Vishwakarma Shram Samman Yojana Benefits Yojana 2023, Apply Online, Registration,

                 Vishwakarma Sharm Samman 2023

Vishwakarma Sharm Samman स्कीम भारत सरकार दवारा रोज़गार के लिए च लाए गई है। इस योजना में परम्परागत कारीगरों के विकास और स्वरोजगार को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा.

और इसके साथ ही स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए न्यूनतम 10000 और अधिकतम ₹1000000 तक की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

गर जैसे की बढ़ाई, दरजी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पीयों के आजीविका साधनों के नवीनीकरण करने के लिए यह एक नई पहल है राज्य के इन सभी पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित दिया जाएगा।

Vishwakarma Sharm Samman

 HIGHLIGHTS  of  Vishwakarma Sharm Samman.

योजना का नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
राज्य का नाम Uttar Pradesh
Launched By CM Yogi Adityanath
आधिकारिक वेबसाईट diupmsme.upsdc.gov.in
Beneficiary कुशल कामगार
उद्देश्य कामगारों को मशीनरी ओर ट्रेनिंग प्रदान करना
आवेदन मोड ऑनलाइन
योजना का स्टेटस अभी चालू है
पंजीकरण साल 2023
Helpline Number +91(512) 2218401, 2234956
Email dikanpur@nic.in , dikanpur@gmail.com

 Vishwakarma Sharm Samman Scheme Required Documents.

1 आधार कार्ड की फोटो कॉपी

2 पैन कार्ड की फोटो कॉपी

3 मूल निवास प्रमाण पत्र

4 जाति प्रमाण पत्र

5 फोन नंबर

6 ईमेल आईडी

7 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

इस योजना सम्मान योजना के लिए पात्रता.

1 परिवार का केवल एक सदस्य ही योजना हेतु पात्र होगा.

2 आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए .

3 आवेदक उत्वर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए .

4 आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर आदि .

5 नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए .

6  योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा ।

7  योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यक          नहीं  है.

Yojana Sharm Samman Yojana Benefits.

1इस स्कीम के अंतर्गत श्रम मजदूरों को ट्रेनिंग तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर लघु या मध्यम उद्यम विभाग द्वारा दिया जायेगा।

2 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के के तहत सभी योग्य कारीगरों को 6 दिन की ट्रेनिंग मुहैया कराई.

3 इस योजना में प्रमुख विश्वकर्मा समुदाय मैं आने वाली 140 जातियों को आवेदन करने की पात्रता रखी गई है।

4 इसके साथ ही आवेदन करने के लिए बताए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों का उपलब्ध होना आवश्यक है।

5  योजना में आवेदन की पात्रता हेतु भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration.

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इस वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर क्लिक करो। इसके बाद लोग इन करो। जिसकी मद द से आप इसमने यूजर नाम और पासवर्ड बनओगे।

Vishwakarma Sharm Samman

 

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है:
  • Vishwakarma Sharm Samman

बाद में यूजर नाम और पासवर्ड बनाने के बाद इसकी मदद से आप इस

form को फइलल कर सकते हो . जिसकी म दद से आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हो।

अंत में आपको बतना चाहुगा होगा की मेरे दवारा दी हाउ जानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक हो गई।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *