भाइ इसका लाभ ले सकते है ।
National Agriculture Development योजना के उद्देश्य 2023
इसमें 5 हजार 768 परियोजनाओं को लागू क की गई है।इसी के साथ बारहवीं पंचवर्षीय योजना में 3148.44 करोड़ रुपये जारी किया गया है।
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी कृषि से जुड़ी गतिविधियाँ एवं संबंधित क्षेत्र के विकास कार्यों को चुनने का अवसर मिलेगा .
हाइलाइट्स ऑफ़ National Agriculture Development Yojana 2023.
योजना का नाम | राष्ट्रीय कृषि विकास योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2007 -2023 |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | किसान |
उद्देश्य | कृषि क्षेत्र का विकास . |
लाभ | किसान की आय में वृद्धि |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rkvy.nic.in/ |
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/pradhan-mantri-gramin-kalyan-yojana-2023/
National Agriculture Development के अंतर्गत विभाग
1 क्रॉप हसबेंडरी
2 एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड एजुकेशन
3 एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज
4 हॉर्टिकल्चर
5 डेयरी डेवलपमेंट
6 सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन
7 फॉरेस्ट्री एंड वाइल्डलाइफ
8 अदर एग्रीकल्चरल प्रोग्राम एंड कोऑपरेशन
9 फूड स्टोरेज एंड वेयरहाउसिंग
10 प्लांटेशन एंड एग्रीकल्चरल मार्केटिंग
11 एग्रीकल्चरल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन
RKVY आवेदन करने हेतु दस्तावेज 2023.
- 1 आधार कार्ड
- 2 आयु प्रमाण पत्र
- 3 आवासीय प्रमाण पत्र
- 4 आय प्रमाण पत्र
- 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 6 मोबाइल नंबर
- 7 ईमेल आईडी
आरकेवीआई पात्रता एवं इंटर स्टेट फंड एलोकेश।
इस योजना के अंतर्गत भारत देश के सभी राज्यों के किसान नागरिक आवेदन है। RKVY के माध्यम से 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार के द्वारा किया जायेगा । इस स्कीम में बकाया की 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के द्वारा खर्च किया जायेगा।नार्थ ईस्टन एवं पहाड़ी राज्यों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी .
इसी के साथ राज्य सरकारके द्वारा बाकी की 10 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भारत सरकार की इस स्कीम के आधार पर 100 प्रतिशत राशि खर्च केंद्र सरकार के द्वारा की जाएगी।
National Agriculture Development 2023 कंपोनेंट्स।
रेगुलर आरकेवीवाई रफ़्तार-
RKVY के इस कम्प्लेट के अंतर्गत राज्य के द्वारा 70 प्रतिशत लागत में से 20 प्रतिशत लागत का भाग फसल के पहले बेसिक ढांचे की स्थापना के लिए उपयोग कर सकते है। इसी के साथ 30 प्रतिशत बजट का प्रयोग कटाई के बाद मूलभूत ढाँचे की स्थापना के लिए कर सकते है।
मूल्यवर्धन से जुड़ी परियोजनाएं –
सभी किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए घटक के तहत बजट के 70 प्रतिशत हिस्से से 30 प्रतिशत हिस्सा राज्य के मूल्य वर्धन कृषि व्यवसाय परियोजना दी जाएगी।
RKVY-RAFTAAR फ्लेक्सी फंड्स–
इस स्कीम के अनुसार घटक के अनुसार कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की नई गतिविधियों के लिए राज्य द्वारा निधि की 70 प्रतिशत भाग में से 20 प्रतिशत भाग इस घटक के अंतर्गत उपयोग किया जा सकता है।
कृषि उद्यमिता विकास– राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि उद्यमियों का विकास किया जायेगा। कृषि उद्यमी विकास हेतु अलग से बजट निर्धारित किया जायेगा। इस घटक के अनुसार कृषि उद्यमियों के कौशल का विकास किया जायेगा।
कृषि विकास योजना का कार्यान्वयन।
1 देश के राज्य को आवंटित किये गए बजट राशि में से 2 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी।
2 सभी राज्य स्तरीय कार्यान्वयन एजेंसी के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर प्लान भी पदिया जाएगा।
3 Implementing एजेंसी की मदद से स्टेट एग्रीकल्चर प्लान ,स्टेट एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तैयार होगा।
4 कार्यान्वयन एजेंसी के माध्यम से राज्य द्वारा आवंटित किये गए बजट का भी प्रबंधन किया जायेगा।
5 Utilization Certificate जमा करने की प्रक्रिया भी कार्यान्वयन एजेंसी से दिया जाएगा .
National Agriculture Development 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
इस योजना में अप्लाई करने के लियस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में गूगल वेब ब्राउज़र में इसकी वेबसाइट को भरो। https://rkvy.nic.इन/। इसके बाद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा। इसके बाद होम पेज पर क्लिक कर के इसमें user name or password को बनाओ। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का मैसेज आपको मोबाइल फ़ोन पर आ जाएगा। जिसकी मदद से इसका लाभ ले पायेगें.
इसके बाद फॉर्म फइलल करो जिसमें आवेदन करने हेतु दस्तावेज को भरो आधार कार्ड ,आयु प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र। ,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि। इसके बाद next फॉर्म को भरो। बाद में फॉर्म को submit करो। sara फॉर्म भरने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसका प्रिंट आउट निकाल के इस स्कीम का लाभ ले पायेगें।