Jharkhandkisan KarzMafi Yojana 2021 ( Online Apply )
Jharkhandkisan KarzMafi Yojana 2021 # झारखंड किसान कर्ज़माफी योजना के मुख्य बिंदु , प्रारूप #JKKMY के अंतर्गत चयनित किसान और ऋण माफी प्रक्रिया,बैंकों को भी लाभ # Highlights of Jharkhand KisanKarj Mafi Yojana 2021 # राज्यस्तरीय बैंक समिति (एसएलबीसी) पोर्टल For Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana 2021# ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
Table of Contents
JharkhandKisan KarjMafi Yojana 2021 का प्रारूप
Jharkhand Kisan Karz Mafi Yojana 2021 के तहत किसानों के कर्ज़ को माफ़ किया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार ने किसानों की लिस्ट जारी कर दी गई है .इस योजना के माध्यम से लगभग 9 लाख किसानों के 50,000 रुपए तक कर्ज़ माफी का एलान किया है.
इस योजना के तहत लघु और सीमांत किसानो को शामिल किया गया है.JharkhandKisan karjMafi scheme के लाभ हेतु सबसे पहले किसानों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सूची में अपने नाम को देखना होगा.
हम आपको अपने लेख में JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के माध्यम किसान कैसे कर्ज़ को माफ़ करवा सकते है .JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है ? सारी जानकारी आपको हमारी पोस्ट में मिलेगी तो अंत तक हमारे साथ बने रहे .
Kisan KarzMafi Yojana के मुख्य बिंदु
JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने किया है.JharkhandKisan KarzMafi योजना के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का बजट तैयार बनाया है. झारखंड के लगभग 5 लाख किसान कर्ज़ में डूबें है . जिन्होने ज़्यादातर कर्ज़ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया है . राज्य सरकार की कोशिश है की इन सभी किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाए. ताकि वे एक खुशहाल जिंदगी जी सके.
JharkhandKisan-KarzMafi Yojana 2021 का सार
1 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 की घोषणा राज्य सरकार ने 8 दिसम्बर 2020 को की थी.
2 इस वर्ष 26 जनवरी को झारखंड की राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का आवंटन JharkhandKisan KarzMafiYojana 2021 के लिए किया गया था .
3 इस राशि को किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में डाला जाएगा .इस योजना को 31 मार्च 2021 तक पूरा किया जायगा. जिसमें लगभग 50,000 रुपए तक कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा.JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्रोप लोनी डाटा सॅब्मिट किया जा चुका है.
4 राज्य सरकार ने बैक से आधार इनेबलिंग प्रोसेस को पूरा करने का कम शुरू कर दिया गया है.
5 JharkhandKisan KarzMafi Yojana के लिए12 लाख ऋण अकाउंट मे से 6 लाख आधार की इनेबलिंग की जा चुकी है
Highlights of Jharkhand KisanKarj Mafi Yojana 2021
योजना का नाम | JharkhandKisan KarjMafi Yojana 2021 |
घोषणाकर्ता | मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी |
लाभार्थी | झारखंड के किसान |
उद्देश्य | किसानों का कर्ज़ माफ़z |
बजट की राशि | 2000 करोड़ रुपए |
लाभार्थी किसानों की संख्या |
लगभग 9 लाख़ |
ऋण माफी के लिए राशि | 50,000 रुपए तक कर्ज़ माफी |
जिले के हिसाब से किसान कर्ज़ माफी योजना की सूची
1 jharkhandkisan-karzmafi-yojana-2021का लाभ राज्य के हर जिले के किसान ले सकते है .2 वशर्ते उनका नाम जिले की किसान कर्ज़ माफी सूची में शामिल होना आवश्यक है
3 इस सूची की जानकारी किसान ऑनलाइन भी देख सकते है.
4 इससे राज्य के बहुत से किसानों को एक बड़ी राहत की साँस मिलेगीं.
Haryana Krishiyantra Anudaan Yojana
JharkhandKisan KarjMafi Yojana 2021 के द्वारा बैंकों को भी लाभ
1 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 को सही ढंग से चलाने में बैंकों तथा प्रज्ञा केंद्र संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं
2 योजना के माध्यम से किसानो का ऋण 5 सप्ताह के अंदर माफ़ करने का प्लान बनाया गया है.
3 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के लिए केवल परिवार एक ही आदमी आवेदन कर सकता है .
4 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के माध्यम से बैकों को पैसा वापिस मिलेगा जो किसान बैंक से ऋण के रूप में लेते है
JKKMY के अंतर्गत चयनित किसान
1 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के माध्यम से अभी तक 5256 किसानो की किसान कर्ज़ माफी की लिस्ट बैंकों को भेज दी गई है
2 इसके लिए इन किसानों को सीएससी के द्वारा आधार भी लिंक करवाना ज़रूरी है ताकि जल्दी से लाभ ले सके.
3 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 अच्छे से काम करे इसके लिए जिला कृषि अधिकारी सभी प्रखंड कृषि अधिकारी को निर्देशित करे की वे लभरती किसानो को सूचित करे
4 ताकि सभी किसान JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 का लाभ 31 मार्च से पहले पहले कर्ज़ से मुक्त हो जाएँ.
5 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के माध्यम से अभी तक 5256 किसानो की किसान कर्ज़ माफी की लिस्ट बैंकों को भेज दी गई है.
कैसे पूरी होगी ऋण माफी प्रक्रिया JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 की
इस योजना के माध्यम से लगभग 2000 करोड़ किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया है :
1 झारखंड राज्य में लगभग 17. 85 लाख किसानों ने बैंकों से ऋण ले रखा है.
2 सबसे पहले लगभग 8 लाख किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा जिन्होनें 25,000 रुपए तक कर्ज़ बैंक से लिया है
3 इसने बाद 50,000 या इससे अधिक राशि वाले किसानों का कर्ज़ माफ़ करने की नीति बनाई गई है.
4 17.85 लाख किसानों के कर्ज़ को माफ़ करने के लिए सरकार को 9300 करोड़ रुपए के खर्च होने की आशंका है .
राज्यस्तरीय बैंक समिति (एसएलबीसी) पोर्टल For Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana 2021
राज्यस्तरीय बैंक समिति (एसएलबीसी) JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के लिए पोर्टल बनाएगी जो इस प्रकार काम करेगी
1 पोर्टल के ज़रिए किसानों के ऋण की सूची तैयार की जाएगी और उनके अलग से फॉलडर में वर्गीकृत किया जाएगा
2 नंबर एक फोल्डर में 50,000 रुपए के कर्ज़ वाले किसानों को रखा जाएगा
3 नंबर दो फोल्डर के 50,000 से 1,00,00 रुपए तक के किसानो द्वारा लिए गए कर्ज़ की सूची होगी
4 इसके बाद नंबर चार फोल्डर में 1,00,000 रुपए से अधिक कर्ज़ लेने वाले किसानो को वर्गीकृत किया जाएगा.
5 इस तरह वर्गीकरण से राज्य सरकार को काफ़ी मदद मिलेगी की कितने किसानो का कितने रुपए तक कर्ज़ माफ़ हो गया है
JharkhandKisan KarjMafi Yojana 2021 के दस्तावेज़ और पात्रता
1 झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
2 पहचान पत्र
3 आधार कार्ड
4 मोबाइल नंबर
5 पासपोर्ट साइज़ फोटो
6 बैंक ख़ाता पासबुक
Jharkhand KisanKarj Mafi Yojana 2021 लाभ एंव विशेषताएँ
1 Jharkhand KisanKarj Mafi Yojana 2021 के द्वारा लघु और सीमांत किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा
2 इसमें 50,000 रुपए और इससे अधिक राशि तक का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा
3 किसान कर्ज़ ना चुकाने की वजह से आत्महत्या कर लेते थे उनमें भी कमी आएगी
4 इस योजना के मादयम् से किसान अपने कृषि के व्यवसाय को अच्छे से चला सकेगा.
5 किसानो के लिए ये योजना एक वरदान से कम नही है इसके द्वारा उनकी ऋण अदा करने की परेशानी काफ़ी हद तक कम होगी.
आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना 2021
Jharkhand kisan mafi scheme ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
1 JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 के आवेदन हेतु आपको इसकी अफीशियल वेबसाइट पर जाना है
2 इसके बाद होम पेज खुलेगा और यन्हा आपको की लिस्ट दिखेगी.
3 इस पर क्लिक करने के बाद अगला होम पेज खुलेगा जिसमें आपको JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 सारी जानकारी भरनी है
4 अब आपको सर्च की ओप्शन पर क्लिक करना है और आपको किसान कर्ज़ माफी की लिस्ट दिखाई देगी
5 यन्हा आपको बेनेफिशरी लिस्ट आ जाएगी .
बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया of Kisan karj mafi yojana 2021
1 इसके लिए आपको JharkhandKisan KarzMafi Yojana 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है .
2 आपके सामने होम पेज खुलेगा
3 होम पेज पर आपको बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा.
4 इस पर आपको क्लिक करना है और एक नया पेज खुलेगा आपको इसमें आधार नंबर भरना है .
5 अब आपको सर्च ओप्शन पर क्लिक करना है और पंजीकरण फॉर्म खुल कर सामने आएगा.
6 इस फॉर्म में आपको अपनी डीटेल्स भरनी है जैसेकि नाम ,आधार नंबर, पहचान इत्यादि.
7 इसी के साथ बाकी दस्तावेज़ों को भी भरना है और सॅब्मिट बटन पर क्लिक करना है
8 इस तरह आपकी बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी.
Jharkhandkisan karzmafi Yojana लॉगिन करने की प्रक्रिया
1 लॉगिन करने के लिए jharkhandkisan karzmafi Yojana 2021 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
2 होम पेज खुलेगा और लॉगिन की ओप्शन पर क्लिक करना है
3 क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा और आपको अपने हिसाब से सर्च केटेगरी का चयन करना है जो है : Bank , CSC, SNO, DNO, PMU, DC etc.
4 अपना यूज़र नाम और पासवर्ड भरना है
5 अब लॉगिन पर क्लिक करना है और आपका पोर्टल पर लॉगिन हो जाएगा.
आधिक जानकारी के लिए यन्हा क्लिक करें : अफीशियल वेबसाइट