राजस्थान जाति प्रमाण पत्र || ऑनलाइन अप्लाइ (2020-2021)

 #राजस्थान जाति प्रमाण पत्र# Benefits Caste  सर्टिफिकेट राजस्थान# प्रमाण पत्र के लाभ#Key Points of जाति प्रमाण पत्र राजस्थान.# जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज़#Caste Certificate  प्रमाण पत्र के पायदे#राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन#

  राजस्थान जाति प्रमाण पत्र .

भारत सरकार दवारा सभी राज्यें के लिए यह स्कीम चलाई गई है. जिसमें सभी परिवार के न्यू प्रमाण पत्र बनाये ज़ाएगें.  राजस्थान जाति प्रमाण सरकार  दवारा  चलाई गई है.  इस स्कीम में प्रमाण पत्र बनाए जाएगें .
यह प्रमाण  पत्र हर ज़ाति के प्रमाण पत्र बनेगें. अनुसूचित ज़ाति के भी प्रमाण पत्र बनाएँ ज़ाने है.

इस योजना से सरकार सभी सरकारी कामों से इसे जोड़ेगी .इसमें पिछड़ी जाति से सम्बंधित लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया है | जो की लोगों का अधिकार है, केवल राजस्थान के लोग ही इस स्कीम  का फाईदा उठा सकते है. राजस्थान जाति प्रमाण पत्र भी  बनवा  सकते है .

यदि आवेदक दूसरे राज्य का निवासी हो,  लेकिन शिक्षा या रोजगार के लिए प्रदेश में रह रहा  हो  तो उसकी संतान भी यहीं जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कर सकेगी. इधर, अब ई-मित्र पर भी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

नागरिक की सेवायों के लिए प्रमाण पत्र लंबे समय के लिए काम करेगा |

ई ग्रांम सेवा ऑनलाइन अप्लाइ अप्लिकेशन किसी भी डेपटमेंट के लिए कर सकते हैं |

प्रधान या सरपॅंच की सहयता से प्रमाण पत्र तयार हो जायेगा  .जिससे लोगों का काम आसान हो ज़ाएगी |पहचान तथा पते के दस्तावेजों का सत्यापन करने की एवज में 10 रुपए, दस्तावेजों को स्कैन  करके अपलोड करने की एवज में 20 तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए 10 रुपए शुल्क देना होगा।  विधान सभा में सीटो के लिया आरक्षण मिलेगा |
स्कूल ओर कॉलेज में अड्मिशन के लिया फीस में हिस्या मिलेगा |
स्कूल ओर कॉलेज की पढ़ाई में कोटा प्राप्त करने हेतु | सरकारी नौकरी में उपरी आयू की सीमा में छूट मिलेगी |
छात्र ओर छात्रा ओर कॉलेज के स्टूडेंट्स भी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाइ कर सकते है |
लोग किसी भी सरकारी योजना में पंजीकरण कर सकते है |

Benefits Caste  सर्टिफिकेट राजस्थान .

इस स्कीम में पिछड़े ज़ाति के लोग के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएगें  हर प्रकार के लोगों को सरकारी  सुविधा  ज़ायेगी .

राशन की दुकान से लेकर किसी भी सरकारी ऑफीस में काम हो ज़ाएगा |  यह एक सरकारी दस्तावेस  है , जो की राज्य सरकार ही बनाएगी, इससे लोगों को कामों में  छूट  मिलेगी, काम भी आसानी से हो ज़ाएगें.

इस स्कीम से अलग-2 ज़ातियों की गनणा भी की ज़ा सकती है . इस लिए इसमें स्क ,स्ट्रीट,ओबक श्रेणी को अधिक लाभ मिलेगा .

इस स्कीम से हर प्रकार की सुभिधा मिलेगी. रोज़गार खेल गॅस कनेक्षन , किसी परिवार के सदस्य के  मरने का आबेदन , बच्चे के जन्म से एजुकेशन और रोज़गार  से विबाह तक की सहायता दी जायेगी . प्रधान  और सरपंच  का पूरा सपोर्ट मिलेगा. जिसके मदद से लोगों की सहायता दी ज़ायेगी  है .

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र

 प्रमाण पत्र के लाभ .

1 राजस्थान सरकार दौरा चलाई गई योजना से लोग और उनके बच्चे शिक्षा और Scholarship      भी  हासिल कर सकते हैं |

2  सरकारी नौकरी के लिए आवेदेन कर सकते हैं . SC, स्ट्रीट, OBC कॅस्ट लोगों के लिए अच्छी        सुविधा दी ज़ाएगी
3  इससे उनके काम आसान हो ज़ाएँगे .इन लोगों को नि:शुल्क शिक्षा ओर राशन पानी भी दिया        ज़ाएगा .
4  इसका उपयोग लोग सरकारी सेवाओं और स्कूल /कॉलेजो या विश्व विधालयों के लिए भी कर        सकते हैं .

5  कॉलेज में अड्मिशन के लिए आप अप्लाइ कर सकते है .

6  स्कूल में अड्मिशन के लिए आबेदन कर सकते हैं .

7  किसी भी सरका री आबेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरुरत है .

8   सरकारी नौकरी में उँचे पद के लिए छूट .

9    सरकारी योजना में आरक्षण मिलेगा .10   सरकार द्वारा दी जाने वाली सुभिधा में छूट,             स्कूल , कॉलेज ,सरकारी शिक्षण संस्थान में आरक्षण लेना .

 

Click here:      http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html

अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/rajasthan-berojgari-bhatta/

 

Key Points of जाति प्रमाण पत्र राजस्थान.

    लेख  जाति प्रमाण पत्र राजस्थान
   भाषा   हिंदी
  लाभार्थी  राज्य के नागरिक
   लाभ   सरकारी सेवा का लाभ
   उद्देश्य    आरक्षण प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन

 

 जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज़

1 अप्लिकेंट पिछड़ी ज़ाति और अनुसूचित जन जाति का होना चाहिए |

2  राजस्थान का निवासी होनी चहिए |

3  परिवार के पास 1 आधार कार्ड |

4  राशन कार्ड अपना मोबाइल नंबर |

5  1 पासपोर्ट साइज़ फोटो |

6  पिता का प्रमाण पत्र

7  घर के माता पिता का आय प्रमाण पत्र,

8  टेलिफोन बिल,पानी का बिल , मतदाता का पहचान पत्र |

9  एक शपथ-पत्र  का होना जरुरी है  |

10  उमीदवार को पछले तीन वर्षों की आयकर भरनी होगी,यह OBC कॅस्ट के लिए जरुरी है |

11  अगर आबेदक के माता ओर पिता निज़ी सेवा में हों या कोई बिज़्नेस करते हों

12  तो सालाना आय  25000 रुपये से कम होनी चाहीए |

13  उसके पास समबंधित पटवारी की रीपोर्ट होनी चाहिए |
14   लोगों के पास भामाशाह कार्ड का होना ज़्रुरी है |
15  पिता अगर सरकारी सेवा में है तो वेतन 8000 से 13500 रुपये से कम होने चाहिए

16  आबेदक  SC OBC  , सटी कॅस्ट का ही होना चाहिए, किसी और ज़ाति के नहीं होना चहिए |

Caste Certificate  प्रमाण पत्र के पायदे .

1  सरकारी नौकरी के लिया फायदे .

2  कॉलेज ओर स्कूल में अड्मिशन के लिए .

3  स्कॉलरशिप के फायदे के लिए.

4  राशन कार्ड .

5  आधार कार्ड .

6  किसी भी जाती प्रमाण पत्र होने पर ही कोई भी Category  का व्यक्ति शिक्षण संस्थानों .

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन.

सबसे पहले आबेदक अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाएं .
http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html  पेज पर  अप्लाइ करें , बाद में  Login पर ज़ाएं | अगर login नहीं है तो रेजिस्ट्रेशन करें |

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र

 

इसके पशचात LOGIN  कर के यूज़र  नाम ओर पासवर्ड डालें ,और क्लिक करें.

इसके बाद राजस्थान सिंगल Sign पर जाएँ और ए मित्रा बाले बटन को क्लिक करें |

बाद में सर्वीसज़ पर ज़ाएं और अवेल सर्वीसज़ पर क्लिक करें , फिर अप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो ज़ायेगा.

ओपन करके ई- -मित्र पर जाएँ .
बाद में विकल्प पर ज़ाएं  OBC ,SC का ऑप्षन में अप्लाइ करें |
इसके पशचात आधार नंबर ,ई- मित्र पंजीकरण नंबर , Applicant  का नाम , मोबाइल नंबर, लिंग Male / Female . Married  / Unmarried , घर का पता ओए और पिन को लिखें  बाद  में  सब्मिट करें .

दूसरे चरण में फोटोग्रॅफ ओर प्रमाण पत्र को भरें. इसको क्लिक करने के बाद सब्मिट करें .

इस विकल्प के .बाद दिए गये पदो स्सो से अवेल सर्विस विकल्प पर क्लिक करके अपना M B C Cast Certificate  प्राप्त करें.   इसके बाद आप प्रिंट आउट से प्रमाण पत्र निकल सकते है.

अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *