Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana
Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana # IGPPKSY मुख्य बिंदु # computer courses highlights # प्रियदर्शिनी प्रशिक्षण कौशल संवर्धन योजना उद्देश्य व लाभ # online apply for PPKSY
Table of Contents
Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana
Priyadarshini Prashikshan Kaushal Sanvardhan Scheme खास तौर से राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं के लिए है . इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स करवाएँ जाएँगें . योजना का मुख्य लक्ष्य सभी ज़रूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिलाना है ताकि बाद मे वे अपना खुद का रोज़गार चला सके.
इस योजना में उन महिलाओं या बालिकाओं को पहले अवसर दिया है जिनके साथ हिंसा हुई है या वे विधवा है या किसी भी दुष्कर्म से पीड़ित है. इस योजना के माध्यम से वे अपना जीवन यापन आसानी से व्यतीत कर सकेगी. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी हेतु आप अंत तक हमारे साथ बने रहें
Indira Gandhi Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana मुख्य बिंदु
1 Indira Gandhi Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं या छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा
2 इस योजना के माध्यम से राजस्थान की लगभग 75 हज़ार महिलाओं और बालिकाओं या छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा
3 PPKSYयोजना में आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरत मंद व पीड़ित एवम् किसी भी प्रकार की हिंसा से ग्रसितमहिलाओं और बालिकाओं या छात्राओं को सबसे पहले प्राथमिकता दी गई है
4 इस योजना के ज़रिए आरएससीआईटी (RSCIT Course ) कंप्यूटर कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा करवाया जाएगा.
5 IGPPKSY के लिए सारा खर्च राजस्थान सरकार करेगी
LIC KANYADAAN (कन्यादान ) POLICY
Computer Courses highlights For IGPPKSY :
इस योजना के अंतर्गत 2 तरह के कंप्यूटर कोर्स करवाएँ जाएँगे
1 ) आरएससीआईटी ( RSCIT) कोर्स :
1 ) RSCIT कोर्स में महिलाओं और बालिकाओं को 3 महीने(132 घण्टे ) का कंप्यूटर का बेसिक नॉलेजे प्रशिक्षण के तौर पर दिया जाएगा
2) इस कोर्स को करने के लिए आपको दसवीं पास होना अतिआवश्यक है.
3) आरएससीआईटी कोर्स में आने वाला खर्चा राजस्थान सरकार करेगी और इस कोर्स के पूर्ण होने पर राजस्थान सरकार के द्वारा सेरटिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.
2 ) वित्तीय लेखांकन सर्टिफीकेट कोर्स :
1 ) कोर्स के अंतर्गत सभी महिलाओं को रोज़गार के लिए तैयार किया जाएगा.
2) इस योजना के अंतर्गत महिलाओं या बालिकाओं को वित्तीय लेखांकन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
3) IGPPSY के ज़रिए महिलाओं को कंप्यूटर पर खातों को कैसे ऑनलाइन खोला जाता है. कैसे ऑनलाइन अपना व्यापार और उद्योग चलाया जाता है .इत्यादि की सारी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी.
4) योजना के प्रशिक्षण के लिए इन महिलाओं को 12 वीं पास होना अनिवार्य है.
5) इस कोर्स के अंत में training certificate दिया जाएगा.
Eligibility Criteria For इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
1 Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana के लाभ लेने वाली महिलाओं की आयु 16 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए
2 IGPPSY की पात्र केवल महिलाएँ ही है
3 इस योजना के लिए महिलाओं या बालिकाओं को 10 वी और 12 वीं पास होना अनिवार्य है
4 इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत वन्ही महिलाओं या बालिकाओं आवेदन कर सकती है जिनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध हुआ हो या फिर वे आर्थिक रूप से कमजोर है .
5 योजना के अंतर्गत तलाक़शुदा विधवा या घरेलू हिंसा से ग्रसित हो पात्र है और आवेदन कर सकती है
.Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana के लाभ / विशेषताएँ
- Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana केवल राजस्थान की बेटियों और महिलायों के लिए है
- Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है
- योजना के द्वारा महिलायों को रोज़गार दिलाना है
- Indira Gandhi Priyadarshini महिलयों को फ्री में कंप्यूटर कोर्स दिलाना है
- Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana आर्थिक रूप से कमजोर महिलयों और बालिकाओं की Help करना है जो शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाती है
- योजना के द्वारा महिलयों और लड़कियों पर हो रहे आत्याचारों को ख़त्म करना है ताकि वे अपना जीवन अपने हिसाब से जी सके.
इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के उद्देश्य
1 इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है
2 Priyadarshini Prashikshankaushal Sanvardhan Yojana के द्वारा महिलाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपना खुद का रोज़गार कैसे चला सकती है के वारे में अवगत करवाना है
3 IGPPS Yojana के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और अनेक प्रकार से हिंसा से ग्रसित महिलायों को फ्री कंप्यूटर कोर्स दिलाकर बेरोज़गारी को कम करना है
4 इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स करवाने के बाद certificate देकर किसी भी कंपनी या संस्था में जॉब ले सकती है
Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana दस्तावेज़ों की लिस्ट
# आयु प्रमाण पत्र
# राजस्थान का स्थाई प्रमाण पत्र
# 10th का सर्टिफिकेट
# 12th का सर्टिफिकेट
# विधवा के लिए पति का death सर्टिफिकेट
# तलाक़शुदा महिला को तलाक़ का सर्टिफिकेट
# किसी भी प्रकार की हिंसा की शिकार महिला के लिए पुलिस की तरफ से रिपोर्ट की फोटोकॉपी
# जाति प्रमाण पत्र
Himachal Pradesh MedhaProtsahaYojana
Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana Online Apply
- Priyadarshini PrashikshanKaushal Sanvardhan Yojana के लिए आवेदन हेतु आपको
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद होम पेज खुलेगा.
- यन्हा आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और साथ की कैपचा कोड भी भरना है
- फिर आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है क्लिक करते ही मोबाइल पर आपको OTP आएगा उसको भी आपको दर्ज करना है.
- अब आपको अपनी तहसील और जिले का चयन करना है अपनी सहुलियत के हिसाब से.
- अब आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से दो ज्ञान आईटी का चयन करना होगा.
- अब आपको अपना नाम , अपने पिता का नाम और माता का नाम भरना है.
- इसके बाद आपको अपना marital सटेटस को भरना है अगर आप तलाक़ शुदा है या विधवा है. जो भी है आपको इसका प्रमाण पत्र से संबधित दस्तावेज़ों को अपलोड करना है.
- और सब्मिट बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा.
For more information click here: OFFICIAL WEBSITE