PM Wani Yojana (प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना){Apply Online}

PM wani yojana  (प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना)  # Pm Wani Yojana के मुख्य बिंदु , उद्देश्य लाभ # फ्री वाई फ़ाई योजना ऑनलाइन आवेदन

PM Wani Yojana 

दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की बात करने जा रहे है .जिसका नाम है .PM wani yojana (प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना) का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने किया है. इस योजना के द्वारा देश के गाँवों और शहरों को भी इंटरनेट की स्पीड को अधिक करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर लोगों की फ्री वाई फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 11 हज़ार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है . इस बजट के द्वारा 10 लाख से अधिक फ्री वाई फ़ाई 2.5 लाख अधिक गाँवों में लगवाए जाएँगें. PM Wani Yojana  के बारे मे विस्तार में जानने के लिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे इसकी सारी जानकारी आपको आगे बताई गई है.

PM Wani Yojana के मुख्य बिंदु

PM WANI Yojana  की फुल फॉर्म(प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव) है .इस योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने 9 दिसंबर 2020 को की थी. इस योजना के द्वारा देश के सभी गाँवो और शहरी क्षेत्रों को मुफ़्त वाई फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है

PM Wani Yojana के मुख्य बिंदु

PM Wani Yojana के अंतर्गत बेरोज़गार लोगों के लिए रोज़गार मिलेगा तथा इंटरनेट के सही उपयोग से देश में डिजिटल क्रांति में भी तेज़ी आएगी .इस योजना का उद्देश्य है की 3 साल के अंदर सभी गावों मे वाई फ़ाई की सुविधा पूरी तरह से शुरू हो जाए.इस योजना के द्वारा देश मे पहले से चल रहा डिजिटल भारत अभियान को भी मजबूती मिलेगी.

फ्री वाई फ़ाई PM Wani Yojana के कार्य संचालन का प्रारूप

PM Wani Yojana के संचालन हेतु सभी जगह पर सार्वजनिक डेटा ऑफीस / केंद्र खोलें जाएगें. इन केंद्रों को खोलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा . इसी के साथ किसी भी लाइसेन्स की अनिवार्यता नही है. वाई फ़ाई के लिए निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी.इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य द्वीप समूह मे सब्मरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी को मंज़ूरी मिल गई है. 

PM  ROJGAAR YOJANA 2021 

 Wani Yojana योजना के उद्देश्य

  • PM Wani Yojana  का मुख्य उद्देश्य देश के हर गाँव और शहर को फ्री वाई फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है
  •  योजना के लिए सरकार ने 11000 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है ताकि लोगों तक इसका लाभ पहुँच सके
  • इस योजना का उद्देश्य है की 2.5 लाख गाँवों मे 10 हज़ार से ज़्यादा फ्री वाई फ़ाई लगवाना है.
  • PM Wani Scheme  के अंतर्गत 3 साल के अंदर गाँवों के लोगों तक फ्री डाटा कोनेक्टिविटी पहुचाना है
  • पब्लिक के द्वारा फ्री वाई फ़ाई के प्रयोग से ब्रॉड बेंड का दायरा भी बढ़ेगा
  • सार्वजनिक डाटा ऑफीस पी ड़ी ओ खोलने के लिए  दूरसंचार  से जोड़ा जाएगा
  • इस योजना के माध्‍यम से लोगों को रोज़गार देकर उनकी आय में भी बढ़ोतरी करना है
  • PM Wani Scheme  के द्वारा देश के डिजिटल भारत अभियान का दायरा भी बढ़ाना है
  • .इस योजना का उद्देश्य देश के सभी छोटे दुकानदारों को मुफ़्त वाई फ़ाई की सुविधा देना है

प्रधानमंत्री वाणी योजना के ज़रिए सार्वजनिक डेटा कार्यालय 

प्रधानमंत्री वाइ फ़ाई योजना इंटरनेट की सुविधा देने के लिए सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोले जाएँगे. इस तरह के सार्वजनिक कार्यालय देश के सभी हिस्सों मे खोलें जाएँगे. इनके द्वारा फ्री वाई फ़ाई की सुविधा दी जाएगी. इन कार्यालयों को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत किया जाएगा जो बिल्कुल ही मुफ़्त होगा. पंजीकृत होने के लिए केवल 7 दिन का ही समय सीमा निर्धारित की हैं. इसके अलावा अंडेमान निकोबार द्वीप समूह मे इसका काम सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी के द्वारा पूरा किया जाएगा.

