हरियाणा कृषियंत्र अनुदान योजना  2021 {Registration Online} Apply Online

 Haryana Krishiyantra  Anudaan Yojana 2021  # Benefits & How to  apply online # What are the highlights of Haryana Krishiyantra  Anudaan Yojana 

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021

प्यारे दोस्तों आज हम आपके साथ Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.  केंद्र सरकार की कोशिश होती है कि किसानों की आय में सुधार हो. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को समय समय अनुदान द्वारा सहायता प्रदान करती रहती है. तो आइए आज हम बात करते है ,ऐसी ही एक नई योजना की जो हरियाणा सरकार ने आरम्भ की है जिसका नाम है Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021

यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने मे सबसे बढ़िया योजना है. इस लेख में आज हम आपको Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 से संबंधित सारी जानकारी आपको देंगे जैसे क़ि क्या है ये योजना इसके लाभ, पात्रता ,आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि.

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 की परिभाषा 

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 का संचालन का कार्यभार कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा हैं. इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 40% से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान की सहायता से किसानों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से यंत्र खरीद सकते हैं.

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 के द्वारा कृषि यंत्र लघु, अनुसूचित जाति एवं जनजाति , महिलाओं ,सीमांत इत्यादि को प्रदान किए जाएगें. इसके लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियो को अपने दस्तावेज़ सब्मिट करवाने होंगें. इस योजना के माध्‍यम से किसानों को अपनी फसल की पैदावार बढ़ाने मे सहयता मिलेगी.

 Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 मे यंत्रों की लिस्ट

हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021 के द्वारा 40 से 50% तक का अनुदान यंत्र खरीदने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं. आइए जानते है कौन कौन से यंत्र है लिस्ट मे जिनके लिए अनुदान राशि प्रदान की जा रही है.

1 कपास बिजाई मशीन
2 पैडी ट्रांसप्लांटर
3 स्ट्रा रीपर
4 ट्रैक्टर चलित बूम स्प्रेयर
5 स्वचालित रीपर बाइंडर
6 मल्टी क्रॉप प्लांटर ,मेज प्लांटर ,डी.एस.आर
7 न्यू मैट्रिक प्लांटर
8 ब्रिकेट मेकिंग मशीन
9 स्ट्रा बेलेर
10 सृब्मास्टर ,स्लेशर
11 हे रेक
12 लेजर लैंड लेवलर आदि.

 कृषि यंत्र अनुदान योजना के मुख्य उद्देश्य

1 हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021  के माध्यम से किसानों को सब्सिडी की दर पर यंत्र प्रदान करवाना है.
2 किसानों को आधुनिक यंत्रों का उपयोग करके अपनी फसल की पैदावार कैसे बढ़ा सकते है इसके लिए अनुदान राशि देना है.

3 आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित करना है.
4 इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार लाना हैं.
5 हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021 के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.
6 इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने मे आ रही समस्यों को आधुनिक कृषि उपकरण द्वारा कैसे कम कर सकते है.

7 इस योजना का उद्देश्य है की इन कृषि यंत्रों के प्रयोग द्वारा कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी करना.

HARIYANA KRISHIYANTRA ANUDAAN YOJANA  2021 की विशेषताएं एवम् लाभ 

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021के अंतर्गत लघु और सीमांत ,अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को 50% तक अनुदान दिया जायगा .

– बड़े स्तर पर खेती करने वाले किसानों को 40% तक अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी.
– हरियाणा सरकार ने कस्टम हाइरिंग सेंटर बनाने के लिए भी 80% तक की राशि का अनुदान देने की घोषणा की है.
हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021  के अंतर्गत लघु और सीमांत एवं विशेष प्रकार के किसान समूहों को लाभ देने की बात की है.
– अनेक प्रकार के आधुनिक यंत्र एवम् उपकरण खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी.
– इस योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हैं.
– कस्टम हाइरिंग सेंटर को स्थापित करने के लिए स्वयं सहायता समूह किसानों एवं महिला किसान समूह को 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

-यदि इस योजना के लिए अधिक आवेदन होते है तो एक लक्की ड्रॉ द्वाऱा चयन किया जाएगा.

– Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 के द्वारा किसानों की आय मे वृद्धि होगीं.

Mukhyamntri Vigyan Pratibha Pariksha yojana

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021के लिए पात्रता व दस्तावेज़

पात्रता

1 इस योजना का लाभ लेने वाला लाभार्थी हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
2 हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021  के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के नाम पर ही ज़मीन होनी चाहिए या फिर उसके परिवार के किसी भी स्दस्य जैसे किसान की पत्नी ,बेटा,बेटी या उसके माता पिता के नाम पर होना ज़रूरी है.
3 इस योजना के लिए केवल हरियाणा राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते है.

दस्तावेज़ 

1 आधार कार्ड
2 बेंक ख़ाता
3 वोटर कार्ड
4 मोबाइल नंबर
5 पटवारी रिपोर्ट
6 पैन कार्ड
7 पासपोर्ट साइज फोटो
8 वेलिड आरसी

कैसे करे आवेदन Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021 के लिए 

1 Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021  के लिए आवेदन हेतु आपको किसान को कृषि विभाग हरियाणा की official website पर जाना होगा.Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 20212 इसके पश्चात होम पेज खुल कर आएगा.
3 अब आपको इसमे वर्ष 2020-2021 के दौरान सीआरएम योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
4 अब आपको अपनी स्कीम का चयन करना होगा.
5 स्कीम का चयन होने के बाद आपको Proceed To Apply बाले लिंक पर क्लिक करना है.
6 अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा,
7 जिसमे आपने फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी है जैसे की आपका नाम ,आधार नंबर, जिला,ब्लॉक इत्यादि भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है .
इस तरह आपके आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana मे कैसे जाँचे अपना अप्लिकेशन स्टेटस

हरियाणा कृषि अनुदान योजना  2021  एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच हेतु आपको अफीशियल वेबसाइट पर जाना है.
2  इसके पश्चात आपके सामने होमे पेज खुलेगा
3  अब आपको होमे पेज की बेनिफिशियरी स्टेटस की लिंक पर क्लिक करना होगा.
4  इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा ,अब आपने इस पेज पर अपनी जानकारी भरनी है जैसे जैसे फॉर्म मे पूछी गई है,
5  जानकारी भरने के बाद आपने सब्मिट बटन पर क्लिक करना है और आपका बेनिफिशियरी स्टेटस आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  Varisht Nagrik Pension Bima Yojana

किस प्रस्थिति मे आपका आवेदन रद्द हो सकता है

1 यदि खेती की ज़मीन किसान के नाम या फिर उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम नही है तो आवेदन रद्द हो जाएगा.
2 यदि आपके चयन के बाद भी कोई त्रुटि  पाई जाती है तब भी आपका आवेदन रद्द  हो जाएगा.
3 Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana 2021के द्वारा केवल किसान 3 यंत्र ही खरीद सकता है इससे अधिक के लिए आपका आवेदन होता है तब भी आपको 3 ही यंत्र प्रदान किए जाएगें.
4 यदि किसी किसान ने पिछले कुछ 3या 4 सालों कृषि यंत्रों पर किसी भी प्रकार का अनुदान पाया है तो उनको फिर से इस योजना के द्वारा उन्ही कृषि यंत्रों पर किसी प्रकार का अनुदान नही मिलेगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *