Solar Charkha Mission Scheme Apply Online
Table of Contents
Solar Charkha Mission 2023.
Solar Charkha Mission स्कीम भारत सरकार दवारा च लाए गई है. इस योजना मैं रोजगार के लिए बहुत सी योजना शुरू की है और सरकार ने अभी हालही में आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा है तो आपको बता दे की भारत में रोजगार देने के लिए सरकार ने सोलर चरखा योजना शुरू की है इस योजना में महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाते है।
इस योजना के अन्तर्गत 5 करोड़ महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है इस योजना के जरिये खादी उद्योग को प्राथमिकता दी जाती है इस योजना के पुरे देश में 5 करोड़ महिलाओं को रोजगार और 1100 महिलाओं को एक पंचायत से रोजगार देने की यह योजना है .
Solar Charkha Scheme 2023 Highlights.
योजना का नाम | सोलर चरखा योजना 2023 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | Center Govt Scheme |
लाभार्थी | महिलाए |
उद्देश्य | महिलाओं को रोजगार देना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.kviconline.gov.in/ |
Solar Charkha Mission का उद्देश्य 2023
1 केंद्र सरकार के द्वारा कुशल श्रमिको को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार के अवसर प्रदान करना।
2 इस योजना के जरिये सरकार के द्वारा शिल्पकारों के 50 कलस्टरों के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाना
3 इस योजना में कलस्टरों में 400-2000 तक कोर्पोरेट होंगे
4 सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना |
5 सभी महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर समाज में उनका बराबर का अधिकार देना |
6 द्वारा खादी उद्योग को बढ़ावा देना और इस उद्योग को बढ़ावा देना।
7 स्थानीय रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देकर गरीब मजदूरो को लाभ दिया जाता है |
सोलर चरखा योजना की विशेषता 2023
1 Lag bah कम से कम 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे की ये रोजगार के अवसर देने में मदद कर सके.
2 सभी योजना में 5 करोड़ को रोजगार दिया जायेगा |
3 इस योजना के जरिये एक पंचायत में कम से कम 1100 महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा |
4 इस सोलर चरखा योजना के जरिये महिलाओं को रोजगार देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जाता है
5 आपको बता दे की इस योजना के जरिये 50 कलस्टर पर सब्सिडी दी जाती है |
6 योजना सोलर एनर्जी पर कार्य करेगी जिससे की वातावरण को किसी भी प्रकार का नुकशान नही होगा .
Solar Charkha Mission योजना के लिए पात्रता
1 सरकार सोलर चरखा योजना के लिए भारत का निवासी होना चाहिए |
2 योजना का लाभ छोटे व्यापारी ले सकते है जो अपना कार्य शुरू करना चाहते है |
3 सभी सोलर चरखा योजना का लाभ उसी को ही मिलेगा जिसने इसमें आवेदन किया है |
4 Solar Charkha Yojana का लाभ उसी को मिलेगा जिसके पास MSME का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |
सोलर चरखा योजना का लाभ .
- 1 केन्द्रीय सरकार गैर-परंपरागत सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए सौर चरखा मिशन शुरू करने जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रोजगार सृजन होगा।
- 2 तदनुसार, सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि समूहों और शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक समूहों का विकास होगा।
- 3 इस योजना के परिणामस्वरूप ग्रामीण भारत के विकेन्द्रीकृत विकास होंगे।
- 4 केन्द्रीय सरकार इस योजना के तहत सौर स्पिंडल मिशन शुरू होगा। इस योजना में 500 सौर spindles होगा जबकि इसके क्लस्टर में 4000 spindles शामिल होगा।
- 5 तदनुसार, सरकार रु। का निवेश करेगा हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40,000 करोड़ .
Solar Charkha Mission योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
किसके द्वारा शुभ आरंभ की जाएगी | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद |
योजना का क्रियान्वयन करने वाला मंत्रालय | माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज |
योजना का बजट | 550 करोड़ रुपए |
इस योजना का लाभ | सभी कारीगरों को |
सोलर चरखा योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 .
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ । बाद में इस वेबसाइट में www.kviconline.gov.in/msc/newapplication.jsp इसे सबमिट करो। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें। ऑफिसियल वेबसाइट पहुचने पर आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह पेज दिखाई देगा।
बाद में सभी जानकारी जैसे – Organization Name, Head of Organization Name, Address, Head of Organization Designation, Head of Organization Address, Email, Mobile No आदि भरना होगा।
इसे सही तरीके से इसे भर के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करो .इसके बाद नीचे दिए गए सेव बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अगले पेज पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। इसे भी सबमिट करके इसका लाभ ले सकते हो।