दिल्ली में PM wani yojana योजना खर्च का विस्तार

Pm wani scheme  के लिए दिल्ली नगर निगम ने कुल खर्च का अनुमान 4720 लाख रुपए लगाया है. जिसके अंतर्गत 272 वार्डो मे 5000 राउटर लगेगें और एक राउटर का खर्चा 3000 रुपये होगा. इस योजना के द्वारा 1000 लोगों को प्रचार करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इसके अलावा साउथ एमसीडी मे वार्डो की संख्या 104 है जिसके लिए 98 लाख रुपए का खर्चा आएगा. साउथ एमसीडी मे यह प्रोत्साहन राशि 2080 रुपए होगी जो लाभार्थी इस योजना का प्रचार करेगें. इस योजना के लाभ हर वर्ग के लोग उठा सकेगें अर्थात निम्न से मध्य वर्ग .PM Wani Yojana  के द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा ताकि लोगों तक सरकार की हर योजना से होने वाले लाभ उन तक पहुँच सकें

PM ATAL PENSION  YOJANA

 प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना के लाभ

 PM Wani Yojana  के माध्यम से 3 साल के भीतर गावों को फ्री वाई फ़ाई का लाभ पहुचना है

2 इस योजना के द्वारा छोटे छोटे दुकानदारो को फ्री वाई फ़ाई  अर्थात वे ऑनलाइन अपनी दुकान से सामान आसानी से बेच सकेगें  की सुविधा देकर लाभ पहुचाना है
3  PM Wani Yojana के द्वारा लोगों को सरकारी योजना के वारे मे जानकारी देकर लोगो को रोज़गार से जोड़ना है.
4 फ्री वाई फ़ाई योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को सुगम और सरल बनाना है.
5 PM Wani Yojana के अंतर्गत इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना है
6 डिजिटल भारत स्कीम का भी विस्तार कर देश को विकास के पथ पर लेकर जाना है .
7 इस योजना को शुरू करने के लिए लोगों को सार्वजनिक डेटा केंद्रों को पंजीकृत करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा.
8 पीएम वाई फ़ाई स्कीम को भारत के लगभग 2.5 लाख गाँवों को 10 लाख फ्री वाई फ़ाई का लाभ देना है

9  पीएम वाई फ़ाई योजना देश की आर्थिक स्थिति मे बढ़ोतरी होगी अगर ऑनलाइन व्यापार होगा.

पीएम वाणी योजना द्वारा PDO सेंटर का लाभ

आप ग्रामीण क्षेत्र मे रहते हो और आपको इंटरनेट के बारे मे जानकारी है तो आप आसानी से अपना PM Wani Yojana  के द्वारा PDO CENTRE अर्थात पब्लिक डाटा आफ़िस सेंटर खोल सकते हो . PDO सेंटर के द्वारा आप अपने क्षेत्र के आस पास इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा कर अपनी आय भी कमा सकते हो. इस योजना के द्वारा आपको रोज़गार के साधन मिलेगा.

PM Free Wi Fi Yojana के लिए ONLINE आवेदन (Registration)

अगर आपको PM Wani Yojana  का लाभ लेना है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा.क्योंकि इस योजना के लिए अभी कोई अफीशियल वेबसाइट नही बनी है. अभी इस योजना की . घोषणा ही हुई है. जैसे ही PM Wani Yojana के ONLINE  आवेदन प्रक्रिया के बारे में ओर कोई जानकारी मिलेगी हम आपको अपने लेख द्वारा अवगत करवा देंगे. तब तक आप कृपया हमारे साथ जुड़े रहे.     OFFICIAL WEBSITE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *