Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-23 : Online registration & selection procedure of RVSY

Table of Contents

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-23# विद्या सम्बल योजना राजस्थान के लिए आवेदन प्रक्रिया# के चयन और अंतिम तिथि की अपडेट # राजस्थान विद्या सम्बल स्कीम के लिए योग्यता लिस्ट #

Rajasthan Vidya Sambal  yojana आप सभी जानते है की शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल कॉलेज और अनेक गवर्नमेंट शिक्षण संस्थान है | लेकिन इनमे पढ़ाने वाले अध्यापकों की संख्या उतनी ही कम है | तो इसी कमी को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार ने का Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-23  सुभारम्भ किया है | अतिरिक्त फैकल्टी स्टाफ रखने से बच्चों की पढाई समय पर पूरा होगी | राजस्थान विद्या सम्बल योजना से विधार्थियों के साथ बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के साधन खुलेगें | इस योजना के अनेक लाभ है | आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?और क्या क्या योग्यता रखीं है ?इसके लिए अंतिम तिथि क्या है ? इत्यादि, की जानकारी आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से देने जा रहे है | तो अंत तक हमारे लेख को ध्यान से पढ़े |

क्या है राजस्थान विद्या सम्बल योजना ? आईए जानते है :

  • राजस्थान सरकार ने बजट के आरम्भ में ही Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-23 की घोषणा कर दी थी |
  • राजस्थान के स्कूलों ,कॉलेजों और अन्य सरकारी शिक्षण संस्थानों में इस योजना को शुरू किया जाएगा |
  • उन सभी सरकारी शिक्षण संस्थान में अध्यापकों की कमी है|
  • वंहा इस योजना को सुचारु रूप से चलाया जाएगा |
  • इससे शिक्षार्थी अपनी शिक्षा अच्छे से ग्रहण कर सकेगें |
  • स्कूलों और कॉलेजों में स्टाफ की कमी होने से शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है|
  • उसमें थोड़ी कमी आएगी |
  • जब वंहा पर अतिरिक्त गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति हो जाएगी |
  • विधार्थी समय पर अपनी पढाई पूरी कर पाएगें |
  • शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी के प्रधान |
  • और जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा अनुभवी व् योग्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा |

Rajasthan Vidya Sambal Yojana

क्यूँ आवेदन करने में इतनी देर लगी Rajasthan Vidya Sambal Yojanaके लिए ? आईए जानते है :

Rajasthan Vidya Sambal Yojana इसी योजना के जरिए राजस्थान राज्य में 93 ,000 लैब तकनीकी सहायक और पीटीआई शिक्षकों की भर्ती होनी थी | जोकि महात्मा गाँधी विद्यालय में की जानी थी | परन्तु आरक्षण विवाद के चलते सभी शिक्षा से संबधित सभी योजनाओं पर रोक लगा दी गई थी | इस रोक को बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक श्री गौरव अग्रवाल जी ने पर रोक लगा दी थी |

राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 (Rajasthan Vidya Sambal Yojana).

 योजना का नाम  विद्या संबल योजना राजस्थान
 किसने आरंभ की  राजस्थान सरकारने
 लाभार्थी  राजस्थान के नागरिक
 उद्देश्य  शिक्षकों की नियुक्ति करना
 आधिकारिक वेबसाइट  जल्द ही
 साल  2022-23
 राज्य  राजस्थान
 आवेदन का प्रकार ऑफलाइनएवं ऑनलाइन
 हेल्पलाइन नंबर  जल्द ही

Adhik zankari ke liye :   https://hte.rajasthan.gov.in/college/gctonk/Other

 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana

 

राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 भर्ती पद (Vacancies)

1 वरिष्ठ अध्यापक .

2  व्याख्याता .

3 अध्यापक .

4  लेवल प्रथम .

5  लेवल द्वितीय .

6  प्रयोगशाला सहायक .

7  शारीरिक शिक्षक .

Rajasthan Vidya Sambal Yojanaराजस्थान विद्या संबल योजना दस्तावेज (Documents).

1 निवास प्रमाण पत्र .
2 जाति प्रमाण पत्र .
3 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र .
4 शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज .
5 विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो .
6 भूमि प्रमाण पत्र .
7 आधार कार्ड .
8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ .
9 मोबाइल नंबर .

Rajasthan Vidya Sambal Yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना योग्यता (Eligibility).

Rajasthan Vidya Sambal scheme में आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए. यह योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र अधिक से अधिक 65 साल होनी चाहिए तथा रिटायर्ड टीचर भी 65 साल की उम्र तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पद के हिसाब से व्यक्ति को आवश्यक योग्यता और पात्रता पूरी करनी होगी.

राजस्थान विद्या संबल योजना सैलरी (Salary).

पद  कक्षा प्रति घंटा सैलरी प्रतिमाह सैलरी
ग्रेड – 3  1-8 300/- 21,000/-
ग्रेड – 2  9-10 350/- 25,000/-
ग्रेड – 1  11-12 400/- 30,000/-
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर   – 300/- 21,000/-
लैब असिस्टेंट   – 300/- 21,000/-

 

राजस्थान विद्या संबल योजना लाभ/विशेषताएं 2023.

1 इस योजना के द्वारा सरकार राजस्थान के गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल तथा कॉलेज में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकेल्टी को भर्ती करेगी. हालांकि यह परमानेंट नौकरी नहीं होगी.

2  गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करने के पहले सरकार सभी सरकारी इंस्टिट्यूट में खाली पड़े हुए पदों की गिनती करेगी.

3  scheme के तहत राजस्थान राज्य में टीचरों की कमी की पूर्ति होगी और विद्यार्थियों के  सिलेबस  जल्दी से जल्दी पूरे होंगे.

4  योजना की वजह से राजस्थान राज्य में बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी साथ ही एजुकेशन  सिस्टम की क्वालिटी में भी सुधार आएगा.

5  कोचिंग के लिए इंस्टिट्यूट के प्रमुख बजट प्रावधान के अंतर्गत डायरेक्टर अपने लेवल पर भी  पेमेंट कर सकता है.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन प्रक्रिया .

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए राजस्थान विद्या संबल योजना एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात आपको काली अथवा नीली पेन की सहायता से एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है.
आपको जानकारियों के तहत आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, उम्र, पता, लिंग, एजुकेशन क्वालिफिकेशन इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है.
सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी साथ में अटैच कर देना है. आवश्यक दस्तावेज की जानकारी आर्टिकल में दी गई है.
अब आपको राजस्थान विद्या संबल योजना एप्लीकेशन फॉर्म ले जाकर के संबंधित डिपार्टमेंट में जमा कर देना है. संबंधित डिपार्टमेंट में आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात आपके आवेदन पत्र पर कार्यवाही की जाएगी अर्थात आपके आवेदन पत्र को और दस्तावेज को चेक किया जाएगा और सबकुछ सही पाए जाने पर सिलेक्शन कमिटी के द्वारा आखिरी निर्णय लिया जाएगा.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *