वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना (2021-2023) {Registration}
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना # पेंशन बीमा योजना का प्रारूप # वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना में नये बदलाव # पेंशन बीमा योजना के लाभ # कैसे करे आवेदन वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना के लिए #
Table of Contents
L.I.C वरिष्ठ नागरिक पेंशन बीमा योजना
दोस्तों, जैसा कि हम सभी को जानकारी है कि हमरे देश के लोगों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम समय समय पर कोई ना कोई नये इंश्योरेंस प्लान बनाती रहती है .तो आज हम, आपको L.I.C. द्वारा चलाई जा रही नई स्कीम अर्थात पॉलिसी के बारे मे जानकारी देने जा रहे है, जिसका नाम है वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना
आइए जानते है की क्या है वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना , इसके लाभ ,उदेश्य, पात्रता व इसके लिए कैसे आवेदन करें तथा क्या क्या दस्तावेज जरूरी है और साथ ही इसको अप्लाइ करने के लिए कौन सी वेबसाइट पर जाना है यह सारी जानकारी आपको नीचे दी गयी है.
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना का प्रारूप क्या है
यह बीमा योजना एक तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसको चलाने की पूरी ज़िम्मेदारी L.I.C. की होती है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी ने इस वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना की अवधि को 3 साल के लिए बढ़ा दिया है .वैसे इस स्कीम का टाइम पीरियड मार्च 2020 को खत्म हो गया था लेकिन यह स्कीम फिर से 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी.
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना में नये बदलाव
- इस वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु का नागरिक निवेश कर सकता है.
- इस योजना मे एक बार निवेश करके व्यक्ति पेंशन के द्वारा जिंदगी भर लाभाविन्त हो सकता है. इसमे Service Tax और G.S.T की छूट है.
- योजना के तहत जो भी प्रीमियम की राशि है वे एक साथ ना भर सके तो उसका भुगतान प्रतिमाह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक,वार्षिक रूप में कर सकता है .
- इस स्कीम के अंतर्गत 2020-21 के लिए निश्चित रिटर्न दर 7.4% रखी गई थी और इससे पहले यह दर 8% थी .
- हर साल यह निश्चित दर को बदला जाता है. इस साल यह दर 9.3% निर्धारित की गई है. स्कीम के अंतर्गत अधिकतम निवेश करने की राशि 15 लाख रुपए तक है
आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना2021
कितना % लोन मिलेगा Varishtha Nagarik Pension Bima Yojana 2021 में
कभी ज़रूरत पड़ने पर लाभार्थी जिसने वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना के तहत निवेश किया है . वह 3 साल के बाद निवेश राशि का 75% तक वह आसानी से लोन ले सकता है. वे इस लोन को पॉलिसी के चालू होने के 3 साल के बाद ही ले सकता है. योजना के द्वारा लिए हुए लोन पर इंटेरेस्ट की दर भारतीय जीवन बीमा निगम ने अलग अलग निर्धारित की है.
क्या होगा जब पॉलिसी होल्डर पॉलिसी मेच्यूर होने से पहले ही आत्मसमर्पन कर दे
- वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना का कार्यकाल 15 वर्ष के लिए है .
- अगर कोई भी पॉलिसी होल्डर अगर इतने समय में पॉलिसी से पैसा नही निकलता है तो उसको पूरा खरीद मूल्य वापिस मिल जाएगा .पर यदि दुर्भाग्यवश कोई संकट आ जाए और उसको 15 वर्ष से पहले ही पैसे निकालने पड़े तो उसको 98% ही खरीद मूल्य मिलेगा.
- अगर पॉलिसी होल्डर ने अगर किसी प्रकार का लोन भी लिया है और वह उस राशि का भुगतान ब्याज के रुप में 6 महीने के अंदर नही करता है. तो उसकी लोन की ब्याज दर मिल रही पेंशन से काट ली जाएगी .
योजना को वापिस लेने का विकल्प
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना मे ये प्रावधान है की अगर कोई भी पॉलिसी होल्डर इस योजना के किसी नियम या शर्त से संतुष्ट नहीं है. तो वह निश्चित समय अवधि के अंदर अपनी पॉलिसी छोड़ सकता है. इसके लिए 15 दिनों का lock period रखा है L.I.C. Office से वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना की स्लिप मिलने के 15 दिनों के अंदर और ऑनलाइन अप्लाइ करने वाले रसीद मिलने के 30 दिनों के अंदर कारण बताकर इस बीमा योजना से अपना नाम वापिस ले सकता है.
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना उदेश्य
- देश के नागरिको को पेंशन का लाभ देना है.
- भारत का कोई भी नागरिक इस योजन मे निवेश कर हर महीने पेंशन पा सके.
- भारत के नागरिको को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है.
- वरिष्ठ नागरिक पेंशन बीमा योजना से देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है.
इस योजना से उनका आने वाला भविष्य उज्ज्वल बने वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके अर्थात उनको बुढ़ापे मे किसी का सहारा ना लेना पड़े अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए.
Varishtha Pension Bima Yojana के मुख्य लाभ
1. सभी आवेदन कर्ता को इस SCHEME में निवेश करने पर पेंशन राशि प्रदान की जाएगी.
2. इस योजना मे व्यक्ति 15 साल तक निवेश कर सकता है. अगर आवेदनकर्ता को इस दौरान पैसों की आवश्यकता पड़ी तो वह 98% खरीद का पैसा निकाल सकता है .
3 इस स्कीम में निश्चित दर 9.3% निर्धारित कर रखी है
4.इस योजना को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का मेडिकल सर्टिफिकेट नही लगेगा .
5.वरिष्ठ नागरिक पेंशन बीमा योजना. के तहत निवेश करने के 3 साल के बाद निवेशकर्ता निवेश राशि का 75% तक लोन ले सकता है.
6. इस योजना से अगर निवेशकर्ता संतुष्ट नही है तो वह अपना नाम इस स्कीम से आवेदन करने के 15 दिन के अंदर वापिस ले सकता है .
7. वरिष्ठ पेंशनबीमा योजना के अंतर्गत सारी पेंशन राशि सीधे आवेदनकर्ता के बॅंक अकाउंट मे जाएगी.
8 .Income Tax Act 80 (ccc) के द्वारा tax में छूट भी दी जायगी.
9 आकस्मात यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो क़ानूनी उत्तराधिकारी को सारी राशि दे दी जाएगी .
10. इस योजना मे अपना पैसा ईसीएस या फिर एनईएफटी के द्वारा जमा करवाना होगा .
11 इस scheme मे किसी प्रकार का Service Tax और G.S.T नही है
LIC KANYADAAN (कन्यादान ) POLICY 2021
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की पात्रता व दस्तावेज़
- .इस वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना की पात्रता लेने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
- व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
दस्तावेज़ के रूप मे निम्नलिखित चीज़े होनी आवश्यक हैं
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्थाई निवास पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
कैसे करे वरिष्ठ नागरिक पेंशन बीमा योजना आवेदन के लिए
ऑनलाइन आवेदन
वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना के लिए आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनो तरह से आवेदन कर सकते है.
आप कितना निवेश करते हो इसी के आधार पर आपको पेंशन मिलेगी, निवेश करने के पश्चात ही सीनियर सिटिज़न को तुरंत ही पेंशन मिलने लगेगी.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा.वहां आपको इस योजना के आवेदन से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी.
आप LIC की मोबाइल अप भी playstore से डाउनलोड कर सकते हैं. CLICK HERE
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :
1 आवेदन करने के लिए आपको नज़दीकी L.I.C.OFFICE जाना होगा.
2 आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा
3 फॉर्म से संबधित सारी जानकारी जैसे कि नाम, आधार नंबर ,मोबाइल नंबर, स्थाई पता इत्यादि भरनी होगी.
4 इसके बाद फॉर्म मे पुछे गये सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटॅच करे.
अंत में आपको ये फॉर्म L.I.C.OFFICE में जमा करवाना होगा और साथ में प्रमियम की राशि भी जमा करवानी होगी.
आशा है आपको वरिष्ठ नागरिक पेंशनबीमा योजना से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से मिल गयी है.फिर भी अगर कोई त्रुटि रह गयी हो हमारी जानकारी में तो आप L.I.C. के मोबाइल हेल्पनंबर 022 068 068 पर संपर्क कर सकते हो या फिर MOBILE APP का प्रयोग कर सकते हो.